Karwa Chauth Bangles Designs: करवाचौथ के मौके पर अपने ब्राइडल चूड़े को इस तरह से दें खास लुक

अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए आपको हर छोटी-बड़ी चीज की स्टाइलिंग लेटेस्ट फैशन के हिसाब से ही करनी चाहिए। इसके लिए आप ऑनलाइन वीडियोज की सहायता ले सकते हैं।

how to wear old chooda

चूड़ियां पहनना हम सभी पसंद करते हैं और खासकर शादीशुदा सुहागन औरतें इसे रोजाना से लेकर हर तीज-त्योहार के मौके पर पहनती हैं। बता दें कि ट्रेडिशनल लुक के साथ यह चूड़ियां बेहद खूबसूरत नजर आती है।

करवाचौथ का त्योहार आने वाला है और इस दिन हम अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखते हैं। वहीं इस दिन के लिए हम अपने नई चूड़ियों की जगह पर पुराने शादी के चूड़े को पहन लेते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे आसान टिप्स जिनकी मदद से आप आसानी से प्लेन और सिंपल चूड़े को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं और करवाचौथ लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

चौड़े कड़े के साथ पहनें चूड़ा

marwadi style chooda

अगर आप करवाचौथ के दिन हाथों में हैवी लुक के कंगन व चूड़ियां पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके के डिजाइन के मारवाड़ी स्टाइल में अपने चूड़े को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको कुंदन में भी काफी डिजाइन के कंगन आसानी से मिल जाएंगे। ध्यान रहे कि इसमें आपको पिक्चर आर्ट डिजाइन में भी काफी पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:Chura Designs: रेड के अलावा इन कलर्स के चूड़े को आप कर सकती हैं अपने ब्राइडल लुक के लिए फाइनल

पर्ल डिजाइन के पहनें कड़े

pearl design chooda

देखने में फैंसी और क्लासी लुक देने में मदद करता है। अगर आपके चूड़े का कलर लाइट है जैसे कि पिंक तो आप पर्ल डिजाइन के कड़े की मदद लेकर सेट बनाकर पहन सकती हैं। ऐसा करने से आपका लुक बेहद खूबसूरत नजर आएगा। बता दें कि इस तरह के पर्ल कड़े आपको कई डिजाइन व पैटर्न में आसानी से मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:भारी-भरकम ब्राइडल लहंगे में रैंप वॉक करती नजर आईं आलिया भट्ट, देखें फैंस के रिएक्शन्स

पतले कंगन को चूड़े के साथ कैसे पहनें?

thin bangles

अगर आपके हाथ पतले हैं और ज्यादा हैवी डिजाइन की चूड़ियां आप पहनना पसंद नहीं करती हैं तो इस तरीके के पतले और बारीक डिजाइन के कंगन आपके हाथों की शोभा बढ़ाने में मदद करेगी। इस तरह में आप चाहे तो 2 चूड़ी और फिर एक कंगन लगाकर भी सेट बना सकती हैं या केवल आखिर में चूड़ियों को कवर करने के लिए पतले-पतले कंगन पहन सकती हैं।

अगर आपको करवाचौथ के मौके पर अपने ब्राइडल चूड़े को एक बार फिर स्टाइल करने के आसान आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP