Chunri Saree Reuse:घर पर रखी चुनरी साड़ी से बनाएं ये आउटफिट, दिखेंगी खूबसूरत

 चुनरी साड़ी पहनने में हल्की होती है। इसलिए यह आसानी से बंध जाती है। लेकिन कई बार हमें इसे पहनने का मन नहीं करता। ऐसे में यह काफी समय तक वॉर्डरोब में रखी रह जाती है। इसे आप रीयूज कर सकती हैं।

Reuse old chunri sarees at home ()

साड़ी पहनने का शौक हम सभी का होता है। लेकिन अक्सर एक ही डिजाइन की साड़ी पहनकर हम बोर हो जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हम जल्दी में ऑफिस या किसी फंक्शन में जानें के लिए कोई और ऑप्शन ट्राई ही नहीं कर पाते हैं। ऐसे में हम बाहर से कम्फर्टेबल कपड़ों की खरीदारी करते हैं। इससे हमारे पैसे ज्यादा खर्च हो जाते हैं। अगर आप भी चुनरी साड़ी को ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो इसे रीयूज कराकर टेलर से अच्छे आउटफिट को डिजाइन करवाएं। इससे आपकी साड़ी दोबारा इस्तेमाल हो जाएगी।

गाउन ड्रेस करवाएं तैयार

Gown dress desing

अगर आपको वेस्टर्न आउटफिट को ट्रेडिशनल टच देना है, तो आप इस साड़ी से गाउन ड्रेस को डिजाइन करा सकती हैं। इस तरह की ड्रेस बनने के बाद अच्छी लगती हैं। इसमें ऊपर की तरफ फ्रॉक स्टाइल गाउन तैयार किया जाता है। वहीं नीचे की तरफ फ्लेयर्ड वाली स्कर्ट बनाई जाती है, जो देखने में अच्छी लगती है। इस तरह की ड्रेस को आप कभी भी स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपका लुक अच्छा दिखता है। इसे बनवाने में आपको टेलर को डिजाइन दिखाकर अपना सही नाप देना है। आपकी ड्रेस 1,000 से 1,200 रुपये में बनकर तैयार हो जाएगी।

स्लिट कट सूट करवाएं तैयार

Slit cut suit design

आजकल कई सारे सूट डिजाइंस मार्केट में देखने को मिलते हैं। लेकिन यह सब पुराने लगने लगे हैं। आप इस तरह के सूट डिजाइंस स्लिट कट डिजाइन को तैयार कर सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगता है। इसमें आप स्लिट कट कुर्ती के डिजाइन को चुनरी साड़ी में तैयार करा सकती हैं। इसके साथ आप किसी भी तरह के नेकलाइन के डिजाइन को क्रिएट करा सकती हैं। इससे सूट लुक और भी सुंदर लगेगा।

इसे भी पढ़ें: रोजाना पहनने के लिए साड़ी के ये डिजाइंस रहेंगे बेस्ट, देखें तस्वीरें

लॉन्ग कुर्ती के साथ स्कर्ट करें डिजाइन

Long kurtiw ith skire

आप अपनी चुनरी साड़ी का इस्तेमाल करके लॉन्ग कुर्ती के साथ स्कर्ट को रेडी करा सकती हैं। इसके लिए ऊपर की कुर्ती चुनरी साड़ी से तैयार होगी। वहीं नीचे की स्कर्ट को प्लेन डिजाइन में तैयार किया जाएगा। इसके साथ सेम कपड़ा लेकर आप चुन्नू खरीदें। फिर इसे स्कर्ट के साथ वियर करें। इस तरह का सूट पहनने के बाद अच्छा लगेगा। मार्केट में यह डिजाइन भी आपको आसानी से मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: सिल्क साड़ी के ये अमेजिंग कलेक्शन करें स्टाइल, लगेंगी गॉर्जियस

इस बार चुनरी साड़ी को अलमारी में रखकर खराब न करें। इसे इस्तेमाल करें और अपने लिए नए डिजाइन के आउटफिट को तैयार करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Flipkart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP