अक्सर ऐसा होता है कि लड़कियां स्टाइलिश लुक के लिए महंगी एक्सेसरीज पहनना पसंद करती हैं या फिर ट्रेंडी कपड़े पहनती हैं। लेकिन अगर आपके पास कम चीज़ें हैं और उन कम चीज़ों में भी आप सेलेब्रिटीज़ जैसा स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं, तो दिशा परमार की इन तस्वीरों से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
किसी भी सिंपल ड्रेस के साथ स्टाइलिश दिखने वाले सन ग्लासेज में आप भी दिशा की तरह ही स्टनिंग दिख सकती हैं। जरूरी नहीं है कि आप दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रही हैं तो महंगी ड्रेस कैरी करें। एक साधारण ड्रेस पर सन ग्लासेज बहुत ज्यादा अच्छे दिखते हैं और ये आपके लुक को भी सिंपल से स्टाइलिश बना सकते हैं।
अगर आप किसी पार्टी में जाने के लिए साड़ी लुक अपना रही हैं, तो सिंपल साड़ी को भी स्टाइल से कैरी कर सकती हैं। यही नहीं साड़ी के साथ बालों में गजरा, खूबसूरत इयररिंग्स और हैवी नेकलेस आपको ट्रेडिशनल लुक तो देंगे ही आपकी सिंपल साड़ी भी गॉर्जियस नज़र आने लगेगी। तो देर किस बात की, दिशा की तरह साड़ी और गजरा लुक अपनाएं।
इसे जरूर पढ़ें :चाहिए परफेक्ट बंगाली ब्राइडल लुक तो इन चीजों को जरूर बनाएं स्टाइल का हिस्सा
आप भले ही एक साधारण सूट कैरी कर रही हैं, लेकिन साथ में अगर स्टाइलिश और हैवी झुमके पहनती हैं तो सूट के साथ आपकी खूबसूरती भी बढ़ जाएगी।
अगर आप बीचेज़ (बीचेज़ में ऐसे रखें त्वचा और बालों का ख्याल) की खासी दीवानी हैं और अपना एक अलग स्टाइल carry करना चाहती हैं, तो बस फिर अपने favourite स्विमिंग costume के साथ रिफ्लेक्टर sunglasses carry करें और दिखें सबसे अलग। ये स्टाइल न सिर्फ आपको धूप से बचाएगा बल्कि दिशा की तरह आपको एक अलग अंदाज़ भी देगा।
स्टाइलिश नज़र आने के लिए नेचुरल लगना भी सबसे बढ़िया ऑप्शन होता है। क्या आप मानेंगी अगर हम आपको कहें कि सिर्फ एक रेड लिपस्टिक से आप अपनी स्टाइल गेम को बहुत ही ख़ास बना सकती हैं? जी हाँ अगर आप घर में रहते हुए भी एक सादे से तरीके के साथ गॉर्जियस दिखना चाहती हैं तो दिशा परमार की तरह होठों पर रेड लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सब का ध्यान अपनी तरफ खींच सकती हैं।
किसी भी विंटर ड्रेस के साथ हैवी जैकेट या कैप जरूरी नहीं है। एक खूबसूरत मफलर या स्कार्फ़ भी आपके विंटर लुक को गॉर्जियस बना सकता है। अपने विंटर लुक के लिए दिशा के इस लुक से इंस्पिरेशन लिया जा सकता है।
इस तरह कुछ ख़ास एक्सेसरीज के साथ भी स्टाइलिश दिखा जा सकता है। तो देर किस बात की पार्टी में जाना हो, या फिर बीचेज़ घूमने का प्लान कर रही हों, दिशा परमार के स्टाइल को फॉलो करें और बन जाएं शोस्टॉपर।
इसे जरूर पढ़ें : Bigg Boss 14: राहुल वैद्य स्पेशल तरीके से करने जा रहे हैं अपने प्यार का इजहार, देखें वायरल वीडियो
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।