Saree Style Tips: विंटर में लॉन्ग कोट के साथ इन टिप्स की मदद से साड़ी करें स्टाइल, फॉलो करें स्टेप्स

सर्दियों में साड़ी स्टाइल करना काफी मुश्किल होता है लेकिन आप इन टिप्स की मदद से इन्हें वियर कर सकती हैं।

how to wear saree in winter look

साड़ी स्टाइल करना हर किसी को पसंद होता है लेकिन सर्दियों में इन्हें वियर करने में थोड़ी दिक्कत होती है। इसलिए ज्यादातर लड़कियां जींस स्वेटर और जैकेट वियर करना पसंद करती हैं। लेकिन अगर आप चाहे तो साड़ी को लॉन्ग कोट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपका लुक काफी सुंदर नजर आएगा। साथ ही आपको साड़ी वियर करने का भी मौका मिलेगा। चलिए जानते हैं कैसे वियर करें साड़ी लॉन्ग कोट के साथ।

पल्ले को आगे की तरफ करें स्टाइल

Saree style ideas

अगर आप साड़ी के साथ लॉन्ग कोट वियर कर रही हैं तो इसके लिए आपको साड़ी के पल्ले को स्कर्फ की तरह स्टाइल करना है फिर इसके ऊपर कोट वियर करना है। इससे आपका गला भी ढका रहेगा साथ ही आप कम्फर्टेबल भी रहेंगी। इसके लिए सबसे पहले सिंपल प्लीट्स बनाएं। फिर पल्ले को कंधे पर सेट करें। अब इसे आगे की तरफ लाएं और फिर कोट के बटन लगाएं। ऐसे आप साड़ी के साथ लॉन्ग कोट को पहन सकती हैं।

ओपन पल्लू के साथ स्टाइल करें कोट

Saree style ideas for women

अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहीं है और साड़ी वियर करने के बारे में सोच रही हैं तो ऐसे में आप ओपन पल्लू (सूट डिजाइन स्टाइल टिप्स) कर सकती हैं फिर कंधे पर अपने कोट को बस स्टाइल कर सकती हैं। ये आजकल का काफी लेटेस्ट ट्रेंड है जिसे फॉलो करना हर कोई पसंद करता है ये काफी स्टाइलिश लगता है।

इसे भी पढ़ें: Lohri Suit Fashion: शादी के बाद ससुराल में पहली लोहड़ी पर पहनें पटियाला सूट के ये लेटेस्ट डिजाइंस, दिखेंगी सबसे अलग

सिंपल तरीके से साड़ी करें स्टाइल

अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा तो इसके लिए आप पल्ले पर प्लीट्स बनाएं फिर इसे बेल्ट से सेट करें। इसके बाद कोट (पतली दिखने के लिए सूट डिजाइन) को वियर करें। इससे आपका लुक काफी सिंपल लगेगा। लेकिन अगर आप बेल्ट अच्छी स्टाइल करेंगी तो सुंदर भी उतनी ही लगेंगी।

इन बातों का रखें ध्यान

  • आप साड़ी के कलर के हिसाब से अपने कोट को चूज करें।
  • जब भी साड़ी वियर करें तो पल्लू को पहले से सेट कर ले ताकि कोई दिक्कत न हो।
  • साड़ी का फेब्रिक ज्यादा मोटा न लें वरना आप और ज्यादा मोटी लगेंगी।


इन बातों का ध्यान रखेंगी तो आप साड़ी में काफी सुंदर नजर आएंगी। साथ ही सर्दियों में सुंदर लगेंगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP