बॉयफ्रेंड को करना है इंप्रेस तो ट्राई करें जेनिफर विंगेट के ये आउटफिट्स

अगर आपको वैलेंटाइन डे पर खास दिखने के लिए कोई ड्रेस समझ नहीं आ रही है, तो इस लेख में बताए गए जेनिफर विंगेट के ट्रेंडी लुक्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।  

 
jennifer winget trendy outfits for valentines day in hindi

फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है क्योंकि इसी महीने की 14 तारीख को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। यह तो हम सभी को पता है कि यह दिन दो प्यार करने वालों का होता है फिर चाहे वो हसबैंड-वाइफ हो या गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड का। इसलिए हम सभी का सपना होता है वैलेंटाइन डे के दिन खूबसूरत दिखना ताकि हम अपने पार्टनर को इंप्रेस कर सके।

इसलिए हमारी कोशिश यही रहती है कि हम पूरे वैलेंटाइन वीक कुछ नया और डिफरेंट ही वियर करें। मगर हमारे समझ ही नहीं आता है कि हम ऐसा कौन-सा आउटफिट सेलेक्ट करें, जिसे पहनने के बाद हम स्टाइलिश और खूबसूरत भी लगें। हालांकि, मार्केट में कई तरह की वैरायटीज मौजूद हैं, लेकिन अगर आप ट्रेंडी आउटफिट्स की तलाश कर रही हैं,तो आप जेनिफर विंगेट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

कोट सूट

jennifer winget looks

सर्दियों में वैलेंटाइन डे के मौके पर आप कोट का 3 या फिर 2 पीस भी पहन सकती हैं। आप एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं उनकी पूरी ड्रेस एक ही कलर की है, जिसके साथ सिंपल चैन भी पहन रखी है, लेकिन आप इसके नीचे हाई नेक टॉप भी वियर कर सकती हैं। अगर आपकी स्किन का कलर थोड़ा डार्क है, तो आप ज्यादा लाइट ड्रेस का चुनाव न करें।

आप 3 पीस के साथ पोनीटेल बना सकती हैं। पोनीटेल से आपको क्लासी लुक मिलेगा। साथ ही, अपने हाथ में घड़ी या ब्रेसलेट जैसी एक्सेसरीज वियर कर सकती हैं। अगर आप चाहें तो कोट के साथ कोई दूसरा कॉम्बिनेशन भी लगा सकती हैं जैसे- रेड एंड ब्लैक, व्हाइट एंड पिंक।

इसे ज़रूर पढ़ें-वैलेंटाइन डे पर खूबसूरत दिखने के लिए ट्राई करें ये स्टाइलिश आउटफिट्स

जैकेट विद शॉर्ट ड्रेस

jennifer winget trendy Dress

अगर आपके पास एक ऐसा ब्लैक जैकेट है, जो बिलकुल सिंपल और प्लेन है। तो आप इसे शॉर्ट ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा। जैकेट और शॉर्ट ड्रेस के साथ आप चोकर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि जैकेट, चोकर और टॉप पहनने से आपको एकदम परफेक्ट लुक मिलेगा।

इसके अलावा, आप सिंपल टॉप पर कलरफुल जैकेट भी पहन सकती हैं। बेहतर होगा कि आप इस लुक के साथ डार्क मेकअप करें यकीनन आपका बॉयफ्रेंड इंप्रेस हो जाएगा।

वुलन टॉप विद पैंट

आप वैलेंटाइन डे पर स्टाइलिश दिखने के लिए पैंट के साथ शॉर्ट वुलन टॉप भी पहन सकती हैं। साथ ही, इसके साथ आप बूट्स को भी वियर कर सकती हैं क्योंकि आजकल शॉर्ट टॉप पर भी बूट्स कैरी किए जाने लगे हैं।

आप बूट्स को अपनी टॉप के डिजाइन के हिसाब से खरीद सकती हैं। अगर आप सिंपल टॉप पहन रही हैं, तो आप सिंपल शूज ही वियर करें। इस लुक के साथ बालों को ओपन करें, लेकिन आगे के हिस्से पर पफ या फ्रेंच स्टाइल दिया जा सकता है।

वेस्टर्न लुक

अगर आपको ठंड ज्यादा लगती है या आप कोई ड्रेस नहीं पहनना चाहती, तो बेहतर होगा कि आप जींस-टॉप के साथ कोट को कैरी करें। आप हील्स की बजाय बूट्स भी पहन सकती हैं। बूट्स के साथ आपको डिफरेंट लुक मिलेगा और आपको सर्दी भी नहीं लगेगी।

इसे ज़रूर पढ़ें-वैलेंटाइन डे के लिए बेहद खास है रेड ड्रेसेस, देखें डिजाइंस और करें स्टाइल

हालांकि, बूट्स कई तरह के होते हैं और वह आपको बाजार में आसानी से मिल भी जाएंगे। इसे आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकती हैं। इसके साथ आप स्टॉल और हाई पोनीटेल बना सकती हैं। साथ ही, अगर आप पार्टी में जा रही हैं, तो लॉन्ग कोट से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Instagram)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP