कुर्ती या ब्लाउज ऐसे आउटफिट्स हैं जिन्हें कई तरह से स्टाइल किया जा सकता है जैसे- महिलाएं कुर्ती को जींस और ब्लाउज को लहंगे या साड़ी के साथ पहनना पसंद करती हैं। इसलिए महिलाओं के वार्डरोब में ये कपड़े हमेशा शामिल रहते हैं।
हालांकि, कई बार हमारे नए और फेवरेट कुर्ती या ब्लाउज टाइट हो जाते हैं। ज्यादा टाइट कपड़े पहनने से न सिर्फ महिलाओं की फिगर खराब होती है बल्कि उठने-बैठने में भी दिक्कत होती है। हालांकि, टाइट कपड़े महिलाएं अपनी छोटी बहन को दे देती हैं, पर कुछ महिलाओं के वार्डरोब में ये आउटफिट्स ऐसे ही रखे रहते हैं। अगर आप चाहें तो अपने टाइट कुर्ते या ब्लाउज को ढीला करके दोबारा वियर कर सकते हैं। कैसे? आइए जानते हैं।
साइड में लगाएं एक्स्ट्रा कपड़ा
आप अपने कपड़ों को ढीला करने के लिए साइड में एक्स्ट्रा कपड़ा लगा सकती हैं। साइड में कपड़ा लगाने से न सिर्फ आपके कपड़े ढीले हो जाएंगे बल्कि अच्छे भी लगेंगे। आप सिंपल या डिजाइनर कपड़े की पट्टी बनाकर लगा सकती हैं। बेहतर होगा कि आप कोई कलरफुल कपड़ा इस्तेमाल करें क्योंकि इससे आपके कुर्ते या ब्लाउज ज्यादा खूबसूरत लगेंगे। (5 कुर्ती डिजाइन)
इसे ज़रूर पढ़ें-नई पैंट हो गई है टाइट तो इन ट्रिक्स को अपनाकर कर सकती हैं ढीली
डोरी डिजाइन आएगा काम
कपड़ों को ढीला करने के लिए डोरी से डिजाइन बनानाबेस्ट ऑप्शन है। आप अपनी कुर्ती या ब्लाउज के साइड में कई तरह से डोरी लगा सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले कुर्ती या ब्लाउज को साइड से काट लें। फिर इसमें डोरी डालने के लिए लुप्पी लगा लें। इसके बाद डोरी को स्टाइलिश तरीके से डाल दें। ऐसा करने से न सिर्फ आपके कपड़े ढीले हो जाएंगे बल्कि अच्छे भी लगेंगे।
चैन लगाकर करें ढीला
कई बार कपड़े ज्यादा टाइट नहीं होते। ऐसे में कुर्ती या ब्लाउज में चैन लगाना बेस्ट ऑप्शन है। इससे आपके ब्लाउज या कुर्ते न सिर्फ स्टाइलिश लगेंगी बल्कि ये आपको आसानी से फिट भी हो जाएंगे। आपको बाजार में कई तरह की चैन भी मिल जाएंगी, जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-पहन रही हैं ओवरसाइज्ड आउटफिट तो इन स्टाइलिंग टिप्स को ना करें नजरअंदाज
ब्लाउज को बना दें बैकलेस
यह ट्रिक ब्लाउज को छोटा करने के लिए एकदम परफेक्ट है। ब्लाउज को बैकलेस बनाने के लिए पीछे के हिस्से को कट करना होगा। आप अपने कम्फर्ट के अनुसार पीछे का शेप बड़ा या छोटा रख सकती हैं। इसके बाद आपको ब्लाउज में डोरी या बटन लगाने होंगे ताकि ब्लाउज को आप आसानी से पहन सकें। (ढीले ब्लाउज को इन तरीकों से करें स्टाइल)
उम्मीद है कि आपको कुर्ती या ब्लाउज को ढीला करने के ये हैक्स पसंद आए होंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- (@Youtube and Amazon)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों