herzindagi
shraddha arya ethnic looks in hindi

शादी के हर फंक्शन के लिए परफेक्ट होंगे श्रद्धा आर्य के ये ट्रेडिशनल लुक्स, आप भी कर सकती हैं ट्राई

ऑउटफिट डिजाइन करवाने से पहले आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की जानकारी जरूर रखनी चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-12-13, 15:30 IST

शादी का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में हर कोई स्टाइलिश और खूबसूरत दिखना चाहता है और इसके लिए हम आए दिन अपने लुक्स में तरह-तरह के बदलाव भी करते हैं। बात अगर टीवी एक्ट्रेस की करें तो श्रद्धा आर्य आए दिन अपने नए से नए लुक्स सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं। इसे इनके फैंस रीक्रिएट भी करते हैं।

अगर आप भी श्रद्धा आर्य के इन्हीं लुक्स को रीक्रिएट करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने और बताने वाले हैं श्रद्धा आर्य के कुछ ऐसे लुक्स जिन्हें आप प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए कर सकती हैं ट्राई और दिख सकती हैं लाजवाब।

गोल्डन साड़ी में श्रद्धा आर्य

shraddha arya in golden saree

बता दें कि यह गोल्डन साड़ी डिजाइनर स्टूडियो दि फ्रंट रो कूटोर की डिजाइन की गई है। बता दें कि यह नेट साड़ी में लैस और बीड्स का काम किया गया है। इस तरह की साड़ी के साथ आप केवल गोल्डन कलर के हैवी इयररिंग्स को कैरी करें। बता दें कि इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक के बीच आसानी से मिल जाएगी। (वेलवेट लहंगा स्टाइलिंग टिप्स)

HZ Tip : ऐसी साड़ी के साथ आप स्मोकी आई मेकअप को चुनें। साथ ही ब्लाउज के लिए आप साटन का फैब्रिक चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : मैरून कलर के ये लेटेस्ट सूट के डिजाइंस हैं नए, आप भी करें ट्राई

शरारा सेट में श्रद्धा आर्य

shraddha arya in sharara set

यह शरारा सेट डिजाइनर गोपी वैद द्वारा डिजाइन किया गया है। इसमें मिरर वर्क और लैस का काम किया गया है। बता दें कि इस तरह का ऑउटफिट आप मेहंदी फंक्शन के लिओये ट्राई कर सकती हैं। साथ ही आप ऐसे ऑउटफिट के साथ मल्टी-कलर की जूती ट्राई करें। 

HZ Tip : खासकर प्लस साइज के लिए इस तरह का ऑउटफिट बेस्ट रहेगा। साथ ही ऐसे ऑउटफिट के साथ मेकअप को न्यूड या ग्लॉसी पिंक में रखें। 

इसे भी पढ़ें : साड़ी में दिखना चाहती हैं अप-टू-डेट तो इन बातों का रखें ख्याल

हैवी सूट में श्रद्धा आर्य

shraddha arya in heavy suit

इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये के बीच मिल जाएगा। साथ ही इस तरह के ऑउटफिट के साथ आप मेकअप के लिए पिंक कलर के लिपस्टिक शेड को चुन सकती हैं। (ऐसे रखें सिल्क साड़ी का ख्याल)

HZ Tip : अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो सूट के साथ आप स्ट्रैट प्लाजो सिल्वा सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप चाहे तो ओपन हेयर स्टाइल चुन सकती हैं, लेकिन अगर आप बन हेयर स्टाइल ट्राई करना चाहती हैं तो उसे फूलों या गजरे की मदद से सजा लें ताकि आपका लुक कंप्लीट नजर आए।

 

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य के ये ट्रेडिशनल लुक्स जिन्हें आप शादी के फंक्शन में कैरी कर सकती हैं स्टाइल पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।