herzindagi
off shoulder saree bollywood actress main

सोनम कपूर से लेकर मीरा राजपूत तक बॉलीवुड की स्टाइलिश गर्ल्स से सीखें कैसे ऑफ शोल्डर के साथ ओढ़ें साड़ी का पल्ला

हर लड़की साड़ी को अलग तरह से स्टाइल करके सबसे ग्लैमरस दिखना चाहती हैं। इसलिए बीटाउन की हिरोइन्स से सीखिए कि ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ के साथ साड़ी का पल्ला कैसे ओढ़ें
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-04-27, 17:21 IST

साड़ी पहनने के रिवाज़ यूं तो पुराना नहीं है लेकिन समय बदलने के साथ इसे पहनने के तरीके जरुर नए और पुराने हो जाते हैं। इन दिन ऑफ शोल्डर के साथ साड़ी का पल्लू स्टाइलिश तरह से कैरी करने का नया ट्रेंड शुरु हो चुका है। सोनम कपूर से लेकर मीरा राजपूत तक बीटाउन की सभी ब्यूटीज़ इस स्टाइल को कैरी कर चुकी हैं। खासकर मसाबा की डेनिम साड़ी से लेकर रिमज़िम डडू के निओ एथनिक लुक्स भी इसी तरह से स्टाइल किए गये हैं। 

बॉलीवुड की ऐसी कोई भी हिरोइन नहीं होगी जो साड़ी ना पहनती हो। माधुरी दीक्षित से लेकर सोनम कपूर, शिल्पा शेट्टी, आलिया भट्ट तक हर होरोइन साड़ी पहनना ना सिर्फ पसंद करती हैं बल्कि वो साड़ी को हर बार नए तरह से स्टाइल करके अपने फैंस को नए ट्रेंड्स से अपडेट भी करती हैं। फैशन डिज़ाइनर तरुण तहलानी से लेकर शिवन और नरेश की बेल्ट लुक वाली साड़ी भी काफी पॉपुलर हो चुकी हैं। 

अगर आप ट्रेडिशनल लुक के साथ ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो ऑफ शोल्डर साड़ी से बेस्ट आपके लिए भला और क्या हो सकता है। 

काजल अग्रवाल ने पहनी फैशन डिज़ाइनर अबू जानी संदीप खोसला की साड़ी 

kajal aagarwal off shoulder saree bollywood actress

साउथ की फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड में भी बड़ी फिल्में कर रही काजल अग्रवाल तो ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि कई इवेंट्स पर भी साड़ी पहनना पसंद करती हैं। काजल अग्रवाल की ये साड़ी उनके फैंस को बहुत पसंद आ रही है। ये साड़ी फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने डिज़ाइन की है। रफ्फल साड़ी के साथ काजल अग्रवाल ने ऑफ शोल्डर डिज़ाइनर ब्लाउज़ पहनता है और इसके पल्ले को उन्होने बड़े ही स्टाइल के साथ अपने बाजू पर सेट किया है। रफ्फल पल्लू साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर कलर की कारीगरी की गई है।  

मीरा राजपूत ने पहनी फैशन डिज़ाइनर शांतनु निखिल की साड़ी

meera rajpot off shoulder saree bollywood actress

जब पति बॉलीवुड हीरो हो और उसके लुक्स फैंस कॉपी करते हैं तो ऐसे में उनकी पत्नी के लिए भी जरुरी हो जाता है कि वो अपने पति की तरह ही फैशनेबल दिखें। शाहिद कपूर की पत्नी बॉलीवुड की स्टार तो नहीं हैं लेकिन अपने पति के साथ कई अवार्ड नाइट और बॉलीवुड के इवेंट्स पर नज़र आती हैं ऐसे में उनके लुक्स पर भी मीडिया और शाहिद के फैंस की नज़र रहती है। कुछ समय पहले एक अवार्ड इवेंट पर मीरा राजपूत फैशन डिज़ाइनर शांतनु निखिल की ये डिज़ाइनर साड़ी पहनकर गई थी ऑफ शोल्डर स्वीटहार्ट नेक लाइट के इस ब्लाउज़ के साथ मीरा ने बहुत ही स्टाइलिश तरीक से साड़ी का पल्लू कैरी किया था। साड़ी के नीचे से उनकी ये लेगिंग इस इंडियन साड़ी को मॉर्डन ड्रेस का लुक दे रही थी। साड़ी के स्टाइल का नया ट्वीस्ट आप भी कैरी कर सकती हैं। 

शिल्पा शेट्टी ने पहनी फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की साड़ी 

shilpa shetty off shoulder saree bollywood actress

ये तो सब जानते हैं कि शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की उन हिरोइन्स में से हैं जो साड़ी के पल्लू को डिफ्रेंट तरह से कैरी करने में सबसे ज्यादा पॉपुलर रहती हैं। साड़ी को ट्रेडिशनल तरीके से पहनना हो या फिर साड़ी में ग्लैमरस दिखना हो शिल्पा को ये सारे सीक्रेट्स बता है। शिल्पा शेट्टी के फैंस ना सिर्फ उनके साड़ी पहनने के तरीके को कॉपी करना चाहती हैं बल्कि वो उनके ब्लाउज़ के डिज़ाइन को भी झट से कॉपी कर लेती हैं। मनीष मल्होत्रा की इस डिज़ाइनर साड़ी को शिल्पा शेट्टी ने पहनकर स्टाइलिश पोज़ दिया।  उनका ये लुक किसी भी कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट है। 

सोनम कपूर ने पहनी फैशन डिज़ाइनर अबू जानी संदीप खोसला की साड़ी 

sonam kapoor off shoulder saree bollywood actress

फिल्म वीरे दी वैडिंग के ट्रेलर लॉन्च पर सोनम कपूर ऑफ शोल्डर डिज़ाइनर आउटफिट में दिखी थी। सोनम को हम ऑफ शोल्डर लुक में कई बार रेड कार्पेट पर खूबसूरत गाउन में भी स्पोट कर चुके हैं। सोनम ने कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ के साथ बहुत ही स्टाइलिश तरीके लिए साड़ी का पल्लू लिया है। इंडियन लुक को ग्लैमरस तरीके से इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर शोकेज़ करने के लिए सोनम कपूर ने फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की डिज़ाइनर साड़ी पहनी थी। 

लारा दत्ता ने पहनी फैशन डिज़ाइनर शिवन और नरेश की साड़ी

lara dutta off shoulder saree bollywood actress

अगर आप समुद्र के किनारे पर कैसा फैशन करें इस बारे में सोच रही हैं तो आप फैशन डिज़ाइनर शिवन और नरेश के डिज़ाइनर आउटफिट जरुर ट्राय करें। ब्यूटी क्वीन लारा दत्ता जिस खूबसूरत ऑफ शोल्डर साड़ी में दिख रही हैं इसे भी इन्ही डिज़ाइनर्स ने बनाया है। अगर आप परफेक्ट बॉडी शेप में हैं और आपके भी लारा दत्ता की तरह कॉलर बोन्स हैं तो ये साड़ी आपके लिए भी परफेक्ट है। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।