बोनी कपूर की लाडली और बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अभी तक भले ही सिर्फ एक ही फिल्म में नजर आई हों, लेकिन अपनी पहली ही फिल्म के बाद जान्हवी में लोगों के दिल में खास जगह बनाई है। इतना ही नहीं, बेहद कम उम्र में जान्हवी अपने स्टाइल से दूसरों को प्रभावित करती हैं और अक्सर वह अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करती हुई भी नजर आती हैं। पिछले दिनों जान्हवी न्यूड कलर bodycon dress में नजर आईं। जहां आमतौर पर महिलाएं न्यूड कलर पहनने से कतराती हैं, वहीं जान्हवी ने इसे काफी अच्छी तरह से कैरी किया हुआ था। केजुअल्स में जान्हवी का यह स्टाइल आसानी से कॉपी किया जा सकता है। अगर आपकी गिनती भी ऐसी ही लड़कियों में होती है, जो न्यूड कलर्स को अपने वॉर्डरोब से दूर ही रखती हैं तो आपको जान्हवी का यह लुक जरूर देखना चाहिए। इससे आपको न सिर्फ इंस्पिरेशन मिलेगी, बल्कि आप इस आउटफिट से कई style lessons भी ले सकती हैं। तो चलिए देखते हैं जान्हवी का यह लुक-
इसे भी पढ़ें:Worst dress of the week की लिस्ट में शामिल हैं जाह्नवी कपूर भी, देखिये पूरी लिस्ट
ऐसा था लुक
अपने इस केजुअल लुक में जान्हवी ने स्किन कलर का bodycon dress पहना हुआ था। हालांकि उनका लुक एक न्यूट्रल था। इस bodycon dress के साथ जान्हवी ने व्हाइट स्नीकर्स और साथ में ब्लैक स्लिंग बैग कैरी किया था। वहीं मेकअप की बात करें तो इस लुक में जान्हवी ने मेकअप नहीं किया था और बालों को खुला छोड़ रखा था। इस लुक में जान्हवी एकदम केजुअल लग दिखने के बावजूद बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
स्टाइल टिप्स
अगर आप जान्हवी के इस लुक को गौर से देखेंगी तो आपको पता लगेगा कि जान्हवी का यह लुक आपको कई --इ भी देता है। सबसे पहले तो आप न्यूड में भी सही कलर शेड को चुनें। पीच व पिंक अंडरटोन चुन सकती हैं।
अगर आप स्किन कलर चुन रही हैं तो अपने स्किन के कलर से डार्क शेड चुनें। इससे आपकी रियल स्किन और आउटफिट के बीच एक कॉन्ट्रास्ट क्रिएट किया जा सकता है।न्यूड कलर आउटफिट पहनते समय फैब्रिक पर फोकस करना बेहद जरूरी है। कोशिश करें कि आप थिक फैब्रिक चुनें। ट्रांसपेरेंट व लाइट वेट फैब्रिक से बचने की कोशिश करें। न्यूड कलर आउटफिट में फिटिंग पर भी जरूर ध्यान दें। अगर आप ड्रेसेस या टॉप पहन रही हैं तो आप बॉडीकॉन फिट्स को चुनें। वहीं ट्राउजर और स्कर्ट के लिए स्किनी फिट्स से बचें।
इसे भी पढ़ें:जान्हवी के यह साड़ी स्टाइल जरूर पसंद आएंगे आपको
किम कार्दशियन को किया कॉपी
हालांकि अपने इस लुक में बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं, लेकिन उनका यह लुक अमेरिकन मॉडल और एक्ट्रेस किम कार्दशियन जैसा ही था। किम को वैसे भी न्यूट्रल और न्यूड कलर पीसेस बहुत पसंद है और उन्हें अधिकतर उन्हें इन्हीं कलर्स में स्पॉट किया जाता है। वैसे पिछले साल भी जान्हवी ने इसी कलर में ऐसी ही ड्रेस पहनी थी, उस समय भी उनकी तुलना किम कार्दशियन से की गई थी।
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हवी की फिल्म दोस्ताना 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में जान्हवी के साथ कार्तिक आर्यन और लक्ष्य ललवानी नजर आएंगे। इसके अलावा जान्हवी आई ए एफ फाइटर पाइलेट गुंजन सक्सेना पर बन रही बायोपिक में काम कर रही हैं। जिसमें वह गुंजन की भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इसके बाद जान्हवी रूही अफजा और करण जौहर की तख्त में भी नजर आएंगी। जहां रूही अफजा में जान्हवी के साथ वरुण शर्मा और राजकुमार राव नजर आएंगे, वहीं तख्त एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें जान्हवी के साथ-साथ विक्की कौशल, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट, करीना कपूर जैसे सितारें भी नजर आएंगे।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों