77वें कान फिल्म फेस्टिवल 2024 में अभी तक भारत की कई सारी एक्ट्रेस रेड कार्पेर्ट पर अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। वहीं कान फिल्म फेस्टिवल 2024 के रेड कार्पेर्ट पर भारतीय सिंगर सुनंदा शर्मा भी देशी अंदाज में नजर आई और इस समय इनके देशी लुक हर तरफ तारीफ हो रही है।
सिंगर ने पहना सिंपल अनारकली कुर्ता
भारतीय सिंगर सुनंदा शर्मा ने क्रीम रंग की सिमेट्रिकल लेयर्ड अनारकली कुर्ता और धोती पैजामा पहना है। इस अनारकली कुर्ता के फ्रंट पर 3 फ्रिल्स बनाकर डिजाइन किया गया ह और एक्ट्रेस ने अनारकली कुर्ता के साथ धोती स्टाइल सलवार पहनी है। वहीं इसके साथ में सिंगर ने नथ और कुंदन का मांग टीका स्टाइल किया है और हाथों में माइक्रो बैग लिया है।
View this post on Instagram
सुनंदा शर्मा ने आज 17 मई को अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की। सुनंदा ने अपनी तस्वीरें शेयर कर लिखा है, आम जहे घर दी कुड़ी, सपने ऐने खास कदो तो लेन लग पाई, पता नहीं लगया, तुस्सी मैनू प्यार से इज्जत बख्सी है, ए पोस्ट तुआडे सारेया दे नाम'।
2018 में किया इंडस्ट्री में डेब्यू
सुनंदा शर्मा ने 2018 में इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 'तेरे नाल नचना' गाने से की थी। इसके बाद उन्होंने कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लुका छुपी' के गाने 'पोस्टर लगवा दो' और फिल्म 'जय मम्मी दी' के गाने 'मम्मी नू पसंद' में अपनी आवाज दी थी।
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 14 मई को शुरू हुआ था और ये फेस्टिवल अब 25 मई 2024 तक चलेगा। वहीं इस इवेंट में जहां दुनिया भर सितारे आये हैं तो वहीं भारत से कई स्ट्रास भी इस कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का बने हैं।
इसे भी पढ़ें:Cannes 2024: तारक मेहता का उल्टा चश्मा स्टार दीप्ति साधवानी ने कान्स 2024 में डेब्यू कर तोड़ा ये रिकॉर्ड
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों