साड़ी पहनने के रिवाज़ यूं तो पुराना नहीं है लेकिन समय बदलने के साथ इसे पहनने के तरीके जरुर नए और पुराने हो जाते हैं। इन दिन ऑफ शोल्डर के साथ साड़ी का पल्लू स्टाइलिश तरह से कैरी करने का नया ट्रेंड शुरु हो चुका है। सोनम कपूर से लेकर मीरा राजपूत तक बीटाउन की सभी ब्यूटीज़ इस स्टाइल को कैरी कर चुकी हैं। खासकर मसाबा की डेनिम साड़ी से लेकर रिमज़िम डडू के निओ एथनिक लुक्स भी इसी तरह से स्टाइल किए गये हैं।
बॉलीवुड की ऐसी कोई भी हिरोइन नहीं होगी जो साड़ी ना पहनती हो। माधुरी दीक्षित से लेकर सोनम कपूर, शिल्पा शेट्टी, आलिया भट्ट तक हर होरोइन साड़ी पहनना ना सिर्फ पसंद करती हैं बल्कि वो साड़ी को हर बार नए तरह से स्टाइल करके अपने फैंस को नए ट्रेंड्स से अपडेट भी करती हैं। फैशन डिज़ाइनर तरुण तहलानी से लेकर शिवन और नरेश की बेल्ट लुक वाली साड़ी भी काफी पॉपुलर हो चुकी हैं।
अगर आप ट्रेडिशनल लुक के साथ ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो ऑफ शोल्डर साड़ी से बेस्ट आपके लिए भला और क्या हो सकता है।
काजल अग्रवाल ने पहनी फैशन डिज़ाइनर अबू जानी संदीप खोसला की साड़ी
साउथ की फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड में भी बड़ी फिल्में कर रही काजल अग्रवाल तो ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि कई इवेंट्स पर भी साड़ी पहनना पसंद करती हैं। काजल अग्रवाल की ये साड़ी उनके फैंस को बहुत पसंद आ रही है। ये साड़ी फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने डिज़ाइन की है। रफ्फल साड़ी के साथ काजल अग्रवाल ने ऑफ शोल्डर डिज़ाइनर ब्लाउज़ पहनता है और इसके पल्ले को उन्होने बड़े ही स्टाइल के साथ अपने बाजू पर सेट किया है। रफ्फल पल्लू साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर कलर की कारीगरी की गई है।
मीरा राजपूत ने पहनी फैशन डिज़ाइनर शांतनु निखिल की साड़ी
जब पति बॉलीवुड हीरो हो और उसके लुक्स फैंस कॉपी करते हैं तो ऐसे में उनकी पत्नी के लिए भी जरुरी हो जाता है कि वो अपने पति की तरह ही फैशनेबल दिखें। शाहिद कपूर की पत्नी बॉलीवुड की स्टार तो नहीं हैं लेकिन अपने पति के साथ कई अवार्ड नाइट और बॉलीवुड के इवेंट्स पर नज़र आती हैं ऐसे में उनके लुक्स पर भी मीडिया और शाहिद के फैंस की नज़र रहती है। कुछ समय पहले एक अवार्ड इवेंट पर मीरा राजपूत फैशन डिज़ाइनर शांतनु निखिल की ये डिज़ाइनर साड़ी पहनकर गई थी ऑफ शोल्डर स्वीटहार्ट नेक लाइट के इस ब्लाउज़ के साथ मीरा ने बहुत ही स्टाइलिश तरीक से साड़ी का पल्लू कैरी किया था। साड़ी के नीचे से उनकी ये लेगिंग इस इंडियन साड़ी को मॉर्डन ड्रेस का लुक दे रही थी। साड़ी के स्टाइल का नया ट्वीस्ट आप भी कैरी कर सकती हैं।
शिल्पा शेट्टी ने पहनी फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की साड़ी
ये तो सब जानते हैं कि शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की उन हिरोइन्स में से हैं जो साड़ी के पल्लू को डिफ्रेंट तरह से कैरी करने में सबसे ज्यादा पॉपुलर रहती हैं। साड़ी को ट्रेडिशनल तरीके से पहनना हो या फिर साड़ी में ग्लैमरस दिखना हो शिल्पा को ये सारे सीक्रेट्स बता है। शिल्पा शेट्टी के फैंस ना सिर्फ उनके साड़ी पहनने के तरीके को कॉपी करना चाहती हैं बल्कि वो उनके ब्लाउज़ के डिज़ाइन को भी झट से कॉपी कर लेती हैं। मनीष मल्होत्रा की इस डिज़ाइनर साड़ी को शिल्पा शेट्टी ने पहनकर स्टाइलिश पोज़ दिया। उनका ये लुक किसी भी कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट है।
सोनम कपूर ने पहनी फैशन डिज़ाइनर अबू जानी संदीप खोसला की साड़ी
फिल्म वीरे दी वैडिंग के ट्रेलर लॉन्च पर सोनम कपूर ऑफ शोल्डर डिज़ाइनर आउटफिट में दिखी थी। सोनम को हम ऑफ शोल्डर लुक में कई बार रेड कार्पेट पर खूबसूरत गाउन में भी स्पोट कर चुके हैं। सोनम ने कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ के साथ बहुत ही स्टाइलिश तरीके लिए साड़ी का पल्लू लिया है। इंडियन लुक को ग्लैमरस तरीके से इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर शोकेज़ करने के लिए सोनम कपूर ने फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की डिज़ाइनर साड़ी पहनी थी।
लारा दत्ता ने पहनी फैशन डिज़ाइनर शिवन और नरेश की साड़ी
अगर आप समुद्र के किनारे पर कैसा फैशन करें इस बारे में सोच रही हैं तो आप फैशन डिज़ाइनर शिवन और नरेश के डिज़ाइनर आउटफिट जरुर ट्राय करें। ब्यूटी क्वीन लारा दत्ता जिस खूबसूरत ऑफ शोल्डर साड़ी में दिख रही हैं इसे भी इन्ही डिज़ाइनर्स ने बनाया है। अगर आप परफेक्ट बॉडी शेप में हैं और आपके भी लारा दत्ता की तरह कॉलर बोन्स हैं तो ये साड़ी आपके लिए भी परफेक्ट है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों