कॉटन साड़ी का खुला पल्लू नहीं बनता इवन, तो डॉली जैन की इन टिप्स को करें फॉलो

कॉटन साड़ी पहनने में हम सभी को दिक्कत होती है। ऐसे में अगर आप डॉली जैन की टिप्स का ध्यान रखेंगी तो इसे आसानी से बांध पाएंगी और खुला पल्लू भी इवन लगेगा।

Perfect open pallu look

हर किसी को साड़ी पहनने का तरीका अलग-अलग होता है। किसी को हैवी साड़ी पहनना पसंद होता है तो कई मौसम के हिसाब से साड़ी चूज करना पसंद करता है। कई सारी महिलाएं हैं जो गर्मियों में सबसे ज्यादा कॉटन साड़ी पहनना पसंद करती हैं। लेकिन उन्हें दिक्कत आती है साड़ी बांधने के बाद खुला पल्लू सेट करने में ऐसा इसलिए क्योंकि जब साड़ी अच्छे से बंध नहीं पाती तो पल्लू इवन नहीं दिखता। ऐसे में आप बॉलीवुड फैशन स्टाइलिश डॉली जैन के इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। इससे आप आसानी से कॉटन साड़ी पहन सकती हैं और साड़ी के पल्लू को इवन रख सकती हैं।

साड़ी बांधने का तरीका

Saree Style tips

  • इसके लिए सबसे पहले आपको साड़ी सही फैब्रिक की खरीदनी है। इसमें साड़ी बांधना भी आसान होता है साथ ही आपका लुक भी अच्छा लगता है।
  • अब आपको साड़ी के एक सिरा ऊपर से फोल्ड करके टक करना है।
  • फिर इसे पूरी कमर पर घूमाना है और सही से टक करते रहना है।
  • इसके बाद आपको प्लीट्स का फैब्रिक और पल्लू दोनों को बराबर हिस्सों में बांट लेना है।
  • अब आपको जितना पल्लू लेना है उतना फैब्रिक कंधे पर सेट कर लेना है।
  • इसके बाद अब आपको प्लीट्स बनान है।

इस तरह करें साड़ी को सेट

  • जब आप प्लीट्स बनाएं तो उन्हें इवन रखने की कोशिश करें, ताकि वो आसानी से बंध जाए।
  • इसके बाद आपको ऐसे ही साड़ी प्लीट्स को बनाना है इससे वो इवन रहेगी और आपको किसी तरह की कोई एक्सेसरीज या मशीन की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • अब इसे कमर पर अच्छे से कट कर लेना है।
  • इसे टक करने के बाद आपको किसी भी पिन की जरूरत नहीं पड़ेगी। (सिल्क साड़ी स्टाइल टिप्स)

पल्लू करें सेट

Saaree style ideas

  • आपको अब साड़ी का पल्लू सेट करना है।
  • इसे आप कमर से बराबर हिस्सों में ले और कंधे पर सेट करें।
  • जब आप इसे सेट करेंगे तो आपको दिखेगा की पल्लू आपका इवन नजर आ रहा है।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि आपने साड़ी की प्लीट्स को सही तरीके से बनाया है। जिससे आपका पल्लू अच्छे से सेट हुआ है।
  • इस तरीके से आप कॉटन साड़ी को आसानी से बांध सकती हैं और अच्छी नजर आ सकती हैं। (साड़ी के साथ हेयर स्टाइल)

डॉली जैन के बताए गए तरीके से आप साड़ी वियर करेंगी तो आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही आप सबसे अलग नजर आएंगी और जब भी आप कॉटन साड़ी पहनेंगी तो आपको टेंशन नहीं होगी। यह साड़ी भी अच्छे से बंधेगी साथ ही आपका पल्लू भी इवन नजर आएगा। जब आप अगली बार कॉटन साड़ी पहनेंगी तो इनकी बताई गई बातों का ध्यान जरूर रखें।

इसे भी पढ़ें: साड़ी के इन खास डिजाइंस में आप दिखेंगी लंबी

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP