समय के साथ फैशन और हमारा ड्रेसिंग सेंस बदलता रहता है, पर एक चीज ऐसी है जिसका ट्रेंड हमेशा बना रहता है और वो चीज है जींस। हालांकि, वक्त से साथ-साथ पैंट की वैरायटी में भी बदलाव आया है, लोग डेनिम जींस के अलावा बेल बॉटम, जॉगर जींस, स्किनी पैंटया स्ट्रेट पैंटपहनी जाने लगी हैं।
पर व्हाइट पैंट ज्यादा पॉपुलर है, जिसे कैजुअल, पार्टी या ऑफिस में आसानी से कैरी किया जा सकता है। मगर आजकल गर्मी की वजह से कॉटन की पैंटज्यादा वियर की जा रही हैं। एक्ट्रेसेस भी व्हाइट पैंटको डिफरेंट तरीके से ही कैरी करना पसंद करती हैं, जो उनके लुक को परफेक्ट बनाता है।
अगर आप भी सिंपल तरीके से व्हाइट पैंटको कैरी करना चाहती हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है, कैसे? आइए जानते हैं।
क्रॉप टॉप के साथ पहनें व्हाइट पैंट
सफेद पैंटक्रॉप-टॉप के साथ बेहद लगेगी। आप क्रॉप-टॉप के साथ व्हाइट पैंटवियर कर सकते हैं। (क्रॉप टॉप को ऐसे करें स्टाइल) कॉटन की पैंटके साथ यह टॉप आपको एकदम बैलेंस लुक देगा। क्रॉप टॉप में आपको हर तरह के डिजाइन मिल जाएंगे, पर कलर का ध्यान रखें सफेद के साथ डार्क कलर ज्यादा अच्छा लगेगा।
इसे जरूर पढ़ें-बेल बॉटम के साथ पहनें ये चीजें, दिखेंगी एकदम परफेक्ट
पर अगर आप चाहें सफेद रंग का टॉप भी पेयर कर सकती हैं। व्हाइट कलर गर्मियों में खूब पसंद किया जाता है, लेकिन कुछ आउटफिट ऐसे होते हैं जो हम मौसम में पसंद किए जाते हैं। व्हाइट पैंटउन्हीं में से एक है जिसे आप जब चाहें आसानी से कैरी कर सकती हैं।
स्पोर्ट्स ब्रा के साथ पहनें व्हाइट पैंट
क्या स्पोर्ट्स ब्रा वो भी सफेद पैंटके साथ...? यकीन मानिए सफेद पैंटस्पोर्ट्स ब्रा के साथ बहुत ही क्लासी लगेगी। आमतौर पर, स्पोर्ट्स ब्रा को वर्कआउट के दौरान वियर किया जाता है। मगर क्या आपको पता है कि इसे टॉप के तौर पर भी वियर किया जा सकता है। (स्पोर्ट्स ब्रा में को स्टाइल करने के टिप्स)
खासतौर से, पिंक, ब्लू या अन्य कलर्ड स्पोर्ट्स ब्रा को आप कॉटन की सफेद पैंटके साथ पहनकर एक स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट कर सकती हैं। आप बूटकट से लेकर मॉम पैंट, स्किन से लेकर बैगी पैंटतक के साथ स्पोर्ट्स ब्रा के साथ स्टाइल कर सकती हैं। खास बात यह है कि आपको गर्मी का एहसास भी बहुत कम होगा।
कुर्ती के साथ वियर करें व्हाइट पैंट
अगर आप कुर्ते को आउटिंग के दौरान पहनना चाहती हैं, तो आप कॉटन की पैंटके साथ कैरी करें। वैसे तो पैंटके साथ, हर तरह की कुर्ती अच्छी लगेगी, पर आप फ्रंट लॉन्ग कट कुर्ता स्टाइल कर सकती हैं।
यह पैंटके साथ हर तरह का कुर्ता बेहद स्टाइलिश लगता है। फिर चाहे वह फ्रंट ओपनिंग कुर्ता हो या फिर सिंपल कुर्ता। मगर आप अपने लुक से सबको इंप्रेस करने की सोच रही है, तो आप लॉन्ग कट कुर्ता वियर करें।
ओवरसाइज्ड टी-शर्ट और व्हाइट पैंट
आजकल ओवरसाइज्ड टी-शर्टका काफी ट्रेंड देखा जा रहा है। पर एक वक्त था जब लोग ढीले कपड़े पहनने पर मजाक बनाते थे, लेकिन अब मार्केट में हर तरह के आउटफिट मौजूद हैं, एक बार खरीदने जाएं यकीन मानें एक से बढ़कर एक टी-शर्ट मिल जाएंगी।
इसे जरूर पढ़ें-हाई-वेस्ट जींस को अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करने के लिए यहां से लें आइडियाज
आप इसे कई तरीकों से वियर कर सकती है। ओवरसाइज टी-शर्ट को बैक साइड से टक करें, फिर इसे आगे की तरफ ढीला छोड़ दें। इसके साथ वेवी हेयरस्टाइल से लुक को कंप्लीट करें। डे आउटिंग के लिए यह एकदम बेस्ट चॉइस है।
आप इन आउटफिट्स के साथ पैंट को पेयर करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@instagram and google)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों