herzindagi
jewellery designs new pic

Jewellery Designs: सिल्‍क साड़ी के साथ खूब जचेंगी ज्वेलरी की ये डिजाइंस

सिल्‍क साड़ी को और भी ज्यादा ग्रेसफुल बनाएंगी ज्वेलरी की ये डिजाइंस। आप भी लेख पढ़ें और जानें किस तरह की साड़ी के साथ आपको कैसी ज्‍वेलरी पहननी चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2023-11-09, 14:42 IST

वेस्‍टर्न कल्चर ने बेशक हमें अपने रंग में रंग लिया हो, मगर साड़ी का क्रेज हम महिलाओं में आज भी कम नहीं हुआ है। खासतौर पर किसी फेस्टिवल या विवाह आदि समारोह में हम साड़ी को ही फस्‍ट प्रिफरेंस देते हैं। बाजार में साड़ियों में भी एक से बढ़कर एक वैरायटी देखने को मिल जाती हैं , मगर सिल्‍क साड़ी जितना ग्रेसफुल लुक आपको और कोई भी साड़ी नहीं दे सकती। 

सिल्‍क साड़ी को और भी ज्यादा ग्रेसफुल बनाया जा सकता है, अगर आपने सही ज्‍वेलरी का चुनाव किया हो। अमूमन महिलाओं को ज्‍वेलरी के सेलेक्‍शन में समस्या आती है। सही ज्वेलरी का चुनाव आपकी खूबसूरत सिल्‍क साड़ी के लुक को संवार भी सकता है और गलत चुनाव इसे बिगाड़ भी सकता है। इसलिए आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि किसी तरह की सिल्‍क साड़ी के साथ आपको किसी तरह की ज्वेलरी का चुनाव करना चाहिए। 

इसे जरूर पढ़ें- गोल चेहरे वाली लड़कियों के लिए खास हैं ये पर्ल इयररिंग डिजाइंस, दिखेंगी आकर्षक

jewellery designs for saree

लॉन्‍ग हार नेकलेस सेट 

इस तस्‍वीर में बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को आप ब्‍लू कलर की खूबसूरत सिल्‍क साड़ी में देख रहे हैं। साड़ी के साथ माधुरी ने लॉन्‍ग हार पहना हुआ है। इस हार में ब्रॉड पेंडेंट है, जो सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना हुआ है। लॉन्‍ग हार का चलन आज से नहीं बल्कि बरसों से चला आ रहा है, मगर बीच में चोकर सेट के ट्रेंड में लॉन्‍ग हार का फैशन गुम सा हो गया था। 

एक बार फिर से लॉन्ग हार के फैशन का कम बैक हुआ है और सिल्‍क साड़ी के साथ इस तरह का ज्वेलरी सेट बहुत ही खूबसूरत लगता है और आपको एलिगेंट लुक देता है। अगर आपकी उम्र 50 से 60 वर्ष है तो आपको इस तरह का ज्‍वेलरी सेट अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए क्योंकि यह आपकी हर तरह की सिल्‍क साड़ी पर अच्‍छा लगेगा। 

इसे जरूर पढ़ें- हल्दी पर पहनना चाहती हैं आर्टिफिशियल फूलों से बनी ज्वेलरी, तो इसे बाजार से खरीदने की बजाय घर पर ऐसे करें तैयार

celebrity style jewellery designs

स्टेटमेंट ज्वेलरी 

स्टेटमेंट ज्वेलरी को आपने हमेशा वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ ही क्‍लब किया होगा। मगर फिल्‍म एक्‍ट्रेस काजोल की इस तस्‍वीर पर एक बार गौर फरमाएं। काजोल ने शिफॉन सिल्क साड़ी के साथ इसे क्‍लब किया है। 

इस तरह की साड़ी के साथ अगर आप भी स्टेटमेंट ज्वेलरी को क्‍लब कर रही हैं, तो आपको इस बात पर विशेष ध्‍यान देना होगा कि साड़ी का प्रिंट कैसा है। अगर आप भी काजोल की तरह पोलका डॉट्स या फिर टाइगर प्रिंट वाली साड़ी पहन रही हैं, तो उसके साथ आप स्टेटमेंट ज्‍वेलरी पहन सकती हैं। आप सॉलिड प्‍लेन साड़ी के साथ भी इस तरह की ज्‍वेलरी पहन सकती हैं। 

fashion jewellery designs

मोती सेट 

मोती एक ऐसा नवरत्‍न है, जिसका फैशन कभी पुराना नहीं होता है। इसे किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ आप कैरी कर सकती हैं। साड़ी के साथ तो मोती का हार और भी ज्‍यादा खूबसूरत लगता है। आपको बता दें कि मोती में रानी हार काफी प्रचलित है। आप चाहें तो इसके साथ चोकर हार भी कैरी कर सकती हैं।

बाजार में आपको एक नहीं बल्कि कई वैरायटी में मोती के ज्वेलरी सेट मिल जाएंगे। आप अपनी साड़ी के मैचिंग को ध्‍यान में रखकर रंगीन मोती वाले हार या फिर डायमंड के साथ मोती के सेट को चुन सकती हैं। आप किसी भी तरह की सिल्‍क साड़ी के साथ इस तरह के सेट को कैरी कर सकती हैं। 

new jewellery designs

गोल्ड झुमके 

आप सिल्क की साड़ी के साथ केवल गोल्ड के झुमके भी कैरी कर सकती हैं। झुमकों में आपको बाजार में ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। इसमें आपको मीना वर्क और मोती वर्क में भी झुमके मिल जाएंगे। आप अपनी साड़ी के साथ जो मैच करता है, वैसे झुमके कैरी कर सकती हैं। इतना ही नहीं, आप गोल्ड के झुमकों के साथ केवल पतली सी चेन और लॉकेट पहन कर अपना साड़ी लुक कंप्‍लीट कर सकती हैं। 

वैसे गोल्‍ड ही नहीं बल्कि आर्टीफीशियल ज्वेलरी में आपको जंक लुक वाले झुमके और चांदी के झुमके भी आपको मिल जाएंगे। यह आपको एथनिक और स्‍टाइलिश दोनों तरह का लुक देंगे। आप इन्‍हें किसी भी तरह की सिल्‍क साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। 

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।