Worst dress of the week की लिस्ट में शामिल हैं जाह्नवी कपूर भी, देखिये पूरी लिस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस के फैशऩ को उनके लाखों फैंस फोलो करते हैं लेकिन इस वीक उनके वर्स्ट फैशन को देखकर उनके फैंस का दिल निराश हो गया
Shikha Sharma
  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 01 Oct 2018, 17:10 IST

एक्सपरिमेंट करने से हमारी बॉलीवुड हीरोइन्स कभी नहीं डरतीं और यही वजह है कि इस वीक भी हमें कुछ एक्ट्रेसेस को वर्स्ट ड्रेसेस ऑफ़ द वीक की लिस्ट में शामिल करना पड़ा। इस लिस्ट में नाम है जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर, हुमा कुरैशी, राधिका आप्टे...! आइये देखते हैं-

1 जाह्नवी कपूर

मनीष मल्होत्रा बॉलीवुड के नामी डिज़ाइनर है मगर, ज़रूरी नहीं कि उनके डिजाईन किये हुए कपड़े सब पर सूट हों। ऐसा ही कुछ हुआ इस अप्ताह जाह्नवी कपूर के साथ! मनीष द्वारा डिजाईन किये गए इस पर्पल शिमरी ट्यूब स्टाइल गाउन में जाह्नवी कुछ ख़ास नज़र नहीं आ रहीं। शायद इस आउटफिट का रंग जाह्नवी पर सूट नहीं हो रहा।

2 श्रुति हासन

श्रुति हासन आए दिन अपने लुक्स में बदलाव लाती रहती है। कभी बालों को कलर करवा कर तो कभी इंडो-वेस्टर्न आउटफिट अपना कर। लेकिन, इस सप्ताह श्रुति SHIVAN & NARRESH और Truffle Collection India के ब्लैक मिनी ड्रेस में नज़र आईं। आउटफिट में फ्रंट साइड कट और श्रुति के स्लीक-वेट हेयर्स जिन्हें उन्होंने मिडल पार्ट किया था, यह इस लुक का ड्राप पॉइंट है।

3 हुमा कुरैशी

मोहित राय ने इस सप्ताह हुमा कुरैशी को स्टाइल किया था। ब्रैंड BALMAIN के व्हाईट गोल्डन बटन का जम्पसूट हुमा पर बिलकुल सूट नहीं हो रहा था। वेब-स्टाइल डीप नैक और मिडल पार्टेड स्लीक हेयर्स में हुमा का लुक भी हमें बिलकुल पसंद नहीं आया। हालांकि, अजय विश्वराव द्वारा किया गया मेकअप काफी अच्छा लग रहा है।

4 राधिका आप्टे

राधिका आप्टे भी इस सप्ताह GQ अवार्ड्स के रेड कारपेट पर पहुंची लेकिन, इनके आउटफिट ने हमें कुछ ख़ास इम्प्रेस नहीं किया। ग्रे-येलो चेक्स फॉर्मल सूट और पैंट्स में राधिका का यह लुक बिलकुल अच्छा नहीं था। उनके हेयर्स और मेकअप काफी अच्छे लग रहे थे।

5 डायना पेंटी

डायना ने अपने लुक के साथ एक्सपरिमेंट तो किया है मगर यह फेल हो गया है। कर्ली हेयर्स उन पर बिलकुल सूट नहीं हो रहे। क्रीम कलर का E.Z.R.A का वन-शोल्डर टॉप अच्छा है मगर इसके साथ H&M के शायनी हाई वेस्ट लूज़ पैंट्स हमें अच्छी नहीं लगी। अगर यही पैंट बॉडी फिट होती तो शायद ज्यादा अच्छी लगती। आय मेकअप और लिपस्टिक भी हमें काफी लाउड लग रहा है।

6 भूमि पेडनेकर

भूमि भी इस वर्स्ट ड्रेस ऑफ़ द वीक के लिस्ट में शामिल होती हैं। ब्लैक फ्लरी और ट्रांसपेरेंट आउटफिट भूमि पर बिलकुल भी सूट नहीं हो रहा। लिप शेड कुछ और हो सकता था मगर, उनके हेयर्स काफी अच्छे लग रहे हैं।

7 सोनाक्षी सिन्हा

YANINA Couture के हाई नैक बॉडी फिट शिमरी गाउन में सोनाक्षी का यह लुक काफी लाउड लग रहा है। सोनाक्षी सी लुक में शामिल थे GIVENCHY के शूज़ और OUTHOUSE की इअरिंग भी। ब्लू इअरिंग और ग्रीन शिमरी आय मेकअप का कॉन्ट्रास्ट भी अच्छा नहीं था।

anhvi kapoor shruti haasan huma qureshi radhika apte diana penty bhoomi pednekar worst dress of the week जाह्नवी कपूर भूमि पेडणेकर श्रुति हासन हुमा कुरैशी राधिका आप्टे वर्स्ट ड्रेस ऑफ़ द वीक