हम सभी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन नए से नए स्टाइलिश लुक्स को रीक्रिएट भी करते हैं। वहीं बदलते फैशन ट्रेंड में साड़ी का चलन तो एवरग्रीन फैशन में रहता है। आजकल प्लेन साड़ियों का क्रेज काफी बढ़ गया है और इसमें आपको कई तरह के स्टाइलिश डिजाइंस भी आसानी से मिल जाएंगे।
वैसे तो साड़ी को ड्रेप करने के आजकल कई तरीके आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप स्टाइल क्वीन दिखना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं ब्लाउज के कुछ ऐसे डिजाइंस, जिसे पहनने पर आपका लुक जाएगा बिल्कुल बदल और आप दिखेंगी लाजवाब।
ट्यूब स्टाइल ब्लाउज
अगर आप बोल्ड लुक कैरी करना पसंद करती हैं तो इस तरह का ट्यूब स्टाइल ब्लाउज डिजाइन आपके लुक को काफी सिजलिंग लुक देने में मदद करेगा। वहीं इस तरह का ब्लाउज आप प्लेन से लेकर इंडो-वेस्टर्न साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
HZ Tip : इस तरह के ब्लाउज के साथ आप ओपन वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही केवल इयरकफ इयररिंग्स को पहनकर लुक को आकर्षक बना सकती हैं।इसे भी पढ़ें :स्टाइलिश और सोबर दिखने के लिए ट्राई करें पेस्टल कलर की साड़ी
स्ट्रैप डिजाइन ब्लाउज
आजकल आपको कई तरह के स्ट्रैप डिजाइन वाले ब्लाउज मार्केट में नजर आ जाएंगे। वहीं अगर आप बैकलेस डिजाइन का ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो इस तरह के डिजाइंस आपको काफी आकर्षक लुक देने में मदद करेंगे। वहीं इसमें आपको रेडीमेड में भी काफी अन्य वैरायटी आसानी से मिल जाएगी।
HZ Tip : इस तरह के ब्लाउज के साथ आप ओपन कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुनें। साथ ही हैवी इयररिंग्स को स्टाइल करें। इस तरह का ब्लाउज खासकर सीक्वेन साड़ी के साथ बेस्ट नजर आता है।इसे भी पढ़ें :सबकी निगाहें टिक जाएंगी आप पर जब पहनेंगी पूजा हेगड़े की तरह साड़ी
लेस डिजाइन ब्लाउज
बॉर्डर वर्क वाली साड़ी के साथ इस तरह का लेस वर्क वाला डिजाइन काफी खूबसूरत नजर आता है। आप साड़ी के कलर कॉम्बिनेशन और फैब्रिक के हिसाब से ब्लाउज के लिए प्लेन फैब्रिक को खरीदकर उसे अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। साथ ही ब्लाउज के लिए लेस चुनते समय आप ध्यान रखे कि साड़ी के साथ वे आसानी से मेल खाए अन्यथा आपका लुक स्टाइलिश दिखने के जगह मिसमैच भी नजर आ सकता है।
HZ Tip :इस तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप बालों में बन हेयर स्टाइल बनाकर उसे ताजे गजरों की मदद से सजा सकती हैं।
अगर आपको पेस्टल कलर साड़ी के कुछ स्टाइलिश डिजाइंस और इनसे जुड़े कुछ खास स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों