सलवार-सूट को लगभग हर ओकेजन पर पहनना पसंद किया जाता है। बदलते दौर में आजकल आपको सूट के रेडीमेड से लेकर फैब्रिक तक में कई तरीक के डिजाइन और पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन इसे बॉडी टाइप को ध्यान में रखकर ही स्टाइल किया जाने से आपका लुक सबसे खूबसूरत नजर आ सकता है।
लेटेस्ट डिजाइन की बात करें तो आजकल कलीदार सलवार-सूट को काफी पसंद किया जा रहा है। रो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कलीदार सलवार-सूट के कुछ खास डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स-
वेलवेट डिजाइन कलीदार सूट
सर्दी के मौसम में स्टाइलिश दिखने और ठंड से बचे रहने के लिए इस तरह के वेलवेट डिजाइन वाले सलवार-सूट बेस्ट रहते हैं। इस तरह के लुक को आप प्लेन फैब्रिक लेकर गोटा-पट्टी लेस लगवाकर आकर्षक लुक दे सकती हैं।MAYA Pret-a-Porter द्वारा इस खूबसूरत सूट को डिजाइन किया गया है।
HZ Tip:इस तरह के लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस
फ्लोर लेंथ कलीदार सूट
कली वाले इस फ्लोर लेंथ सूट को आप किसी भी ओकेजन के लिए पहन सकती हैं। रेड कलर के सूट को डिजाइनर ब्रांड इम्प्रैशन वियर द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके के मिलते-जुलते सूट आपको रेडीमेड लगभग 4,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
HZ Tip:इस तरह के सूट के साथ आपग्रीन कलर की ज्वेलरीको चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें:Pakistani Salwar Suit: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर के सलवार-सूट लुक हैं कातिलाना, देखें डिजाइंस और करें अपने लिए स्टाइल
फ्लोरल डिजाइन कलीदार सूट
खूब साड़ी कलियों वाले इस सूट को आप फैब्रिक लेकर भी बनवा सकते हैं। रोहित बलाना द्वारा इस खूबसूरत फ्लोरल डिजाइन सूट को डिजाइन किया गया है। इस तरीके के फ्लोर लेंथ अनारकली सूट के साथ आप दुपट्टे के लिए प्लेन लेकिन लेंथ में लम्बे दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं।
HZ Tip:इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए बनहेयर स्टाइलचुनें और गजरे से बालों को आकर्षक लुक दें।
अगर आपको कलीदार सलवार-सूट के ये लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों