स्टाइलिश दिखने के चक्कर में हम कई तरह की चीजें खरीदते हैं और इनपर काफी पैसे ख्र्च्ग कर देते हैं। वहीं कई बार जल्दबाजी करने के चक्कर में कई बार कहीं न कहीं अटककर पहनी हुई ड्रेस अचानक लास्ट मिनट में फट जाती है। ऐसे में कुछ मनपसन्द ड्रेस को हम फेंकना भी नहीं चाहते हैं और ऐसे फटा हुआ इसे पहन भी नहीं सकते हैं।
अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो गया है और आप इसे फिक्स करना चाहती हैं तो हम आज आपको बताने वाले हैं कुछ आसान हैक्स जो कुछ ही मिनटों में आपकी फटी हुई ड्रेस को फिक्स कर सकती हैं। साथ ही, बताएंगे आपको स्टाइलिश लुक देने के कुछ अमेजिंग टिप्स-
पैच वर्क आएगा काम
अगर ड्रेस का हिस्सा ज्यादा फट चुका है और उसे सिलने से कोई खास फायदा नहीं हो सकता, तो आप पैचवर्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप ड्रेस पर किसी सुंदर पैच या कढ़ाई का पैटर्न जोड़ सकती हैं, जो ड्रेस को नया रूप दे और फटी जगह को छिपा दे। कढ़ाई में आपको काफी तरह के फ्लोरल और कलरफुल ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें:Salwar Mohri Designs: सिंपल से सूट की सलवार में बनवाएं पैच और लेस वाली मोहरी डिजाइंस, मिलेगा फैंसी लुक
सुई और धागा और फैब्रिक टेप की लें मदद
अगर ड्रेस की जगह पर छोटा सा चीरा या फटने का निशान है, तो आप इसे हाथ से सिलाई करके ठीक कर सकती हैं। एक सुई और धागे का इस्तेमाल करके फटे हुए हिस्से को अच्छे से जोड़ लें। ध्यान रखें कि सिलाई सधी हुई हो, ताकि बाद में वह और न फटे। आप चाहें तो बाद में रफू भी इसे करवा सकती हैं। इसके आलावा इमरजेंसी के लिए आप फैब्रिक टेप की सहायता भी ले सकती हैं।
फैंसी लेस और रिबन करेगा फिक्स
अगर ड्रेस की फटी हुई जगह को छिपाना चाहती हैं तो आप उस हिस्से पर लेस, रिबन, या बीडवर्क से सजावट कर सकती हैं। यह न केवल फटे हुए हिस्से को कवर करेगा, बल्कि आपकी ड्रेस को नया और स्टाइलिश लुक भी देगा। आप चाहें तो डबल लेयर करके भी स्टाइलिश अंदाज में रिबन या लेस को लगा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Neck Line Designs: मॉडर्न दिखने के लिए चुनें नेकलाइन की ये डिजाइंस, ब्लाउज से लेकर सूट के साथ लगेगी बेस्ट
अगर आपको ब्राइडल लुक्स के लिए ये आइडियाज पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों