इन दिनों वेडिंग सीजन चल रहा है। ऐसे में हर साड़ी पार्टी में महिलाओं को अलग-अलग तरह की साड़ी स्टाइल करनी पड़ती है। कुछ साड़ियां ऐसी फैब्रिक की होती हैं। जिनको हम केवल वेडिंग सीजन में भी पहन सकते हैं। वहीं शादियों का सीजन आते ही फैशन में भी बदलाव होने लगता है। इस बार मार्केट में ऑर्गेंजा साड़ियों की धूम मची हुई है। यह साड़ियां आज हर किसी की पहली पसंद बन गई हैं। ऑर्गेंजा साड़ियों का फैब्रिक हल्का ट्रांसपेरेंट और शाइनी होता है। ऐसे में यह वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट चॉइस हैं। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद आप पार्टी में सबसे डिफरेंट नजर आती हैं। हल्की, शीर और शाइनी फैब्रिक में आपका लुक बेहद ग्रेसफुल लगता है।
जितनी यह साड़ियां पहनने में खूबसरत लगती हैं। उतना इन साड़ियों को हमें सच्ची तरह से सुरक्षित भी रखना पड़ता है। अगर ऑर्गेंजा साड़ियों को ऐसे ही रख देते हैं तो इनकी शाइन और लुक पूरा खराब हो जाता है। ऐसे में यदि आप अपनी ऑर्गेंजा साड़ियों को एकदम नए जैसा रखना चाहती हैं तो शादी सीजन के खत्म होने के बाद अच्छी तरह से स्टोर करके रखें। ऐसा करने से आपकी यह साड़ी खराब नहीं होंगी और वो लंबे समय तक बिल्कुल नई जैसी दिखेंगी।
आप ऑर्गेंजा साड़ियों को रखें तो उनको हमेशा न्यूजपेपर में लपेटकर रखना चाहिए। ऐसा करने से इस साड़ी की शाइन रगड़ खाकर खराब नहीं होती है और आपकी साड़ी एकदम सुरक्षित रहती है।
ये भी पढ़ें: Saree Hacks: अपनी महंगी और खूबसूरत सिल्क साड़ी की ऐसे करें देखभाल, हमेशा रहेगी नई जैसी
जब भी वेडिंग सीजन खत्म होने के बाद आपकी ऑर्गेंजा साड़ी को रखने की बारी आए तो उसको मार्केट में डाई क्लीन कराकर ही रखना चाहिए। ऐसा करने से आप अगली बार जब भी अपनी साड़ी को निकालेंगे तो एकदम नए जैसी दिखेंगी।
आप जिस भी जगह पर अपनी ऑर्गेंजा साड़ियों को स्टोर करने जा रही हैं तो आपको हमेशा ध्यान देना चाहिए कि उस जगह पर स्टोन वर्क वाली साड़ी न रखी हों। यदि वहां ऐसी हैवी स्टोन वर्क साड़ियां होंगी तो वो ऑर्गेंजा साड़ी से फटकर खराब हो सकती है।
जिस भी जगह पर ऑर्गेंजा साड़ी रख रही हो तो वहां नमी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा साड़ियों की तह को थोड़े-थोड़े समय में बदलती रहें। यह भी ऑर्गेंजा साड़ी को स्टोर करने का आसान तरीका है।
ये भी पढ़ें: कॉटन साड़ियां लंबे समय तक दिखेंगी नई, अपनाएं ये टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: mynytra/Anouk/Tikhi Imli
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।