गर्मियों में पहनें इन डिजाइन के फुटवियर, रहेंगी कम्फ़र्टेबल

स्टाइलिश दिखने के लिए हमें न केवल लेटेस्ट डिजाइन की आउटफिट को कैरी करना जरूरी होता है बल्कि लुक को कम्प्लीट करने के लिए मैचिंग आउटफिट को भी कैरी करना जरूरी होता है।

comfortable footwear for summer in hindi

हम स्टाइलिश दिखने के लिए क्या-कुछ नहीं करते हैं। लेटेस्ट फैशन से लेकर नए-नए डिजाइन और पैटर्न को कई तरह से स्टाइल करना पसंद करते हैं। वहीं लुक को आकर्षक बनाने और कम्प्लीट करने के लिए न केवल आउटफिट बल्कि मैचिंग और कम्फ़र्टेबल फुटवियर का भी चुनाव करना जरूरी होता है।

खासकर गर्मियों के सीजन में हमें फुटवियर चुनते समय काफी तरह की चीजों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है ताकि हमारे पैर खूबसूरत नजर आने के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखाई दें। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे कूल फुटवियर जिसे आप इस गर्मियों के लिए चुन सकती हैं और दिख सकती हैं स्टाइलिश।

बेलीज

belly fotwear

पैरों को कवर करने के लिए इस तरह के फुटवियर बेस्ट रहते हैं। बता दें कि इस तरह के फुटवियर आपको मार्केट में करीब 200 रुपये से लेकर 300 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। ऐसे डिजाइन के फुटवियर आप जीन्स से लेकर सूट तक के साथ पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :क्‍या आपकी शू रैक में भी हैं ये ट्रेंडी और स्‍टाइलिश फुटवियर

फ्लैट्स

ladies flats

आजकल फ्लैट्स में आपको कई तरह की वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि इस तरह की फुटवियर पहनने में काफो आरामदायक महसूस होती है। वहीं इसे आप जीन्स टॉप से लेकर सलवार सूट तक के साथ स्टाइल कर सकती हैं।(ब्राइडल हील्स के डिजाइंस)

स्नीकर स्टाइल शूज

sneaker style shoes

वहीं अगर आप शू लोवर हैं तो इस तरह के पतले मटेरियल से बने शूज आपके लिए परफेक्ट रहेंगे। बता दें कि इस तरह के शूज को आप किसी भी तरह के फॉर्मल वियर या वेस्टर्न जीन्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के मिलते-जुलते शूज आपको मार्केट में करीब 250 रुपये से लेकर 350 रुपये में मिल जाएंगे।इसे भी पढ़ें :अपनी वार्डरॉब में शामिल करें ये 5 तरह की हील्स, गर्मियों में आएगी काम

ट्रांसपेरेंट स्टाइल

transparent strap

आजकल इस तरह के ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप वाली फुटवियर को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस तरह के फुटवियर को आप रोजाना जीन्स के साथ पहन सकती हैं। साथ ही इस तरीके के मिलते-जुलते फुटवियर आपको मार्केट में करीब 250 रुपये से लेकर 400 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।(ट्रेडिशनल लुक के साथ चुनें ऐसे फुटवियर)

अगर आपको गर्मियों के लिए कम्फ़र्टेबल फुटवियर और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : oceedee, nykaa, myntraa, flipakrt, amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP