Independence Day 2023: ब्रंच पर जाने के लिए स्टाइल करें ये आउटफिट्स

स्वतंत्रता दिवस के दिन नेशनल हॉलिडे होने के कारण लोग ब्रंच पर जाने का प्लान करते हैं। कहीं भी जाने से पहले आउटफिट्स को लेकर समस्या होती है। ऐसे में आप कुर्ती से लेकर ड्रेस तक कैरी कर सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-08-14, 12:45 IST
independence day brunch outfits dresses

भारत में तरह-तरह के त्योहार मनाए जाते हैं। अगस्त का महीना हर भारतवासी के लिए बेहद खास होता है। इस दिन हमारा देश आजाद हुआ था। 15 अगस्त के दिन सरकारी छुट्टी होती है। ऐसे में इस बार आप अपने पार्टनर के साथ ब्रंच पर जाने का प्लान कर सकती हैं। कोई अपने फ्रेंड्स तो अन्य फैमिली के साथ लंच करने जाते हैं, लेकिन क्या आप कंफ्यूज हैं कि ब्रंच पर जाने के लिए क्या पहना जाए? ऐसे में आज हम आपके लिए ब्रंच के लिए बेहतरीन आउटफिट्स आइडियाज लेकर आए हैं। चलिए जानते हैं कि इस दिन आप क्या पहन सकती हैं?

स्कर्ट और टॉप को कैसे करें स्टाइल

how to style skirt and top

क्या इस स्वतंत्रता दिवस आपने अपनी फैमिली के साथ ब्रंच पर जाने के लिए पहले से ही रेस्टोरेंट बुक करवा लिया है? लेकिन अब आप भी इस सोच में पड़ी हैं कि ब्रंच के लिए क्या पहना जाए, जो स्टाइलिश के साथ-साथ इस दिन से भी मैच करें? ऐसे में आपको स्कर्ट-टॉप पहनना चाहिए। कुछ कलरफुल चुनें, जैसे फोटो में दिखाया गया है।

आप ग्रीन कलर की फ्लोरल स्कर्ट के साथ ऑरेंज कलर का टॉप पहन सकती हैं। लुक को खूबसूरत बनाने के लिए आउटफिट से मैचिंग इयररिंग्स पहनें। फुटवियर में हील्स पहनें। मेकअप लाइट रखें। दिन के समय डार्क मेकअप अच्छा नहीं लगता है।

कुर्ती को स्टाइल करने का तरीका

how to style kurti

ब्रंच डेट के लिए सिंपल के साथ-साथ अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए आप कुर्ती स्टाइल कर सकती हैं। ऑरेंज कलर की कुर्ती पहनें। कुर्ती के साथ व्हाइट कलर की जींस से लेकर प्लाजो तक कैरी कर सकती हैं। लुक को इन्हांस करने के लिए व्हाइट कलर का आईलाइनर लगाएं। हेयर स्टाइल में आप ओपन हेयर या बन बना सकती हैं। अगर आपके पास सफेद फूल है, तो पिन की मदद से इस कान के पास या जुड़े पर सेट कर लें। आपको इस लुक में देख, हर कोई आपकी तारीफ करेगा। (जानें कुर्ती को स्टाइल करने के तरीके)

इसे भी पढ़ें:लॉन्ग कुर्ती में दिखना है स्टनिंग तो पहले जान लें यह स्टाइलिंग रूल्स

मैक्सी गाउन स्टाइलिंग टिप्स

how to style maxi gown

मैक्सी गाउन का क्रेज काफी बढ़ गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह आउटफिट कंफर्टेबल के साथ-साथ क्लासी भी लगता है। स्वतंत्रता दिवस के दिन ब्रंच पर जाने के लिए आप मैक्सी गाउन वियर कर सकती हैं। इसमें आपको ऑफ शोल्डर से लेकर ब्रॉड स्ट्रिप्स वाले गाउन मिल जाएंगे। ग्रीन कलर की मैक्सी गाउन खरीदें। इसके साथ ऑफ व्हाइट या व्हाइट कलर की फुटवियर पहनें। ड्रेस से मैचिंग बैग कैरी करें। यकीन मानिए इस लुक में आप बेहद सुंदर लगेंगी। (ऑफिस के लिए मैक्सी ड्रेस के डिजाइंस देखें)

इसे भी पढ़ें:Maxi Dresses : यूनीक और स्टनिंग लुक पाने के लिए वार्डरोब में जरूर शामिल करें ये Maxi Dresses

टी-शर्ट के साथ क्या पहनें

how to style t shirt

अगर आप 15 अगस्त के दिन अपने दोस्तों के साथ ब्रंच पर जाने का प्लान बना रही हैं, तो परेशान है कि क्या पहना जाए? ऐसे में आपको कैजुअल लुक कैरी करना चाहिए। इसके लिए Independence Day वाली टी-शर्ट पहनें। इस टी-शर्ट को आप पैंट से लेकर स्कर्ट तक के साथ वियर कर सकती हैं। लुक को खूबसूरत बनाने के लिए मेकअप में भी एक्सपेरिमेंट करें।

ग्रीन कलर का आई लाइनर लगाएं। व्हाइट कलर के स्टोन को आंखों के कॉर्नर पर गोंद से चिपका लें। आपको टी-शर्ट में भी कई रंग मिल जाएंगे। इसके अलावा आप स्वतंत्रा दिवस से जुड़े कोट्स वाली टी-शर्ट भी खरीद सकती हैं।

पैंट और शर्ट को कैसे करें ब्रंच के लिए स्टाइल

अगर आप इंडिपेंडेंस डे के दिन ब्रंच पर जा रही हैं, तो पैंट और शर्ट पहन सकती हैं। लाइट ग्रीन कलर की शर्ट के साथ व्हाइट पैंट या जींस पहनें। फुटवियर पर भी खास ध्यान दें। ब्लैक हील्स कैरी करें। ज्वेलरी में आप ऑरेंज कलर के इयररिंग्स पहन सकती हैं। आपका यह लुक आजादी के खास महोत्सव से मिलेगा।

ट्राई कलर ड्रेस को कैसे पहनें

स्वतंत्रा दिवस के दिन ब्रंच पर जाने के लिए आप ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। यह सामान्य ड्रेस नहीं होगी। बाजार में आपको ट्राय कलर से बनी अलग-अलग पैटर्न और डिजान की ड्रेस मिल जाएंगी। ड्रेस से मैचिंग फुटवियर पहनें। इयररिंग्स और ब्रेसलेट पहनना न भूलें।

आप भी स्वतंत्रता दिवस के दिन इन आउटफिट्स को कैरी कर सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • 15 अगस्त के दिन ब्रंच पर कहां जाएं?

    इसके लिए आप अपने पास वाले कैफे में जाकर ब्रंच का मजा ले सकती हैं।
  • ब्रंच के लिए किन आउटफिट को स्टाइल करें?

    इसके लिए आप ट्राई कलर के कपड़े चूज कर सकती हैं।