कटरीना को कलीरे गर्ल ने किया कॉपी, दुल्हन के लिबास में बाइक पर दिखीं अदिति शर्मा

कलीरे गर्ल अदिति शर्मा को देखकर हर कोई उन्हें बॉलीवुड हिरोइन कटरीना कैफ से कम्पेयर कर रहा है। हाथों में कलीरे पहनकर दुल्हन के लिबास में सजी अदिति यानि सीरियल कलीरे की मीरा की बाइक वाली एंट्री के इस लुक में और क्या है खास आइए देखते हैं।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-04-13, 13:00 IST
Kaleerein aditi sharma bike bridal katrina kaif article

टीवी सीरियल कलीरे के लीड एक्ट्रेस का ये लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। लेकिन इस तरह से कलीरे गर्ल अदिति शर्मा को देखकर हर कोई उन्हें बॉलीवुड हिरोइन कटरीना कैफ से कम्पेयर कर रहा है। कटरीना कैफ ने फिल्म बार बार देखों में इस तरह का लुक कैरी किया था जिससे इन्सपायर होकर टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा ने इस लुक को कॉपी किया।

सीरियल कलीरें में अदिति शर्मा की शादी हो रही है। मीरा के नाम की लड़की का रोल प्ले कर रही अदिति टीवी सीरियल में हैप्पी गो लक्की टाइप की मॉर्डन लड़की के रोल में हैं। मीरा एक ऐसी लड़की है जो अपनी तरह से जीने में विश्वास रखती है और समाज के बनाए नियमों को उतना ही मानती है जितनी जरुरत हो।

अपनी शादी पर हाथों में कलीरे पहनकर दुल्हन के लिबास में सजी मीरा बाइक चलाकर अपनी शादी के मंडप पर एंट्री ले रही है।

मीरा के लहंगे में क्या है खास

Kaleerein aditi sharma bridal katrina kaif inside

Image Courtesy:officialaditisharma

गोल्डन और रेड कलर के लहंगे में मीरा (अदिती शर्मा) का ये लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। पंजाबी दुल्हन का ये लिबास कटरीना कैफ के लुक से इन्सपायर है। हाथों में कलीरे उसी डिज़ाइन के पहने गए हैं जैसे कि ट्रेडिशनल पंजाबी शादी में दुल्हन को पहनाए जाते हैं।

Read more:डबल दुपट्टे का है ट्रेंड, अपनी आने वाली शादी में ब्राइड्स कर सकती हैं ये स्टाइल कैरी

Kaleerein aditi sharma bridal look

Image Courtesy: HerZindagi

नाक में बड़ी सी नथ और माथे पर छोटा सा मांग टीका अदिती पर काफी जच रहा है। अदिती ने लहंगे के साथ मैचिंग का दुपट्टा साड़ी स्टाइल में ओढ़ा है और दूसरे हल्के नेट के दुपट्टे को अदिती शर्मा ने सिर पर पहनकर इस दुल्हन लुक को कम्पलीट किया है।

गले में चोकर स्टाइल का मोतियों वाला नेकलेस और बड़ा लड़ी वाला रानी हार इस लुक और भी खूबसूरत बना रहा है।

ये तो सब जानते ही हैं कि मार्केट में टीवी की हीरोइन हों या फिर बॉलीवुड की हीरोइन जो पहनती हैं उसका नया ट्रेंड मार्केट में सेट हो जाता है।

वैसे फैंस टीवी और बॉलीवुड हीरोइन से इन्पायर होते हैं। लेकिन टीवी की एक्ट्रेस ज्यादातर बॉलीवुड की हीरोइन से इन्सपायर होती हैं। अदिती शर्मा भी कटरीना कैफ की बहुत बड़ी फैन हैं।

Read more:क्या Ideal बहू बनने के लिए मीरा करेगी अपनी पहचान से समझौता?

कटरीना कैफ की फैन हैं अदिति शर्मा

Kaleerein aditi sharma inside

Image Courtesy:officialaditisharma

पारिवारिक ड्रामा सीरियल कलीरे की हीरोइन मीरा ने भले ही सीरियल में कटरीना कैफ को कॉपी करने की कोशिश की हो। लहंगे के साथ काला चशमा पहनकर अपनी शादी में एंट्री की हो लेकिन वो सिर्फ छोटे पर्दे पर ही नहीं बल्कि असल में भी कटरीना कैफ की काफी बड़ी फैन हैं।

अदिती शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा- मैं कटरीना कैफ की बहुत बड़ी फैन हूं। असल ज़िंदगी में भी मैं कटरीना कैफ के लुक्स को फोलो करती हूं। इस शूट के दौरान मुझे काफी मज़ा आया उम्मीद करती हूं कि ऑडियन्स भी ये वैडिंग ड्रामा पसंद करेगी।

अगर आप अदिति शर्मा की फैन हैं या कटरीना कैफ को पसंद करती हैं तो आप भी इनकी तरह अपनी शादी पर इस तरह का लिबास पहनकर और इस स्टाइल को कैरी करके डिफ्रेंट और कूल दिख सकती हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP