कॉकटेल पार्टी के लिए श्रद्धा आर्या के गॉर्जियस लुक्स देखें

गाउन खरीदने और उसे स्टाइल करने के लिए आपको सबसे पहले लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की जानकारी रखनी होगी और उसी के हिसाब से अपने लिए स्टाइलिंग करनी होगी।

how to wear gown like shraddha arya in hindi

कॉकटेल पार्टी में स्टाइलिश दिखना तो हम सभी चाहते हैं और इसके लिए हम अपने लुक को तरह-तरह से डिजाइन भी करते हैं। वहीं रोजाना फैशन ट्रेंड बदल रहा है और एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या इस बात को साबित करती नजर आ रही हैं। बता दें कि आजकल श्रद्धा आर्या आए दिन अपने सोशल मीडिया हैंडल पर स्लिट गाउन में तस्वीरें शेयर करती नजर आ रही हैं।

खासकर कॉकटेल पार्टी के लिए गाउन को काफी पसंद भी किया जाता है। अगर आप भी हमारी तरह कॉकटेल या किसी भी फंक्शन के लिए परफेक्ट आउटफिट को चुनते समय कंफ्यूज हो जाती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं थाई-हाई स्लिट कट वाले गाउन के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस, जिसे पहनकर आप दिखेंगी बेहद गॉर्जियस। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप ताकि आपका लुक अप-टू-डेट नजर आए।

सिंगल शोल्डर गाउन में श्रद्धा आर्या

single shoulder gown shraddha arya

सिंगल शोल्डर डिजाइन अपने आप में ही एक स्टाइलिश लुक देने में मदद करता है। बता दें कि इस तरीके का मिलता-जुलता गाउन आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। (कॉकटेल पार्टी के लिए हेयर स्टाइल)

HZ Tip : अगर आपके कंधे भारी हैं तो इस तरीके के सिंगल शोल्डर डिजाइन को आप अवॉयड कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट के साथ आप बालों के लिए मेसी पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :अपनी इंगेजमेंट लुक के लिए ट्राई करें ब्राइडल गाउन के ये लेटेस्ट डिजाइंस

स्टाइलिश स्लिट गाउन में श्रद्धा आर्या

Sharddha Arya wearing ivory gown

यह आउटफिट डिजाइनर अंजलि और अर्जुन कपूर द्वारा डिजाइन की गई है, लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती आउटफिट आपको लोकल मार्केट में करीब 3000 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : ऐसे कोल्ड शोल्डर स्टाइलिश गाउन को एक स्टाइलिश लुक देने के लिए आप बालों के लिए मेसी बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। बता दें कि इस तरह का लुक आप अपने कॉकटेल ब्राइड लुक के लिए चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :कॉकटेल नाइट के लिए साड़ी गाउन के ये डिजाइंस हैं लेटेस्ट, दिखेंगी गॉर्जियस

स्लीवलेस गाउन में श्रद्धा आर्या

Sharddha Arya wearing sleeveless gown

स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ यह स्लीवलेस स्लिट गाउन देखने में काफी क्लासी लुक देता नजर आ रहा है। बता दें कि इस तरीके की मिलती-जुलती ड्रेस आपको करीब 1500 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। (स्टाइलिश साड़ी लुक्स)

HZ Tip : ऐसे लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप चाहे तो बालों के लिए ओपन स्लीक हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही स्टोन वाले लंबी चैन के इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं।

इसी के साथ हमारे दिखाए गए ये श्रद्धा आर्या के स्टाइलिश गाउन लुक्स और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP