Basant Panchami Ethnic Outfits: बसंत पंचमी का त्योहार पूरे देश में मनाया जाता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है, साथ ही इस दिन पीले कपड़े भी पहनने का महत्व होता है। कई सारे लोग पहले से ही इस दिन के लिए कपड़े लेकर रख लेते हैं, वहीं कुछ ये सोचते हैं ऐसा क्या नया पहनें जिससे हम सबसे अलग लगे। ऐसे में आप घर पर रखी पुरानी येलो सिल्क साड़ी को रीयूज कर सकती हैं और अपने पसंदीदा आउटफिट तैयार कर सकती हैं। चलिए बताते हैं कौन से आउटफिट को आप ट्राई कर सकती हैं।
लॉन्ग गाउन अनारकली (Outfit Designs For Women)
अगर आपकी सिल्क की साड़ी वॉर्डरोब में रखे-रखे खराब हो रही है तो इसे रीयूज करके आप अपने लिए लॉन्ग गाउन स्टाइल अनारकली तैयार कर सकती हैं। जिसमें आप पल्लू के डिजाइन को ऊपर ब्लाउज में ले सकती हैं, वहीं नीचे उसे प्लेन सिल्क के बॉर्डर के साथ तैयार कर सकती हैं। इसमें आप चाहे तो कलियां भी एड कर सकती हैं, जिससे आपका गाउन स्टाइल अनारकली और ज्यादा सुंदर नजर आए। इसे बनाने में आपको 1000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे और ड्रेस बनकर तैयार हो जाएगी।
सिल्क प्लाजो सेट (Silk Plazzo Sets)
अगर आपको कुछ स्टाइलिश पहनने का मन है तो आप पुरानी सिल्क साड़ी से प्लाजो सेट भी डिजाइन करवा (प्लाजो सूट डिजाइन) सकती हैं। इसके लिए आपक कोई प्लेन पुरानी येलो कलर की सिल्क साड़ी लें और पूरे आउटफिट को उससे तैयार करवाएं। अगर आपके पास कोई प्रिंटेड कॉटन सिल्क या फिर बनारसी सिल्क साड़ी है तो उससे कोई बनवाएं ताकि इस लुक में कुछ नया डिजाइन एड हो सके। बसंत पंचमी पर आप इसे भी वियर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Latest Suit Design: इन सूट डिजाइन को शादी के बाद करेंगी स्टाइल तो दिखेंगी खूबसूरत
पटियाला सूट (Latest Designs Patiala Suit)
मार्केट में आपको काफी सारे अच्छे-अच्छे डिजाइन के पटियाला सूट मिल जाएंगे। लेकिन जब आपके पास घर पर ही येलो सिल्क साड़ी (हैवी वर्क सूट) रखी है तो बाहर से जाकर खरीदने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप पूरे सूट को सिंपल प्लेन डिजाइन में बनवाएं। इसे अट्रैक्टिव बनाने के लिए गोटा पट्टी का इस्तेमाल करें जो आपको बाजार में 10 से 20 रूपये मीटर में मिल जाएगी। नेट की चुन्नी खरीदें और उसमें भी गोटा या फिर छोटे-छोटे पर्ल लगाएं, फिर इस सूट को बसंत पंचमी के दिन पहनें। आपका लुक काफी अच्छा लगेगा, साथ ही आप सुंदर भी नजर आएगी।
इसे भी पढ़ें: वेलवेट फैब्रिक से बने लूज सलवार-सूट में आप दिखेंगी कमाल
इस बार अपनी पुरानी येलो साड़ी को इन आउटफिट्स के लिए करें ट्राई इनमें आपका लुक काफी अच्छा लगेगा। बसंत पंचमी पर आप इन्हें अपने ऑफिस या फिर किसी भी फैमिली पूजा में पहनकर जा सकती हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों