herzindagi
pearl earring designs latest

Diwali 2023: गोल चेहरे वाली लड़कियों के लिए खास हैं ये पर्ल इयररिंग डिजाइंस, दिखेंगी आकर्षक

पर्ल इयररिंग के डिजाइंस किसी भी खास मौके के लिए स्टाइल किए जा सकते हैं। खासकर, पर्ल चांदबालियां अगर आप दीवाली के मौके पर पहनती हैं, तो आप बेहद आकर्षक दिखेंगी।
Editorial
Updated:- 2023-11-02, 16:14 IST

दीवाली के खास मौके पर एथनिक ड्रेस पहनना सभी लड़कियों को पसंद आता है। वैसे आजकल फेस्टिव सीजन में इंडो-वेस्टर्न भी काफी चलन में है। किसी भी आउटफिट में अगर आप खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो उसे स्टाइल करने के तरीके पर खास ध्यान देना चाहिए। खासकर, आउटफिट्स के साथ आप किस तरह की एक्सेसरीज कैरी कर रही हैं, इस पर भी गौर करें। आउटफिट और एक्सेसरीज दोनों को आपको अपनी बॉडी टाइप और लेटेस्ट स्टाइलिंग ट्रेंड्स के साथ पहनना चाहिए। वेस्टर्न और इंडियन दोनों ही स्टाइल में इयररिंग्स आपके लुक को परफेक्टली कॉम्पलिमेंट करते हैं। यहां हम आपके पर्ल इयररिंग्स के कुछ ऐसे डिजाइंस के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप दीवाली के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं।

पर्ल ड्रॉप इयररिंग्स

pearl drop earrings

ये इयररिंग्स आपके दीवाली लुक को परफेक्ट बना सकते हैं। पर्ल ड्रॉप इयररिंग्स को आप साड़ी या सूट किसी के भी साथ पहन सकती हैं। इससे मिलते जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में 100-200 रूपये में आसानी से मिल जाएंगे।

स्टाइल टिप- राउंड फेस वाली लड़कियों पर ये इयररिंग्स बहुत अच्छे लगेंगे। इनके साथ आप गले में पतली से चेन पहनें और बालों को लाल गुलाब लगाकर खुला छोड़ें। 

पर्ल चांदबाली इयररिंग्स

pearl chandbali

दीवाली पर आप पर्ल चांदबाली पहनकर अपने लुक को खास बना सकती हैं। इससे मिलती-जुलती चांदबालियां आपको मार्केट में 300-500 रूपये में आसानी से मिल जाएंगी। 

स्टाइल टिप- इस तरह के इयररिंग्स के साथ आप नेकपीस को अवॉइड करें। बालों में मेसी बन बनाकर गजरा लगाएं। वहीं, छोटी बिंदी और बोल्ड लिपस्टिक के साथ अपने लुक को पूरा करें।

यह भी पढ़ें- आपके एथनिक लुक को परफेक्ट बनाएंगी इयररिंग्स के ये खास डिजाइंस

पर्ल हूप इयररिंग्स

pearl hoops

पर्ल हूप इयररिंग्स आप इंडियन या इंडो-वेस्टर्न किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। इससे मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में 200-300 रूपये में आसानी से मिल जाएंगे।

स्टाइल टिप- दीवाली में सिंपल लुक के लिए ये इयररिंग्स पहनें। इसके साथ आप पर्ल चेन भी पहन सकती हैं। इसके साथ न्यूड लिपस्टिक, मिनिमल मेकअप और हाफ वेवी हेयरस्टाइल के साथ अपने लुक को पूरा करें।

यह भी पढ़ें- इस दिवाली स्टाइल करें श्वेता तिवारी के एथनिक आउटफिट्स, दिखेंगी स्टाइलिश

 

अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं, तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Myntra

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।