फैशन में कितना भी बदलाव आता रहे, मगर महिलाओं मे साड़ी पहनने का क्रेज कभी खत्म नहीं होता है। साड़ी एक ऐसा आउटफिट है कि आप उसे किसी भी अवसर पर पहन सकती हैं। मगर साड़ी में आप अच्छी तब ही लगेंगी जब आपने सही तरह से साड़ी को ड्रेप किया होगा।
यह बात भी जान लें कि साड़ी को तब ही आप अच्छी तरह से ड्रेप कर पाएंगी जब आपने सही पेटीकोट या डीकोट का चुनाव किया होगा और उसे सही तरह से पहना होगा। दरअसल, कई महिलाएं साड़ी पहनने की शौकीन तो होती हैं, मगर सही तरह से पेटीकोट न पहनने पर उनका लुक बिगड़ जाता है।
अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो सेलिब्रिटी साड़ी ड्रेपिंग एक्सपर्ट डॉली जैन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि आपको कैसे पेटीकोट या डीकोट पहनना चाहिए। तो चलिए पेटीकोट सही ढंग से पहनने के कुछ आसान और जरूरी टिप्स जान लेते हैं-
इसे जरूर पढ़ें: कांजीवरम सिल्क साड़ी ड्रेप करने का सही तरीका जानें
इसे जरूर पढ़ें: साड़ी के पल्लू को खुला रखते वक्त न करें ये गलतियां
View this post on Instagram
आपने कई बार डबल पेटीकोट पहनने के बारे में सुना होगा। मगर ऐसा तब ही करें जब आपको साधारण साड़ी को लहंगा साड़ी लुक (इस तरह करें साड़ी को ड्रेप) देना हो। दरअसल डबल पेटीकोट पहनने से साड़ी में घेर अच्छा आता है और वह लहंगे जैसी ही नजर आती है।
यह फैशन टिप्स आपको अच्छी लगी हों तो इन्हें शेयर और लाइक जरूर करें साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।