तीज-त्योहार हो या कोई फंक्शन, हम सभी को तैयार होना बेहद पसंद होता है। इसके लिए हम अक्सर अपने लुक को कई तरह से स्टाइल करते हैं। बात अगर ट्रेडिशनल लुक की बात करें तो सूट-साड़ी के साथ में हम इयररिंग्स पहनना पसंद करते हैं।
फैशन के बदलते दौर में कुछ डिजाइंस आज भी एवरग्रीन पहनने पसंद किए जाते हैं। इसी तरह से सुई-धागा के डिजाइन हमेशा पसंद किए जाते हैं। तो आइए देखते हैं सुई-धागा इयररिंग्स की कुछ खूबसूरत गोल्ड डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन गोल्ड इयररिंग्स को स्टाइलिश बनाने के कुछ आसान टिप्स-
फ्लोरल डिजाइन सुई-धागा इयररिंग्स
फूल-पत्ती डिजाइन लगभग हर तरह के कपड़ों के साथ में मैच कर जाता है। इसमें आपको कई कलरफुल ऑप्शन भी देखने को मिल जाएंगे। बात अगर डिजाइन की करें तो इसमें आपको लोटस डिजाइन में सबसे ज्यादा वेरायटी देखने को मिल जाएगी। इसमें आप स्टाइलिश लुक पाने के लिए चेन की लेंथ को ज्यादा लॉन्ग कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइन लगभग हर तरह के फेस शेप पर आसानी से जचते हैं।
स्टोन डिजाइन सुई-धागा इयररिंग्स
स्टोन वर्क देखने में बेहद फैंसी लुक देने में मदद करता है। इसमें आपको बारीक से लेकर मीडियम डिजाइन के स्टोन इयररिंग्स के कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। गोल्डन के साथ में इस तरह की खूबसूरत इयररिंग्स में आप ट्रांसपेरेंट स्टोन वाले ही सुई-धागा को चुनें। इस तरह की खूबसूरत इयररिंग्स आप साड़ी से लेकर सूट लुक के साथ में पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Jhumka Designs: हर सूट-साड़ी के साथ पहनें जा सकते हैं झुमकी की ये नए डिजाइंस, आप दिखेंगी अप्सरा सी प्यारी
पर्ल डिजाइन सुई-धागा इयररिंग्स
पर्ल डिजाइन एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहते हैं। इसमें आपको मीडियम मोती शेप से लेकर बड़े शेप के पर्ल के काफी सुई-धागा डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। बड़े मोती वाले इयररिंग्स खासकर चबी या गोल फेस शेप पर खूबसूरत लगता है। वहीं छोटे या मीडियम साइज के पर्ल हर तरह के फेस पर खूबसूरत नजर आता है। पर्ल इयररिंग्स ज्यादातर पेस्टल आउटफिट के साथ में बेस्ट लगता है।
अगर आपको ये झुमकी की ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: ogaan, unniyarcha,Rushabh jewels
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों