किस तरह के बैकलेस ब्‍लाउज के साथ पहनें कैसी 'ब्रा'

यदि आपको नहीं पता है कि बैकलेस ब्‍लाउज के साथ आपको कैसी ब्रा पहननी चाहिए, तो आपको एक बार यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए।  

Backless Blouse  Ke  Sath  Pehne  Ye  Bra

बैकलेस ब्‍लाउज का फैशन नया नहीं है, मगर इसके साथ अब बहुत सारे एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं, जो महिलाओं को ट्रेडिशनल के साथ-साथ ग्‍लैमरस लुक देने के लिए हो रहे हैं। अब सिंपल सी साड़ी को डिजाइनर बनाने के लिए आप एक से बढ़कर एक डिजाइनर बैकलेस ब्‍लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं।

हालांकि, कुछ महिलाएं केवल इसलिए बैकलेस ब्‍लाउज नहीं पहन पाती हैं क्योंकि उन्हें यह नहीं पता होता है कि वह किस तरह के बैकलेस ब्‍लाउज के साथ कैसी ब्रा पहन सकती हैं, ताकि ब्लाउज की फिटिंग अच्छी आए।

आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आपको किस तरह के बैकलेस ब्‍लाउज के साथ कैसी ब्रा पहननी चाहिए।

bra  for  deep  back  blouse new

डोरी और हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ कैसी ब्रा पहनें?

डोरी वाले ब्लाउज का फैशन पुराना है। आमतौर पर महिलाएं जब इस तरह के ब्‍लाउज कैरी करती हैं तो वह पैडेड ब्लाउज पहनती हैं। मगर पैडेड ब्लाउज में कई बार फिटिंग इशुज हो जाते हैं। आजकल हॉल्टर नेकलाइन वाले ब्‍लाउज भी महिलाएं खूब कैरी कर रही हैं। ऐस ब्‍लाउज के साथ आपको हमेशा सीमलेस कनवर्टेड ब्रा या फिर बैकलेस अंडरवायर स्ट्रेपलेस ब्रा ही पहननी चाहिए।

पतली बैक स्‍ट्रैप वाले ब्लाउज के साथ कैसी ब्रा पहनें?

ग्लैमरस लुक पाने के लिए महिलाएं साड़ी के साथ पतली स्‍ट्रैप वाले ब्‍लाउज भी खूब कैरी करती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ यदि सही ब्रा आप पहनती हैं, तो बहुत अच्छी फिटिंग आती है। मगर आप इस तरह के ब्लाउज के साथ रेगुलर ब्लाउज नहीं पहन सकती हैं, इस तरह के ब्लाउज के साथ आपको हमेशा सिलिकॉन अधेसिव (Silicone Adhesive) वाली ब्रा पहननी चाहिए। इसे बिना सपोर्ट और स्‍ट्रैप के आप चिपका कर पहन सकती हैं या फिर ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: साड़ी के साथ पहने स्टाइलिश बैक डिजाइन वाले ब्लाउज

bra  for  backless  blouse

ट्यूब स्टाइल बैकलेस ब्‍लाउज के साथ कैसी ब्रा पहनें?

वैसे तो ट्यूब टॉप्स को वेस्टर्न आउटफिट में काउंट किया जाता है, मगर इस स्टाइल को कॉपी करके अब महिलाएं साड़ी के साथ स्‍टाइलिश ब्‍लाउज भी स्टिच करवा रही हैं। यदि आप भी अपनी साड़ी के साथ ट्यूब स्‍टाइल ब्‍लाउज कैरी करना चाहती हैं और आपको नहीं समझ में आ रहा है कि ऐसे आपको कौन सी ब्रा पहननी चाहिए? तो जान लें कि आपको ऐसे ब्‍लाउज डिजाइन के साथ स्टिक-ऑन कप्स (Stick-On Cups Bra) पहननी चाहिए। इस तरह की ब्रा को आप डोरी वाले या फिर किसी भी डीप नेक ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।

प्लंजिंग ब्लाउज बैक डिजाइन के साथ कैसी ब्रा पहनें?

प्लंजिंग बैक नेकलाइन और फ्रंट नेकलाइन, दोनों ही ट्रेंड में है। इस तरह अगर आप फ्रंट प्लंजिंग नेकलाइन वाला ब्‍लाउज कैरी कर रही हैं तो आपको ईजी टू वेयर पेस्‍टीज (Easy-To-Wear Pasties ) कैरी करनी चाहिए। इन्‍हें कैरी करने से आप किसी भी तरह के वॉडरोब मालफंक्शन से खुद को बचा सकती हैं।

इन बातों का रखें ध्‍यान

  1. ब्रा हमेशा अपने साइज की ही कैरी करें। अगर आप छोटी या बड़ी साइज की ब्रा पहन रही हैं तो फिटिंग ठीक नहीं आएगी।
  2. ब्रा का कलर आपके ब्लाउज के साथ मैच करता हुआ होना चाहिए नहीं तो यह दिखने में भद्दा लग सकता है। हालांकि, कुछ ब्रा ऐसी आती हैं जिनमें केवल 2 या तीन रंग ही उपलब्‍ध होते हैं, ऐसे में आप को न्‍यूड या ब्लैक शेड को पिक करना चाहिए।
  3. ब्रा की स्‍ट्रैप यदि पुरानी लग रही है, तो आपको उसे चेंज कर लेना चाहिए ताकि यदि वह थोड़ी भी विजिबल हो तो खराब नजर न आए ।

उम्मीद है कि आपको बैकलेस ब्‍लाउज के साथ पहनी जाने वाली ब्रा से जुड़ी यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही ऐसे और भी आर्टिकलस पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP