अंबानी परिवार के लिए यह साल बेहद खास है। इस साल में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी करने जा रहे हैं। यह शादी जुलाई के महीने में होगी, जिसकी तैयारियां चल रही हैं। अब तो भगवान के साथ-साथ लोगों को कार्ड भी बांटने शुरू कर दिए हैं। लेकिन इससे पहले पूरी अंबानी फैमिली ने क्रूज पर अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन को एन्जॉय किया। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आप भी इस पर डालें नजर। चलिए आपको दिखाते हैं ईशा अंबानी के स्टाइलिश लुक जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थी।
ईशा अंबानी ने अपने भाई के प्री वेडिंग फंक्शन में कई सारे आउटफिट को स्टाइल किया। लेकिन यह लुक उनका काफी खास रहा। इसमें उन्होंने ब्लैक कलर बॉडीकॉन ड्रेस को स्टाइल किया। इस पूरी ड्रेस को शिमर वर्क के साथ तैयार किया गया है। इसके ऊपर के हिस्से को प्लेन रखा गया। इस ड्रेस में कट वर्क को डिजाइन किया है। इस वजह से यह ड्रेस और भी ज्यादा स्टाइलिश लग रही है। अगर आपको ईशा अंबानी का यह लुक पसंद आया है, तो इसे रीक्रिएट करने के लिए आपक कट वर्क की जगह सिंपल बॉडीकॉन ड्रेस को स्टाइलिश ज्वेलरी या एक्सेसरीज के साथ वियर कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस आपको सिंपल डिजाइन में 1,000 से 2,000 रुपये में मिल जाएगी।
View this post on Instagram
ईशा अंबानी की तरह अगर आप भी पार्टी में खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो इनकी तरीके से रेड या अन्य कलर के गाउन को स्टाइल कर सकती हैं इसमें उन्होंने फ्लेयर्ड वाले गाउन को स्टाइल किया है। इसके नेक पर रोड फ्लावर के डिजाइन को क्रिएट किया गया है। वहीं इसके बैक पर स्टोन वर्क वाले चेन को लगाया गया है। आप भी इस तरह के गाउन को अपने आसपास के डिजाइनर से कपड़ा लेकर तैयार करा सकती हैं। इस तरह के गाउन को तैयार करवाने में आपको 3,000 से 5,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
इसे भी पढ़ें: ईशा अंबानी के ट्रेडिशनल लुक्स आप भी कर सकती हैं कम बजट में रिक्रिएट
ईशा अंबानी ने क्रूज पार्टी को काफी एन्जॉय किया। यह इनकी तस्वीरों को देखकर पता चल रहा है। इस फोटो में उन्होंने ब्लू और व्हाइट कलर की ड्रेस को स्टाइल किया है। इसमें वो काफी कूल लग रही हैं। साथ ही, इस तरह की ड्रेस को पहनकर काफी कम्फर्टेबल नजर आ रही हैं। आप भी इस तरह की ड्रेस को वियर कर सकती हैं। इस तरह की शॉर्ट ड्रेस मार्केट में आपको 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी।
ईशा अंबानी के ऐसे कई सारे लुक्स हैं, जो काफी अट्रैक्टिव और स्टाइलिश हैं। इन्हें आप भी ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप खूबसूरत नजर आएंगी।
इसे भी पढ़ें: Met Gala 2024: फ्लोरल साड़ी गाउन लुक में नजर आईं ईशा अंबानी, जानिए कितने हजार घंटे में तैयार हुई ये ड्रेस
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-instagram- Anaita Shroff Adajania
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।