Onam Festival 2024 Jhumka Designs: ओणम पर अपने आउटफिट के साथ स्टाइल ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले झुमके

अगर आप ओणम पर न्यू चाहती हैं तो आप अपने आउटफिट के साथ ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले झुमके स्टाइल कर सकती हैं और ये झुमके आप साड़ी, ड्रेस या सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

jhumka designs onam festival

ओणम का त्योहार आने वाला है और इस खास मौके पर महिलाएं बेस्ट आउटफिट पहनती हैं साथ ही ज्वेलरी भी स्टाइल करती हैं। ज्वेलरी आपके आउटफिट को कंप्लीट करने का काम करती है और ज्वेलरी में झुमके भी आते हैं। बाजार में आपको झुमके कई सारे डिजाइन में मिल जाएंगे जिन्हें आप अपने आउटफिट के साथ मैच करके वियर कर सकती हैं। लेकिन, अगर आप ओणम के मौके पर स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले झुमके अपने आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं। इस तरह के झुमके आपके आउटफिट के साथ वियर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। वहीं इस झुमके को स्टाइल करने के बाद आप खूबसूरत नजर आएंगी।

लक्ष्मी डिजाइन झुमके

lakshmi design earrings

ओणम पर अगर आप साड़ी पहन रही हैं तो आप इस तरह के लक्ष्मी डिज़ाइन वाले झुमके वियर कर सकती हैं। यह झुमके बेहद ही खूबसूरत लक्ष्मी डिज़ाइन में है औ ये गोल्ड में है। इस तरह क झुमके आपके आउटफिट के साथ वियर करने के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं और ये अपोप 200 से 300 रुपये में मिल जाएंगे।

मोर डिजाइन झुमके

peacock design earrings

न्यू लुक के लिए आप इस तरह के मोर डिजाइन वाले झुमके भी वियर कर सकती हैं। ये झुमके मोर डिजाइन में है और गोल्ड में जिन्हें आप साड़ी या सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के झुमके आपको 500 से 600 रुपये की कीमत में मिल जाएंगे।

फूल डिजाइन झुमके

flower design earrings

यह झुमके फ्लावर डिजाइन में है और इस तरह के झुमके आप ओणम पर स्टाइल कर सकती हैं। यह झुमके फ्लावर पैटर्न में है और इस तरह के झुमके बेहद ही खूबसूरत क्रिस्टल वर्क किया हुआ है। वहीं इस तरह के झुमके आपको 400 रुपये की कीमत में मिल जाएंगे ।

मीना कारी झुमके

meena kari earrings

इस तरह के झुमके आप आपने आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस झुमके में मीनाकारी वर्क किया है और इस तरह के झुमके को आप 500 रुपये की कीमत में ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही जगहों से ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Hartalika Teej 2024 Payal Designs: हरतालिका तीज के मौके पर पैरों की शोभा बढ़ाएंगी पायल की ये खूबसूरत डिजाइंस

अगर आपको झुमकी की ये नई डिजाइंस पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit:bindhani, lauradesigns, sudhifashionhub, southindiajewels

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP