इन खास टिप्स की मदद से आप साड़ी में दिखेंगी स्लिम, फॉलो करें स्टेप्स

साड़ी पहनना हर किसी को पसंद होता है लेकिन परफेक्ट लगने के लिए आपको कुछ टिप्स का ध्यान रखना जरूरी होता है।

 
saree to make you look slim tips

साड़ी का फैशन कभी खत्म नहीं होता है। तीज-त्योहार हो या फिर पार्टी फंक्शन हर कोई इसे पहनना पसंद करता है। आजकल लड़कियों में साड़ी का क्रेज सबसे ज्यादा बढ़ गया है, जिसकी वजह से मार्केट में उनके के पसंद और डिजाइन की साड़ियों का कलेक्शन देखने को मिलता है। लेकिन जब साड़ी को स्टाइल करने की बात आती है तो वो हमेशा यही सोचती हैं कि, ऐसा क्या किया जाए कि साड़ी में लुक बिल्कुल स्लिम लगे? इसके लिए जरूरी है कि आप आर्टिकल में बताए गए टिप्स को फॉलो करें। इससे लुक भी परफेक्ट लगेगा और आप स्लिम भी नजर आएगी।

बेल्ट के साथ साड़ी करें स्टाइल

Saree Style With belt

बदलते फैशन ट्रेंड के हिसाब से लोग कपड़ों को स्टाइल करना पसंद करते हैं। साड़ी को भी आप आजकल के चल रहे फैशन ट्रेंड के तरीके से पहन सकती हैं। साड़ी को अगर आप बेल्ट के साथ स्टाइल करती हैं तो स्लिम नजर आती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बेल्ट आपके बेली फेट को छुपा लेती हैं और साड़ी को एक अच्छी शेप देती है। इसलिए आप साड़ी के साथ बेल्ट को स्टाइल करें आपका लुक परफेक्ट के साथ-साथ सबसे अलग नजर आएगा।

फेब्रिक का रखें ध्यान

Saree Fabric designs

साड़ी का लुक तभी अच्छा आता है जब आप पहनने के लिए सही फेब्रिक खरीदती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि फेब्रिक के हिसाब से कपड़े (ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी सेट) खरीदने पर आपको इसे बांधने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। आप स्लिम दिखने के लिए कभी भी खड़े कपड़े की साड़ी न खरीदें। इससे आप और ज्यादा मोटी लगेंगी। कोशिश करें कि सिल्क या फिर सॉफ्ट कपड़े में कुछ खरीदें ताकि आपका लुक बिल्कुल अलग नजर आए।

इसे भी पढ़ें: इन स्टाइलिंग टिप्स को करेंगी फॉलो तो प्रिंटेड साड़ी में भी दिखेंगी आकर्षक

हील्स को करें वियर

Wearing heels

साड़ी के साथ अगर आप हील्स को वियर करेंगी तो आप और ज्यादा स्लिम नजर आएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपका मोटापा छुप जाएगा। लंबाई में आप (साड़ी में लंबा दिखने के टिप्स) स्लिम लगेंगी। ऐसे में कोशिश करें कि आप साड़ी के साथ फ्लैट चप्पल की जगह हील्स को पहनें। इससे आप किसी मॉडल से कम नहीं लगेगी।

इसे भी पढ़ें: क्लासी और मॉडर्न दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी, देखें डिजाइंस

इन टिप्स को फॉलो करेंगी तो आप सबसे अलग और स्लिम नजर आएंगी। साथ ही साड़ी पहनकर आपको भी अच्छा लगेगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP