herzindagi
Sneakers style with outfits

स्टाइलिश दिखने के लिए व्हाइट स्नीकर्स को इन आउटफिट के साथ करें वियर

अगर आपको स्नीकर्स पहनना पसंद है तो इस बार इन्हें आप अलग तरीके से स्टाइल करें और कंफर्टेबल फील करें।
Editorial
Updated:- 2023-06-15, 17:28 IST

फैशन ट्रेंड को बदलने में समय नहीं लगता। लेकिन कुछ लुक्स ऐसे होते हैं जो कभी बदलते नहीं है, बस उन्हें पहनने का तरीका बदल जाता है। कई बार ऐसा होता है कि, सिंपल और आसान तरीके से लोग इसे पहनना पसंद करते हैं। लेकिन एक्सपेरिमेंट तो करना बनता है। इसलिए इस बार आप व्हाइट स्नीकर्स के साथ डिफरेंट स्टाइल के आउटफिट को ट्राई करें।

इससे आपका लुक स्टाइलिश भी नजर आएगा साथ ही आप कम्फर्टेबल भी फील करेंगे। कई सारी एक्ट्रेस भी हैं जो अलग-अलग आउटफिट के साथ व्हाइट स्नीकर्स वियर करना पसंद करती हैं।

शॉर्ट ड्रेस के साथ स्नीकर्स

Short Dress with sneakers

जब भी हम पार्टी में जाते हैं, तो ड्रेस के साथ हाई हील्स या फिर वेजेस पहनना पसंद करते हैं। लेकिन जरूरी नहीं की हर बार हम वहीं पहनें। इसके अलावा हम व्हाइट स्नीकर्स को भी स्टाइल कर सकते हैं। ये काफी कूल लुक है लेकिन दिखने में स्टाइलिश लगता है। आजकल ट्रेंड ही स्नीकर्स का चल रहा है। आप इसे पहनने के बाद पार्टी में काफी कंफर्टेबल फील करेंगी। इसी के साथ पूरी पार्टी को अच्छे से एन्जॉय कर पाएगी।

इसे भी पढ़ें: जींस ही नहीं, इन आउटफिट के साथ भी बेहद अच्छे लगते हैं स्नीकर्स

मैक्सी ड्रेस के साथ स्नीकर्स

कई बार ऐसा होता है कि, ज्यादा चलने की वजह से हमारे पैरों में दर्द होने लगता है। इसका मुख्य कारण होती हैं हमारी फुटवियर। इसको रिप्लेस करने के लिए आप वेकेशन पर मैक्सी ड्रेस (मैक्सी ड्रेस डिजाइन) के साथ स्नीकर्स को पहन सकती हैं। स्नीकर्स पहनने में काफी कंफर्टेबल होते है, साथ ही इसे पहनने के बाद आप काफी समय तक आसानी से पैदल चल सकती हैं। इसे आप चाहे तो पूल पार्टी या फिर डे पार्टी में भी डार्क कलर आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

टॉप विद डेनिम के साथ स्नीकर्स

Top and jeans with sneakers

कई सारी महिलाएं होती हैं जिन्हें हील्स पहनने का शौक बिल्कुल कम होता है। वो हमेशा अपने लिए कम्फर्टेबल फुटवियर (गर्मियों में पहने कम्फर्टेबल फुटवियर) को सर्च करती हैं। अगर आप किसी आउटिंग या फिर ऑफिस जाती हैं और टॉप और जींस वियर करती हैं तो इसके साथ आप व्हाइट स्नीकर्स को स्टाइल कर सकती हैं। ये काफी कंफर्टेबल होते हैं साथ ही क्लासी लुक देते हैं। आप इसमें अलग-अलग कलर को भी ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: शॉर्ट लेग और थिक काफ वाली महिलाएं इन फुटवियर को बना सकती हैं अपने स्टाइल का हिस्सा

इन बातों का रखें ध्यान

  • व्हाइट स्नीकर्स को स्टाइल करने से पहले इन्हें अच्छे से साफ कर लें।
  • इसमें आप बिना हील्स वाले शूज को चूज करें।

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। 

Credit- Instagram

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।