शादी की सभी रस्मों में गॉर्जियस दिखने के लिए 5 अलग स्टाइल से कैरी करें लहंगे का दुपट्टा

अगर आप अपनी शादी की सभी रस्मों में लहंगे के साथ स्टाइलिश तरीके से दुपट्टा कैरी करना चाहती हैं तो यहां से टिप्स ले सकती हैं। 

lahanga dupatta wedding style

किसी भी दुल्हन की खूबसूरती में चार -चांद लगाता है उसका ब्राइडल लहंगा। लहंगा एक ऐसा परिधान है जो आपकी शादी की किसी भी रस्म में स्टाइल जोड़ने का काम करता है। जब भी कोई दुल्हन डिजाइनर लहंगा चुनती है तब उसकी चुनरी या दुपट्टा उस लहंगे में और ज्यादा स्टाइल जोड़ सकता है। लेकिन सबसे ज्यादा स्टाइलिश लुक पाने के लिए दुपट्टे को ठीक से ड्रेप करना भी जरूरी है।

लहंगे से साथ स्थल से दुपट्टा ड्रेप करना, लहंगे के एक दुपट्टे के साथ दूसरा दुपट्टा कैरी करना जैसे कई अन्य तरीके हैं जिनसे लहंगे का दुपट्टा ड्रेप करके आप अपने शादी के किसी भी फंक्शन में गॉर्जियस दिख सकती हैं। आइए जानें लहंगे के साथ दुपट्टा ड्रेप करने के 5 तरीकों के बारे में।

साड़ी स्टाइल में करें ड्रेप

saree style drapping

यह आपके लहंगे के दुपट्टे को ड्रेप करने का सबसे आम और सबसे आसान तरीका है। चाहे वह शादी के संगीत का समारोह हो, हल्दी समारोह हो या मेहंदी, शादी की पोशाक या रिसेप्शन, यह दुपट्टा तुरंत आपको स्टाइलिश लुक देता है। यदि यह एक सादा लहंगा दुपट्टा है, तो आप इसे सिर की तरफ से घुमाने के लिए तैयार हो जाएं।

कैसे करें स्टाइल

  • इस स्टाइल से दुपट्टा कैरी करने के लिए आप यहां बताए स्टेप्स फॉलो कर सकती हैं।
  • दुपट्टे के एक सिरे को अपनी कमर पर, दाहिनी ओर से टक करें ।
  • इसे अपने बाएं हाथ के नीचे से लपेटें और इसे साड़ी के पल्लू की तरह अपने दाहिने कंधे पर ले जाकर टक कर दें।
  • लहंगे का ये स्टाइल आपको साड़ी और लहंगा दोनों तरफ का लुक देगा।

एक तरफ से लें दुपट्टा

one side dupatta

दुपट्टा कैरी करने का ये स्टाइल काफी पुराना लेकिन सबसे ज्यादा चलन में है। इस स्टाइल में एक तरफ से दुपट्टा लिया जाता है और दूसरी तरफ से ये ओपन रखा जाता है।

कैसे करें स्टाइल

  • इस तरह से दुपट्टा स्टाइल करने के लिए आप अपने लहंगे के साथ दुपट्टे को कंधे में एक तरफ टक करें।
  • दूसरी तरफ से दुपट्टा ओपन रखें और इसे स्टाइल करें।

डबल दुपट्टा ड्रेप

double dupatta drape

यह एक और लहंगा दुपट्टा स्टाइल है जो दुल्हनों को बहुत पसंद आता है। इस स्टाइल में एक दुपट्टा एक सामान्य साड़ी स्टाइल ड्रेप की तरह लहंगे के साथ लिपटा होता है, जबकि दूसरा दुपट्टा सिर पर कैरी किया जाता है। जिससे यह पीछे की ओर गिरता है। लहंगे के दुपट्टे को ड्रेप करने का यह स्टाइल आपके ब्राइडल लुक में चार चांद लगा देता है।

कैसे करें स्टाइल

  • सबसे पहले अपने लहंगे के साथ के दुपट्टे को साड़ी या अन्य स्टाइल में ब्लाउज के साथ टक करें।
  • दूसरे दुपट्टे को अपने सिर पर पिन करें और इसे अच्छी तरह से पिन से सुरक्षित करें ताकि यह नीचे न गिरे।
  • आप या तो दुपट्टे को पीछे की तरफ खुला छोड़ सकती हैं या दुपट्टे के एक सिरे को अपनी बायीं कलाई पर पकड़ सकती हैं।

साउथ इंडियन स्टाइल दुपट्टा ड्रेपिंग

south indian style

लहंगे का दुपट्टा कैरी करने का ये स्टाइल आजकल काफी चलन में आ रहा है। खासतौर पर ये स्टाइल कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी मूवीज़ में कैरी किया है। यह एक ऐसा स्टाइल है जिसे दुल्हनें अपने संगीत या रिसेप्शन लुक के लिए पसंद करती हैं।

कैसे करें स्टाइल

  • अपने दुपट्टे का एक कोना लें, इसे अपनी कमर के दाहिनी ओर कसकर पिन करें जैसे आप साड़ी ड्रेप करती हैं उसी तरह से।
  • बाकी के दुपट्टे को लें और इसे अपनी पीठ पर कस कर लपेटें और दाहिनी ओर से अपने सामने लाएं।
  • इसे बड़े करीने से प्लीट करें और इसे अपने बाएं कंधे पर रखें।
  • सुनिश्चित करें कि ये दुपट्टा आपकी कमर के चारों और थोड़ा टाइटली लपेटा हो जिससे आपको स्लिम लुक मिलेगा।

बाहों के चारों तरफ दुपट्टा लपेटें

दुपट्टे को बाहों के चारों तरफ से लेना आजकल का फैशन ट्रेंड बन गया है। यही नहीं ये किसी भी हैवी या लाइट लहंगे के साथ दुपट्टे को स्टाइल करने का अच्छा तरीका है। ये चलन 90 के दशक से चला आ रहा है ,जब बॉलीवुड एक्ट्रेस इस स्टाइल में दुपट्टा (दुपट्टे के डिफरेंट स्टाइल) कैरी करती थीं। इस स्टाइल को आप अपनी संगीत या मेहंदी सेरेमनी में बखूबी फॉलो कर सकती हैं और गॉर्जियस ब्राइड बन सकती हैं।

इन स्टाइल से जब आप लहंगे के साथ दुपट्टा कैरी करेंगी तब ये आपके ब्राइडल लुक को ख़ास बनाने के साथ आपके सिंपल लहंगे को भी स्टाइलिश लुक देने में मदद करेगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit :pinterest

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP