Stitched Patiala Suit: आजकल मार्केट में आपको कई सारे रेडिमेड सूट के डिजाइन मिल जाएंगे। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि उन्हें सिलवाने के बाद सही फिटिंग आती नहीं है। इसकी वजह हम एक बार उन्हें पहनते हैं और दोबारा फिर वियर करने के बारे में नहीं सोचते हैं। खासकर पटियाला सूट। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें जो पटियाला होती है उसे बनाने का सबका अलग-अलग तरीका होता है किसी को फुल पटियाला पसंद होती है तो कोई सेमी पटियाला पहनना पसंद करता है। अगर आपको भी परफेक्ट पटियाला सूट चाहिए तो इसके लिए यहां बताए गए टिप्स का ध्यान रखना पड़ेगा।
पटियाला बनवाने से पहले डिजाइन करें क्रिएट (Simple Tips To Stitched Patiala)
अगर आप टेलर के पास पटियाला सूट डिजाइन करने जा रही हैं तो इसके लिए सबसे पहले एक रफ पेज पर डिजाइन क्रिएट करें। इससे आपको भी पता चलता रहेगा कि किस तरह का डिजाइन आपको बनवाना है। साथ ही टेलर भी आपका नाम उसी हिसाब से लेगा। अगर डिजाइन पहले से क्रिएट रहेगा तो टेलर को इसे डिजाइन करने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। इसलिए आपको नेट से देखकर जो डिजाइन पसंद हो उसे पेपर पर बना लें। फिर सूट डिजाइन कराएं।
सूट के हिसाब से खरीदे कपड़ा (Stitched Patiala Suit For Perfect Fitting)
इस बात का ध्यान हमेशा रखें की फेब्रिक को तो आपको देखकर लाना ही है। इसी के साथ आपको उसकी लंबाई और चौड़ाई का भी ध्यान रखना होगा। क्योंकि अक्सर (सूट डिजाइन) ऐसा होता है कि कपड़ा हम पसंद करके लाते हैं लेकिन उसकी चौड़ाई और लंबाई में कमी आ जाती है, जिसकी वजह से सूट उस तरह का डिजाइन नहीं हो पाता है जैसा चाहिए होता है। ऐसे में पूरा कपड़ा खुला कर ही लें। तभी परफेक्ट पटियाला सूट बनेगा।
इसे भी पढ़ें: Latest Suit Designs: पतली दिखने के लिए सूट के इन लेटेस्ट डिजाइंस को करें अपनी वार्डरोब में शामिल
अपनी लेंथ के हिसाब से सिलवाएं पटियाला सूट
अगर आप लंबी और पतली दोनों हैं तो ऐसे में आप फुल पटियाला सूट डिजाइन करा सकती हैं। ये काफी अच्छे लगते हैं। लेकिन अगर आपकी हाइट छोटी (ऑफिस फॉर्मल सूट) है और थोड़ा सा आपका वजन ज्यादा है तो ऐसे में सेमी पटियाला सूट डिजाइन कराएं। ये सूट आपके ऊपर काफी अच्छा लगेगा।
इसे भी पढ़ें: Latest Suit Design: इन सूट डिजाइन को शादी के बाद करेंगी स्टाइल तो दिखेंगी खूबसूरत
इन बातों का ध्यान रखेंगी तो पटियाला सूट में बेहद खूबसूरत नजर आएंगी। इसलिए जब भी आप टेलर के पास सूट सिलवाने जाएं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों