फैमिली पार्टी या किसी खास फंक्शन में शामिल होने के दौरान महिलाएं सूट स्टाइल करना पसंद करती हैं। लेकिन, सूट में आपका लुक तभी खूबसूरत नजर आएगा जब आप इस साथ बेस्ट डिजाइनर दुप्पटा स्टाइल करती हैं। वहीं आपके आउटफिट के साथ जो दुपट्टा है वो सिंपल और आप इसे डिजाइनर लुक देना चाहती हैं तो आप, इस आर्टिकल की मदद ऐसा कर सकती हैं।
दुपट्टे को इन तरीकों से दें डिजाइनर लुक
इस आर्टिकल में हम आपको दुपट्टे को डिजाइनर लुक देने का आइडिया बता रहे हैं और इस डिजाइनर दुपट्टे से आपका आउटफिट को न्यू टच मिलेगा।
इसे भी पढ़ें-येलो कलर के किसी भी कुर्ता सेट के साथ शामिल करें ये खूबसूरत कंट्रास्ट दुपट्टे, देखें डिजाइन
दुपट्टे पर करेंएम्ब्रॉयडरीवर्क
अगर आपका दुप्पटा नेट में है तो, आप इसे डिजाइनर लुक देने के लिए इस तरह काएम्ब्रॉयडरीवर्क कर सकती हैं। यहएम्ब्रॉयडरीवर्क आप दुप्पटे के साइड साथ ही, बीच में भी कर सकती हैं और इसएम्ब्रॉयडरीवर्क को करने के बाद आपका दुप्पटा और आपका आउटफिट का लुक एक दम हटके नजर आएगा।
मिरर वर्क करके दुपट्टेको बनाएं स्टाइलिश
दुपट्टे को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप इसमें मिरर वर्क भी करवा सकती हैं। ये मिरर वर्क आप किसी भी कलर के दुप्पटे पर कर सकती हैं और मिरर वर्क को करने के लिए करने के बाद आपका दुपट्टा स्टाइलिश नजर आएगा। साथ ही, जब आप इसे स्टाइल करेंगी तो आपका लुक भी खूबसूरत नजर आएगा।
थ्रेड वर्क करके दुपट्टेको दें न्यू टच
अगर आप न्यू लुक चाहती हैं तो, दुपट्टे पर थ्रेड वर्क भी करवा सकती हैं।दुपट्टे पर थ्रेड वर्क करने के लिए दुप्पटे के रंग के हिसाब से थ्रेड वर्क करवा सकती हैं साथ ही, थ्रेड वर्क करवाकर आपका सिंपल दुप्पटे के दम नया हो जाएगा जिसके बाद कई सारे खास मौकों पर आप इसे स्टाइल करके रॉयल लुक पा सकती हैं।
इस तरह का वर्क करवाने के लिए अप दर्जी या डिजाइनर की मदद ले सकती हैं साथ ही, घर पर भी इस तरह से दुप्पट को डिजाइनर लुक दे सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-एक दुपट्टे 3 ड्रेपिंग स्टाइल सीखें, जानिए इससे कैसे बनाएं केप, स्कार्फ और बेल्ट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit:myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों