ईशा अंबानी के ट्रेडिशनल लुक्स आप भी कर सकती हैं कम बजट में रिक्रिएट

आजकल बजट फैशन को हम और आप तरह-तरह से स्टाइल करना काफी पसंद करते हैं, लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले लेटेस्ट ट्रेंड को समझना बेहद जरूरी होता है।

isha ambani latest traditional looks in hindi

ट्रेडिशनल वियर तो हम सभी कैरी करना बेहद पसंद करते हैं और इसके लिए हम आए दिन अपने वार्डरॉब को लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से कस्टमाइज भी करते हैं। वहीं स्टाइलिश दिखने की बात करें तो हाल ही में हुई मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे के रोके और सगाई पर बेटी ईशा अंबानी के लुक्स काफी वायरल होते नजर आए, लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप उनके इन महंगे और स्टाइलिश लुक्स को रीक्रिएट भी कर सकती हैं और वो भी अपने बजट के अंदर।

अगर आप भी ईशा अंबानी के लेटेस्ट ट्रेडिशनल लुक्स की फैन बन गई हैं और उसे कम से कम बजट में रीक्रिएट करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाएंगे और बताएंगे ईशा के इन लुक्स को स्टाइल करने के कुछ आसान टिप्स।

लूज प्लाजो सूट में ईशा अंबानी

isha ambani wearing lose palazzo suit

आजकल लूज स्टाइल प्लाजो सूट काफी चलन में है। बता दें कि इसे डिजाइनर अनुराधा वकील ने डिजाइन किया है, लेकिन अगर आप इसे रीक्रिएट करना चाहती हैं तो आप लोकल टेलर की मदद से इसे करीब 3000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में बनवा सकती हैं। (कांजीवरम साड़ी के नए डिजाइन)

HZ Tip : इसे बनवाने के लिए आप सिल्क के कपड़े को खरीदें। इसके अलावा आप चाहे तो क्रेप का फैब्रिक भी चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :क्लासी और मॉडर्न दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी, देखें डिजाइंस

लहंगे में ईशा अंबानी

isha ambani wearing lehenga

वहीं डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला द्वारा यह चिकनकारी आउटफिट ईशा पर खूब खिल रहा है। इस तरह का मिलता-जुलता शेरवानी के साथ लहंगे और दुपट्टा आपको करीब 3000 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के लहंगे के साथ आप ग्रीन कलर की ज्वेलरी को भी स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही इसे बनवाने के लिए आप चिकनकारी जैसे दिखने वाले किसी भी फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :अनुपमा के इन 9 साड़ी स्टाइल को अपनाएं और नवरात्रि में दिखें आकर्षक

अनारकली सूट में ईशा अंबानी

isha ambani wearing anarkali suit

ईशा का पहना हुआ यह आउटफिट डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया है। बता दें कि इस तरह का मिलता-जुलता अनारकली सूट आपको करीब 3000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के अनारकली सूट के साथ आप चाहे तो ज्वेलरी के लिए पर्ल डिजाइन या मैरून कलर की ज्वेलरी को चुन सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप ओपन ब्रेड हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

इसी के साथ दिखाए गए ये ईशा अंबानी के ट्रेडिशनल लुक्स और उसे बजट में रीक्रिएट करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP