herzindagi
bold saree looks

Saree Styling Tips: साड़ी में बोल्ड दिखने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

साड़ी में खुद को अलग अंदाज देने के लिए आप भी कुछ नया ट्राई कर सकती हैं। आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसी स्टाइल टिप्‍स देने जा रहे हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-10-23, 15:55 IST

भारत में साड़ी संस्‍कृति का वो हिस्सा है, जो देश को एक अलग पहचान ही नहीं देता है बल्कि फैशन की दुनिया में साड़ी ने एक अलग मुकाम भी हासिल कर दिया है। साड़ी में अब 1 नहीं 1 हजार वैरायटी आपको बाजार में मिल जाएंगी। 

कहते हैं न जैसा देश वैसा भेष। साड़ी के साथ भी यह बात बहुत सटीक बैठती है। देश के अलग-अलग प्रांतों में आपको अलग-अलग साड़ी देखने को मिलेगी। इन साड़ियों में आपको उस स्‍थान के कला कौशल की परछाई भी देखने को मिल जाएगी। 

हालांकि, अब वक्त वेस्टर्न कल्चर को बढ़ावा देने का है और इसलिए साड़ी में भी वेस्‍टर्नाइज अंदाज को देखा जा रहा है। केवल प्रिंट और फैब्रिक ही नहीं अब तो ट्रेडिशन साड़ी को भी हम महिलाएं बोल्‍ड लुक देने से पीछे नहीं हटते हैं और इसमें बुराई भी क्‍या है। 

इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी सिंपल सी साड़ी में बोल्‍ड लुक कैसे पा सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- Karwa Chauth Look: करवा चौथ के खास मौके पर सुंदर दिखने के लिए पहनें ये आउटफिट्स

experiments with saree looks

साड़ी विद बेल्ट 

साड़ी के साथ बेल्ट पहनने का चलन नया नहीं है, मगर इस फैशन में हर दिन कुछ नया देखने को मिल जाता है। खासतौर पर आपको अब बाजार में एक से बढ़कर एक डिजाइनर बेल्ट दिख जाएंगी जिन्हें आप साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि आप साड़ी के पल्लू को अलग-अलग अंदाज में ड्रेप करके बेल्‍ट पहन सकती हैं और साड़ी में खुद को बोल्‍ड लुक दे सकती हैं। 

स्टेटमेंट नेकलेस 

साड़ी के साथ ज्वेलरी पहन कर आप खुद को ट्रेडिशनल और स्टाइलिश, दोनों तरह के लुक दे सकती हैं। बाजार में आपको स्टेटमेंट ज्वेलरी भी मिल जाएगी। आप अपनी साड़ी के साथ मैच करके इस तरह की ज्वेलरी पहन सकती हैं। स्टेटमेंट ज्वेलरी में आपको लाइट और हैवी वेट नेकलेस या फिर इयररिंग्स मिल जाएंगी। इससे भी आपकी साड़ी को अलग सा लुक मिलेगा। 

इसे जरूर पढ़ें- Styling Tips: लहंगा-चोली से लेकर साड़ी के साथ पहनने के लिए इस तरह के चुनें इनरवियर, बॉडी को मिलेगी परफेक्ट शेप

hot saree look

ब्‍लाउज स्टाइल 

स्‍टाइलिश ब्‍लाउज पहनने का ट्रेंड आजकल खूब देखा जा रहा है। बेशक आपने साड़ी साधारण पहनी हो मगर उसके साथ आप डीप नेकलाइन या फिर डिजाइनर स्‍लीव्‍स वाला ब्लाउज पहनकर भी खुद को साड़ी में बोल्‍ड लुक दे सकती हैं। ब्‍लाउज के अलावा आप क्रॉप टॉप, शर्ट, टी-शर्ट आदि भी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। हां, आपको इस बात का ध्‍यान रखना पड़ेगा कि आपने किस साड़ी का चुनाव किया है। जैसे बनारसी साड़ी के साथ क्रॉप टॉप उतना नहीं स्‍टाइलिश लगेगा जितना आप व्‍हाइट या फिर ब्लैक शर्ट के साथ साड़ी को बेहतर लुक दे सकती हैं। वहीं शिफॉन साड़ी के साथ क्रॉप टॉप, कुर्ती, जैकेट ब्‍लाउज आदि सभी आपको बोल्‍ड अवतार देंगे। 

पैंट साड़ी 

पैंट साड़ी का ट्रेंड भी पुराना है। इस तरह का साड़ी फैशन आज भी युवतियों को लुभा रहा है, मगर अब इसमें आपको नई वैरायटी और नया रंग-ढंग देखने को मिल जाएगा। पैंट के अलावा अब प्लाजो और शरारा पर भी साड़ी पहन कर आप खुद को भीड़ से अलग दिखा सकती हैं। आपको बता दें कि पैंट, प्लाजो या फिर शरारा पर साड़ी पहनने के लिए आपको उसके ड्रेपिंग स्टाइल में बदलाव करना होगा। वैसे बाजार में अब पैंट या प्लाजो के लिए अलग साइज में साड़ी मिल जाती है। 

saree look trending

ब्लेजर और केप के साथ साड़ी 

साड़ी हैवी हो या फिर लाइट वेट आप साड़ी में बोल्‍ड लुक पाने के लिए उसके साथ ब्‍लेजर या फिर केप आदि भी कैरी कर सकती हैं। आपको बता दें कि आजकल बहुत सारे फैशन डिजाइनर्स साड़ी में स्‍टाइलिश लुक पेश करने के लिए उन आउटफिट्स को भी साड़ी के साथ क्‍लब कर रहे हैं, जो वेस्टर्न फैशन का हिस्सा हैं। ऐसे में आप भी कुछ नया ट्राई करें और खुद को साड़ी में बोल्‍ड लुक दें। 

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।