सलवार सूट के साथ बेस्ट लगेंगे ये फुटवियर, आप भी करें ट्राई

अगर आप सलवार सूट में परफेक्ट लुक पाना चाहती हैं, तो इन फुटवियर को जरूर ट्राई करें। 

ladies footwear

महिलाएं हमेशा अपने कंफर्ट का खास ध्यान रखती हैं। जिसकी वजह से सलवार सूट उनका ऑलटाइम फेवरेट आउटफिट होता है। ज्यादातर महिलाओं को सलवार सूट पहना पसंद है, क्योंकि इसमें वह न केवल कंफर्टेबल महसूस करती हैं, बल्कि स्टाइलिश भी दिखती है। महिलाएं सलवार सूट में खूबसूरत दिखने के लिए उसके कैरी करने के स्टाइल से लेकर मेकअप तक का बखूबी से ध्यान रखती हैं, लेकिन बात जब सलवार सूट के साथ फुटवियर की आती है तो अधिकतर महिलाएं कंफ्यूज हो जाती हैं, कि इसके साथ क्या पहना जाए। कुछ महिलाएं इसके साथ फ्लैट सैंडल कैरी कर लेती हैं, जिसकी वजह से कभी- कभी उनका पूरा लुक भी खराब हो जाता है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नही है क्योंकि हम आपको दिखाएंगे कुछ फुटवियर जिन्‍हें आप आसानी से पहन सकती हैं और दिखेंगी सबसे यूनिक ।

फ्लैट्स फुटवियर

flat footwear for salwar suit

अगर आपको हील्‍स पहनने का शौक नहीं है, तो ये फुटवियर आपके लिए सबसे बेस्‍ट ऑप्‍शन है। आप इन्‍हें किसी भी तरह के डिजाइनर सलवार सूट के साथ पहन सकती हैं। बाजार में यह फुटवियर आपको 250 रुपये से लेकर 350 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगी। आप फ्लैट्स को जींस टॉप से लेकर किसी भी वेर्स्टन और ट्रेडिशनल वियर के साथ पहन सकती हैं। आप इन्‍हें ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।

जूती

jooti for suit

जूती देखने में बहुत प्यारा लुक देती हैं। अगर आप सलवार सूट में कुछ ट्रेडिशनल फुटवियर पहनने की सोच रही हैं, तो आप जूती जरूर ट्राई करें। इन्हें आप इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के कपड़ों के साथ कैरी कर सकती हैं। आप इन्‍हें अपने सूट के कलर के हिसाब से भी पहन सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें- ऑफिस के लिए फुटवियर खरीदते समय इन टिप्स पर करें फोकस

स्ट्रैप सैंडल्स

strap sandal footwear

स्ट्रैप सैंडल्स देखने में बहुत खूबसूरत लगती हैं। ऐसे में अगर आप सिंपल के साथ कुछ स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो स्ट्रैप सैंडल्स जरूर ट्राई करें। ये देखने में बहुत यूनिक लगती है। मार्केट में आपको इस तरह की आसानी से मिल जाएगी। आपको बाजार में इस तरह सैंडल्स में कई वैरायटी देखने को मिल जाएगी। साथ ही इस तरह के फुटवियर इन दिनों काफी ट्रेंड में भी हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें- पूरे दिन हाई हील्स पहनकर रखने के लिए आजमाएं ये आसान हैक्स

म्यूल्स फुटवियर

mules for ladies

ज्यादातर महिलाएं को म्यूल्स फुटवियर को कैरी करना खूब पसंद करती हैं। यह बहुत लाइटवेट होती हैं, जिसकी वजह से आप इन्‍हें आसानी से कैरी कर सकती हैं। अगर आपके पैरों में पसीना आता है, तो यह फुटवियर आपके लिए सबसे सही ऑप्शन है। ऐसे में अगर आप म्यूल्स खरीद रही हैं तो कोशिश करें कि डार्क कलर सेलेक्ट करें क्‍योंकि इसे किसी भी तरह के सलवार सूट के साथ मैच किया जा सकता है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

pic credit: meesho

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP