लहंगा स्कर्ट ड्रेस के साथ स्टाइल करें ये ज्वेलरी, लुक लगेगा अट्रैक्टिव

आउटफिट के साथ जब भी आप ज्वेलरी खरीदें तो अपने स्किन टोन और आकार का ध्यान रखें, ताकि आपका लुक अच्छा लगे। साथ ही आपको कुछ नया ट्राई करने का मौका मिले।

how to pair jewellery  lehenga skirt designs

पार्टी हो या कोई खास फंक्शन हम किसी भी जगह पर जाने के लिए तैयार होते हैं तो अलग-अलग डिजाइन के आउटफिट को वियर करते हैं। लेकिन यह लुक अच्छा तभी लगता है जब आप इसके साथ ज्वेलरी को वियर करते हैं। ऐसे में अगर आप लहंगा स्कर्ट को वियर कर रही हैं तो इसके साथ आप अलग-अलग डिजाइन की ज्वेलरी को स्टाइल करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। चलिए आपको बताते हैं किस तरह की ज्वेलरी को आप वियर कर सकती हैं।

लीफ डिजाइन चेन पेंडेंट

Leaf design pendent

अगर आप सिंपल लुक क्रिएट करना चाहते हैं तो इसके लिए आप लीफ डिजाइन वाले चेन पेंडेंट को वियर कर सकती हैं। इसमें आपको चेन के साथ एक लीफ डिजाइन वाला पेंडेंट मिलेगा। इसे आप सिल्वर, गोल्डन या ब्रॉन्ज हर कलर में खरीद सकती हैं। यह ब्लैक कलर लहंगा स्कर्ट के साथ अच्छा लगेगा। साथ ही स्टाइलिश लुक क्रिएट करेगा। इस तरह के पेंडेंट आपको मार्केट में 100 से 200 रुपये में मिल जाएंगे।

पर्ल स्टड इयररिंग्स

Pearl stud earrings

अगर आप कुछ ज्यादा हैवी वियर नहीं करना चाहती तो आप अपनी ड्रेस के साथ पर्ल स्टड इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं। पर्ल का फैशन ट्रेंड अभी काफी चल रहा है और ड्रेस के साथ यह अच्छे लगते हैं। इसमें आप छोटे और बड़े हर तरह के पर्ल इयररिंग्स को खरीदकर पहन सकती हैं। मार्केट में इस तरह के इयररिंग्स आपको 100 से 200 रुपये में मिल जाएंगे, जो डार्क कलर ड्रेस के साथ अच्छे लगेंगे।

इसे भी पढ़ें: Jewellery Designs: वेलवेट सूट के साथ स्टाइल करें ये ज्वेलरी डिजाइन, दिखेंगी खूबसूरत

बटरफ्लाई ज्वेलरी सेट

Butterfly jewellery set

बटरफ्लाई ज्वेलरी सेट भी आप लहंगा स्कर्ट ड्रेस के साथ वियर कर सकती हैं। इस तरह के सेट छोटे-छोटे डिजाइन में आता है। साथ में इयररिंग्स भी सेम डिजाइन के मिलते हैं। इस तरह की ज्वेलरी डिजाइन भी वियर करके आप लुक को पार्टी के लिए रेडी कर सकती हैं। मार्केट में आप इस तरह के सेट को 100 से 200 रुपये में खरीद सकती हैं और लहंगा स्कर्ट के साथ वियर कर सकती हैं।

इस तरह की ज्वेलरी को आप लहंगा स्कर्ट ड्रेस के साथ आप वियर कर सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही आपको कुछ नए ट्रेंड की ज्वेलरी वियर करने का मौका मिलेगा। आप इस तरह के सेट मार्केट से कम रेट में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: दिखना है खूबसूरत तो व्हाइट कलर की ज्वेलरी के ये डिजाइन करें ट्राई

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP