चांदी के जेवर पड़ जाते हैं जल्द ही काले? इस तरह से रखें इनका ख्याल

चांदी के जेवर की देखभाल करने के लिए आपको कई छोटी-बड़ी बातों का खासतौर से ख्याल रखना जरूरी होता है।

tips to store silver made jewellery at home

मार्केट में आजकल आपको कई मटेरियल से बनी ज्वेलरी देखने को मिल जाएगी। वहीं गोल्ड के बाद सबसे ज्यादा चांदी को पसंद किया जाता है, लेकिन कई बार सही तरह से देखभाल न करने के कारण यह सभी जेवर काले पड़ने लग जाते हैं।

अपने चांदी के जेवरों को नए जैसा रखने के लिए आपको काफी चीजों का खास ख्याल रखना जरूरी होता है। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं चांदी के जेवरों को नए जैसा रखने के आसान टिप्स ताकि वे सालों-साल तक नए जैसे रहें।

चांदी के जेवरों को स्टोर कैसे करें?

चांदी के जेवरों स्टोर करने के लिए आप एक बॉक्स में रुई रखें और चांदी के जेवरों को अच्छी तरह से कवर कर लें। इस तरह से आपकी चांदी की ज्वेलरी लम्बे समय तक नई जैसी रहेगी और आप आसानी से इसे बार-बार पहन पाएंगी।

jewellery care

इन चीजों से करें बचाव

चांदी के जेवरों को तेज धूप में न रखें अन्यथा इनका रंग आम समय से कम में ही काला पड़ने लग सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें अल्ट्रावोइलेट किरणें होती हैं जो जेवरों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसे आप नार्मल टेम्परेचर में ही रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: पर्ल ज्वेलरी को करना चाहती हैं स्टाइल तो काजोल के इन लुक्स पर एक नजर जरूर डालें

चांदी के जेवरों को धूल-मिट्टी से कैसे बचाकर रखें?

चांदी के जेवरों को धूल और मिट्टी से बचाकर रखने के लिए आप प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह से आप इन जेवरों को कहीं भी आसानी से लेकर जा सकती हैं। आप चाहे तो रुई में लपेटकर भी इन जेवरों को प्लास्टिक बैग में रख सकती हैं।

अगर आपको चांदी के जेवर को नए जैसा रखने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP