कुछ दिन पहले जैकलीन फर्नांडिस के एक म्यूजिक वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था। बॉलीवुड सिंगर बादशाह के गाने 'गेंदा फूल' पर जैकलीन का डांस और साड़ी पहनने का ग्लैमरस अंदाज सभी को बहुत पसंद आया। खासतौर पर युवा महिलाओं के बीच जैकलीन के साड़ी लुक्स काफी पॉपुलर हो गए हैं। इस पूरे म्यूजिक एल्बम में जैकलीन ने बहुत ही स्टाइलिश अंदाज में साड़ी पहनी हैं। वैसे ऑन स्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफ स्क्रीन भी जैकलीन को कई बार साड़ी लुक में देखा जा चुका है। अगर आपको भी जैकलीन की तरह साड़ी में ग्लैमरस दिखना है तो आप उनके ये 3 साड़ी लुक्स को जरूर देखें।
साड़ी के ड्रेपिंग स्टाइल के साथ ही जैकलीन ने कमाल के डिजाइनर ब्लाउज भी पहने हैं। एक स्टाइलिश ब्लाउज को क्लब करके आप अपने साड़ी लुक को कैसे ग्लैमरस टच दे सकती हैं, यह आप जैकलीन के इन 3 साड़ी लुक्स से सीख सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: जैकलीन फर्नांडीज की तरह आप भी ट्राई कर सकती हैं यह हेयस्टाइल्स
बेज कलर साड़ी विद स्टाइलिश ब्लाउज
इस तस्वीर में जैकलीन ने फेमस फैशन डिजाइनर 'Tarun Tahiliani' की डिजाइन की हुई खूबसूरत बेज कलर की साड़ी पहनी हुई है। यह साड़ी जैकलीन ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के पोस्ट-वेडिंग फंक्शन में पहनी थी। जैकलीन का यह साड़ी लुक कमाल का है। उनकी साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर एम्ब्रॉयडरी की गई है। इस साड़ी को जैकलीन ने बेहद स्टाइलिश नेट फैब्रिक ब्लाउज के साथ पेयरअप किया है। जैकलीन के ब्लाउज की नेकलाइन बहुत ही डिफ्रेंट है। ब्लाउज में चाइनीज कॉलर है, जिसकी गोलाई पर खूबसूरत सिल्वर एम्ब्रॉयडरी की गई है। जैकलीन ने अपने इस साड़ी लुक के साथ ज्वेलरी नहीं पहनी है। वैसे देखा जाए तो इतने सुंदर नेकलाइन एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज के साथ जैकलीन को ज्वेलरी पहनने की जरूरत भी नहीं है। अगर आप जैकलीन का यह स्टाइल कॉपी करना चाहती है तो आपके लिए भी यह स्टाइलिंग टिप बेहद काम की है। हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज के साथ मिनिमम ज्वेलरी कैरी करने से आपका लुक ज्यादा उभर कर आएगा।
इसे जरूर पढ़ें: Celeb Hair Care Tips: जैकलीन फर्नांडिस की ये 3 टिप्स बालों को बनाएंगी मजबूत और चमकदार
साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज
ब्रालेट ब्लाउज इस वक्त काफी ट्रेंड में है। इस तरह के ब्लाउज में कई तरह के डिजाइंस और स्टाइल्स आपको देखने का मिल जाएंगे। इस तस्वीर में जैकलीन ने भी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई साड़ी के साथ स्ट्रेपलेस ब्रालेट ब्लाउज पहना है। जैकलीन ने इस साड़ी लुक को बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की शादी के लिए चुना था। आइवरी कलर की एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी में जैकलीन काफी खूबसूरत लग रही थीं। साड़ी के साथ जैकलीन का स्ट्रेपलेस ब्रालेट ब्लाउज पेयरअप करने का अंदाज भी अलग है। उन्होंने साड़ी को फॉल पल्लू स्टाइल (देखें ऑफ शोल्डर पल्लू स्टाइल) में ड्रेप किया है और पल्ले को बैक से दूसरे कंधे पर डाला है। इस साड़ी लुक में जैकलीन बहुत ही ग्लैमरस नजर आ रही हैं।
जैकलीन की तरह आप भी अगर किसी साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। सबसे पहली बात है कि आप खुद को इस तरह के ब्लाउज में कम्फर्टेबल महसूस कर रही हैं या नहीं। दूसरा ब्रालेट ब्लाउज को जबतक आप फ्लॉन्ट नहीं करती हैं तबतक उसे पहनने का कोई मतलब ही नहीं है। ब्रालेट ब्लाउज में भी कई तरह के डिजाइंस आपको देखने को मिल जाएंगे। आप अपने कम्फर्ट के हिसाब से उन्हें चुन सकती हैं। आप इसे डिफ्रेंट तरह से फ्लॉन्ट कर सकती हैं। जैकलीन की तरह हैवी साड़ी नहीं पहन रही हैं तो आप सिंपल शिफॉन, ऑर्गेंजा या फिर नेट फैब्रिक की साड़ी के साथ भी ब्रालेट ब्लाउज क्लब कर सकती हैं। आप हैवी नेकपीस की मदद से ही भी ब्रालेट ब्लाउज(देखें डीप नेक ब्लाउज डिजाइंस) को हाइलाइट कर सकती हैं। हालांकि, जैकलीन ने अपने साड़ी लुक के साथ कोई भी नेकपीस नहीं कैरी किया है मगर, आप चाहें तो ऐसा कर सकती हैं।
सीक्वेंस वर्क साड़ी
सीक्वेंस वर्क इस वक्त हॉट ट्रेंड बन चुका है। खासतौर पर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी की एक अच्छी रेंज पेश की है। कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी में देखा जा चुका है। जैकलीन ने भी इस तस्वीर में पीले रंग की सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी पहनी है। इस साड़ी के साथ जैकलीन ने सिल्वर सीक्वेंस वर्क वाला ब्रालेट ब्लाउज पहना है। जैकलीन ने इस साड़ी के पल्लू को फ्रंट स्टाइल में लिया है। अगर आप भी पल्लू को फ्रंट में लेकर पहनना चाहती हैं तो जैकलीन के इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। जैकलीन का यह साड़ी लुक काफी बोल्ड नजर आ रहा है। आप अगर चाहें तो इस लुक को खूबसूरत एक्सेसरीज के साथ थोड़ा सा कस्टमाइज भी कर सकती हैं।
जैकलीन के ये 3 साड़ी लुक्स आपको कैसे लगे हमें जरूर बताइएगा। साथ ही फैशन से जुड़ी और भी टिप्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें HerZindagi से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों