किसी भी दुल्हन की खूबसूरती में चार -चांद लगाता है उसका ब्राइडल लहंगा। लहंगा एक ऐसा परिधान है जो आपकी शादी की किसी भी रस्म में स्टाइल जोड़ने का काम करता है। जब भी कोई दुल्हन डिजाइनर लहंगा चुनती है तब उसकी चुनरी या दुपट्टा उस लहंगे में और ज्यादा स्टाइल जोड़ सकता है। लेकिन सबसे ज्यादा स्टाइलिश लुक पाने के लिए दुपट्टे को ठीक से ड्रेप करना भी जरूरी है।
लहंगे से साथ स्थल से दुपट्टा ड्रेप करना, लहंगे के एक दुपट्टे के साथ दूसरा दुपट्टा कैरी करना जैसे कई अन्य तरीके हैं जिनसे लहंगे का दुपट्टा ड्रेप करके आप अपने शादी के किसी भी फंक्शन में गॉर्जियस दिख सकती हैं। आइए जानें लहंगे के साथ दुपट्टा ड्रेप करने के 5 तरीकों के बारे में।
यह आपके लहंगे के दुपट्टे को ड्रेप करने का सबसे आम और सबसे आसान तरीका है। चाहे वह शादी के संगीत का समारोह हो, हल्दी समारोह हो या मेहंदी, शादी की पोशाक या रिसेप्शन, यह दुपट्टा तुरंत आपको स्टाइलिश लुक देता है। यदि यह एक सादा लहंगा दुपट्टा है, तो आप इसे सिर की तरफ से घुमाने के लिए तैयार हो जाएं।
इसे भी पढ़ें:दुपट्टे को पहनें ज़रा स्टाइल से, बदल जाएगा आपका पूरा लुक
दुपट्टा कैरी करने का ये स्टाइल काफी पुराना लेकिन सबसे ज्यादा चलन में है। इस स्टाइल में एक तरफ से दुपट्टा लिया जाता है और दूसरी तरफ से ये ओपन रखा जाता है।
यह एक और लहंगा दुपट्टा स्टाइल है जो दुल्हनों को बहुत पसंद आता है। इस स्टाइल में एक दुपट्टा एक सामान्य साड़ी स्टाइल ड्रेप की तरह लहंगे के साथ लिपटा होता है, जबकि दूसरा दुपट्टा सिर पर कैरी किया जाता है। जिससे यह पीछे की ओर गिरता है। लहंगे के दुपट्टे को ड्रेप करने का यह स्टाइल आपके ब्राइडल लुक में चार चांद लगा देता है।
इसे भी पढ़ें:लहंगे पर 10 तरह से करें दुपट्टे को ड्रेप
लहंगे का दुपट्टा कैरी करने का ये स्टाइल आजकल काफी चलन में आ रहा है। खासतौर पर ये स्टाइल कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी मूवीज़ में कैरी किया है। यह एक ऐसा स्टाइल है जिसे दुल्हनें अपने संगीत या रिसेप्शन लुक के लिए पसंद करती हैं।
दुपट्टे को बाहों के चारों तरफ से लेना आजकल का फैशन ट्रेंड बन गया है। यही नहीं ये किसी भी हैवी या लाइट लहंगे के साथ दुपट्टे को स्टाइल करने का अच्छा तरीका है। ये चलन 90 के दशक से चला आ रहा है ,जब बॉलीवुड एक्ट्रेस इस स्टाइल में दुपट्टा (दुपट्टे के डिफरेंट स्टाइल) कैरी करती थीं। इस स्टाइल को आप अपनी संगीत या मेहंदी सेरेमनी में बखूबी फॉलो कर सकती हैं और गॉर्जियस ब्राइड बन सकती हैं।
इन स्टाइल से जब आप लहंगे के साथ दुपट्टा कैरी करेंगी तब ये आपके ब्राइडल लुक को ख़ास बनाने के साथ आपके सिंपल लहंगे को भी स्टाइलिश लुक देने में मदद करेगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit :pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।