Style DIY: बोट नके ब्लाउज को इन 3 तरीकों से साड़ी के साथ करें स्टाइल, जानें तरीका

बोट नेक ब्लाउज को अगर आप एक ही तरीके से स्टाइल करके बोर हो गई हैं तो इसके लिए यहां बताए गए तरीके को ट्राई कर सकती हैं।

boat neck blouse

साड़ी हो या लहंगा हर किसी के साथ ब्लाउज स्टाइल करना पड़ता है, जिसके लिए हम कपड़ा लेकर अलग-अलग डिजाइन के ब्लाउज को सिलवाते हैं। ताकि कुछ नए डिजाइन को ट्राई कर सके। ऐसे में हम अपने पास रखे ब्लाउज को पहनना भूल जाते हैं और रखे-रखे वो पुराने हो जाते हैं। ऐसे में आप चाहे तो बोट नेक ब्लाउज को दोबारा से स्टाइल कर सकती हैं। इससे भी आप अलग-अलग डिजाइन के ब्लाउज में वियर कर सकती हैं, ताकि वो दोबारा इस्तेमाल में आ सके। इसके लिए हम आपको कुछ तरीके शेयर करेंगे, जिन्हें आपको ट्राई करना चाहिए।

वी नेकलाइन ब्लाउज

V neckline blouse

अगर आपको डीप वी नेकलाइन ब्लाउज वियर करना पसंद है तो ऐसा जरूरी नहीं है कि आप इसे कपड़ा लेकर सिलवाएं। इसके लिए आप चाहे तो बोट नेक को ही इस डिजाइन में क्रिएट कर सकती हैं ताकि ये ब्लाउज लुक अजीब न लगे साथ ही आप खूबसूरत नजर आए। इसके लिए आपको ब्लाउज को पलटकर वियर करना है और इसके बाद जो हूक ऊपर तक लग रहे हैं उन्हें आधा ही लगाना है। फिर बचे हुए ब्लाउज के पार्ट को अंदर की तरफ फोल्ड करना है। इस तरीके से आपकी डीप वी नेकलाइन ब्लाउज तैयार हो जाएगा, जिसे आप आसानी से स्टाइल कर सकती हैं।

स्क्वेयर शेप ब्लाउज

Square shape blouse

अगर आपको लगता है की बोट नेक ब्लाउज की वजह से आपकी नेक छोटी लग रही है तो इसे चेंज करके आप इसे स्क्वेयर डिजाइन का बनाकर पहन सकती हैं। इसके लिए आपको ब्लाउज को पलटकर वियर करना है। लेकिन आपको इसमें आपको ऊपर के सिर्फ एक या दो हूक को खोलना है और बचे हुए हिस्से को अंदर की तरफ फोल्ड करना है। इससे आसानी से स्क्वेयर डिजाइन में ब्लाउज बनकर तैयार हो जाएगा। (साड़ी के साथ ब्लाउज डिजाइन)

इसे भी पढ़ें: Blouse Designs: यंग लड़कियों के लिए ब्लाउज के ये खास डिजाइन, आप भी करें ट्राई

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

आप बोट नेक ब्लाउज में अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए उसे ऑफ शोल्डर स्टाइल में वियर कर सकती हैं। इसके लिए आपको ब्लाउज को सीधा पहनना है फिर पीछे के दो या तीन हूक को ओपन करना है। इसके बाद कंधे से ब्लाउज को थोड़ा खींचकर पिन की मदद से सेट करना है। इस तरीके से आप बोट नेक ब्लाउज को ऑफ शोल्डर डिजाइन में बना सकती हैं। (फैंसी ब्लाउज डिजाइन)

इसे भी पढ़ें: Blouse Design: स्लिम दिखने के लिए साड़ी के साथ इन ब्लाउज डिजाइन को करें स्टाइल

इन तीन तरीकों से बोट नेक ब्लाउज को करें स्टाइल। इसमें आपको लुक भी खूबसूरत दिखेगा, साथ ही आपको बिना ब्लाउज सिलाए कुछ नए डिजाइन पहनने का मौका मिलेगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP