वेडिंग सीजन चल रहा है। इस वेडिंग सीजन अगर आपकी दोस्त की शादी है और आप अपने लिए आउटफिट्स तलाश रही हैं तो आज हम आपको जाह्नवी कपूर की वेडिंग स्टाइल गाइड से कुछ ऐसे फैशन टिप्स देंगे, जिनकी मदद से आप अपनी दोस्त की शादी में दिखेंगी सबसे अलग और खूबसूरत।
बैचलर पार्टी
आजकल शादी से पहले बैचलर पार्टी मनाने का फैशन चला है। सेलिब्रिटीज वेडिंग से लेकर आम शादियों में भी अब शादी से ब्राइड और ग्रूम पहले बैचलर पार्टी करते हैं। अगर आपकी फ्रेंड की बैचलर पार्टी है और आपको उस पार्टी में सबसे अलग दिखना है तो आप जह्नवी कपूर के इस हॉट ब्लैक लुक को कॉपी कर सकती हैं। हाल ही में हुए लैक्मे फैशन वीक में जाह्नवी कपूर ने फैशन डिजाइनर राघवेंद्र राठौड़ के लिए रैम्प वॉक की थी। इस दौरान उन्होंने ब्लैक फ्रिल स्कर्ट के साथ ब्लाउज टॉप पहना था और उपर से ब्लैक हॉफ कॉलर नेक ब्लैक कोट को कल्ब किया था इस लुक में वह बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट लग रही थीं। आप चाहें तो जाह्नवी कपूर के इस लुक को ट्राय कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़े: Janhvi and Arjun Kapoor To Feature On Television For The First Time Ever With This Show
मेहंदी पार्टी
दोस्त की मेहंदी पार्टी का क्रेज तो सभी को हाता है। इस फंक्शन में नाच गाना और सजना संवरना हर लड़की को पसंद होता है। वैसे तो मेहंदी पार्टी में लहंगा, इंडो-वेस्टर्न ड्रेस भी पहनी जा सकती है। मगर, साड़ी की बात ही कुछ और होती है। आप जह्नवी कपूर की तरह हरे रंगी बांधनी साड़ी अपनी दोस्त की मेहंदी पार्टी में पहन सकती हैं। जह्नवी ने फैशनडिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई यह साड़ी उदयपुर में फोटोशूट के दौरान पहनी थी। इसके साथ जाह्नवी कपूर ने जो डिजाइनर चोकर पहना है वह उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है। आप भी जाह्नवी के इस लुक ट्राय कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़े: जाह्नवी कपूर बालों में लगाती हैं अपनी मां के हाथों से बना स्पेशल होममेड हेयर ऑयल
हल्दी पार्टी
अमूमन लोग हल्दी पार्टी में पीले रंग के कपड़े पहनते हैं। वैसे यह रंग काफी शुभ भी माना जाता है और इस रंग में अलग ही निखार भी आ जाता है। अगर आपको अपनी दोस्त की हल्दी पार्टी में ग्लैमरस दिखना है तो आप जाह्नवी कपूर के यलो साड़ी लुक को फॉलो कर सकती हैं। दीपिका पादुकोण की रिसेप्शन पार्टी में जाह्नवी ने फैशनडिजाइनर अबूजानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन की हुई यलो साड़ी पहनी थी। यह साड़ी बेहद सिंपल थी और इसके ब्लाउज में सीक्वेंस वर्क किया गया है। आप साड़ी को जाह्नवी कपूर की तरह ही ड्रैप कर सकती हैं। जाह्नवी ने इस आउटफिट के साथ मांगटीका लगाया है, जो उन्हें बेहद एथनिक लुक दे रहा है।
संगीत पार्टी
अपनी दोस्त की संगीत पार्टी में आपको डांस करना है तो जाहिर आपको थोड़ा आरामदायक आउटफिट पहनना होगा जिसमें आप आसानी से हिलडुल सकें। इसके लिए बेस्ट है कि आप जाह्नवी कपूर की तरह फ्लेर लेंथ अनारकली सूट पहनें। यह आपको एथनिक और ब्यूटिफुल लुक देगा। एक फंक्शन के दौरान जाह्नवी ने फैशन डिजाइनर अबूजानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया हुआ यह अनारकली सूट पहना था। इस सूट में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। आप भी जाह्नवी के इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।
वेडिंग पार्टी
शादी का दिन सबसे खास होता है। फिर शादी दोस्त की हो तो यह और भी खास हो जाती है। इस दिन दुल्हन की तक्कर का लगना चाहती हैं तो आपको जाह्नवी कपूर के इस स्टाइल को जरूर कॉपी करना चाहिए। एक बॉलीवुड वेडिंग के दौरान जाह्नवी कपूर ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ गोल्डन लहंगा पहना था। आजकल गोल्डन लहंगा ट्रेंड में है। आप चाहें तो अपने लिए एक गोल्डन लहंगा डिजाइन करवा सकती हैं। जाह्नवी ने गोल्डन लहंगे के साथ रेड दुपट्टा क्लब किया है। आप भी ऐसा कर सकती हैं और जाह्नवी कपूर की तरह ब्यूटिफुल दिख सकती हैं।
दोस्त की वेडिंग में ब्राइड्समेड अगर जाह्नवी कपूर की स्टाइल गाइड फॉलो करती हैं तो वह स्टाइलिश और चार्मिंग लुक पा सकती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों