Old Saree Reuse: पुरानी प्रिंटेड साड़ियों से बनाएं ये आसान आउटफिट्स, दिखेंगी लाजवाब

अलमारी में बंद पड़ी पुरानी साड़ी की मदद लेकर आप कई तरीके की आउटफिट्स बना सकती हैं। आप चाहे तो इसके लिए ऑनलाइन वीडियो की मदद भी ले सकती हैं।

how to use old saree to make new outfit in hindi

Reuse Ideas: हम सभी के घर में पुराने कपड़े अलमारी में सालों तक बंद पड़े रहते हैं और पड़े-पड़े वे खराब होने लगते हैं। इसी तरह से घर पर ज्यादातर मां की पुरानी साड़ी अलमारी में ही बंद पड़ी रह जाती है। वहीं बदलते फैशन के दौर में हम उन पर ज्यादा ध्यान भी नहीं दे पाते हैं और कुछ नया खरीदकर ले आते हैं।

हमें इस तरह से कपड़ों की बर्बादी नहीं करनी चाहिए और इन्हें दोबारा से इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अलमारी में बंद पड़ी पुरानी साड़ी की मदद से आसानी से तरह-तरह की नई आउटफिट्स बना सकती हैं और अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं।

पुरानी साड़ी से सीक्वेन ड्रेस बनाने का आसान तरीका (How To Make Dress From Sequin Saree)

How To Make Dress From Sequin Saree

  • आजकल सीक्वेन साड़ी का चलन काफी नजर आ रहा है।
  • अगर आप अगर इस तरह की साड़ी को बहुत बार पहन चुकी हैं और इसे रीयूज कर सकती हैं।
  • इसके लिए किसी लोकल टेलर की मदद लेकर इसकी शॉर्ट ड्रेस भी बना सकती हैं।
  • इस तरह की व्रैप ड्रेस बनाने के लिए आप डोरियों के लिए साटन के फैब्रिक का इस्तेमाल करें।
  • साथ ही ड्रेस के अंदर आप अस्तर लगवाना बिल्कुल भी न भुलें।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि सीक्वेन फैब्रिक आपकी स्किन को चुभ सकता है।
इसे भी पढ़ें :बॉलीवुड के रोमांटिक गानों की तरह होना है तैयार तो इस तरह से करें शिफॉन साड़ी को स्टाइल

पुरानी साड़ी की मदद से कैसे बनाएं फैंसी एथनिक आउटफिट? (How To Use Two Sarees To Make Fancy Outfit)

How To Use Two Sarees To Make Fancy Outfit

  • अगर आप घर पर ही हैवी आउटफिट बनाने का सोच रही हैं तो इसके लिए आप 2 अलग-अलग साड़ियों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • अंदर के लिए आप प्लेन साटन की साड़ी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • वहीं जैकेट या लॉन्ग केप बनाने के लिए आप नेट या शिफॉन के फैब्रिक की साड़ी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • जैकेट को हैवी बनाने के लिए आप गोटा-पट्टी लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :अमेरिकी स्टेट डिनर के दौरान नीता अंबानी ने पहनी थी यह खूबसूरत साड़ी, जानें इसकी खासियत

पुरानी साड़ी की मदद से कैसे बनाएं ब्लाउज और स्कर्ट (DIY Blouse And Skirt From Old Saree)

DIY Blouse And Skirt From Old Saree

  • पुरानी साड़ी की मदद से आप ब्लाउज और स्कर्ट भी बना सकती हैं।
  • इसके लिए आप लाइट वेट साड़ी को चुन सकती हैं।
  • पैटर्न और डिजाइन के लिए फ्लोरल प्रिंट का चुनाव कर सकती हैं।
  • ध्यान रहे कि आप नेकलाइन के लिए आप बोल्ड और डीप नेक डिजाइन को चुनें।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि प्लेन आउटफिट पर इस तरह की स्टाइलिश नेकलाइन काफी आकर्षक नजर आएगी।

अगर आपको पुरानी प्रिंटेड साड़ियों की मदद से आसान आउटफिट्स को बनाने और स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : Nykaafashions, instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP