सलवार-सूट और कुर्ती तो हम सभी पहनते हैं और इसमें आजकल रेडीमेड डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। फैशन के बदलते दौर में भी रेडीमेड से ज्यादा सलवार-सूट और कुर्ती को हम सिलवाना पसंद करते हैं। इसमें सही नेकलाइन को चुनना बेहद जरूरी होता है।
बात अगर लेटेस्ट डिजाइन की करें तो इसमें फैंसी डिजाइन नेक लाइन आजकल ट्रेंड में है। तो आइये देखते हैं फैंसी डिजाइन की नेकलाइन के कुछ खास डिजाइंस। सूट के अलावा ब्लाउज के लिए भी नेकलाइन की खूबसूरत डिजाइंस देखने को मिल जाएंगी। साथ ही, बताएंगे इन्हें स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स-
की-होल नेक डिजाइन
मार्केट में आपको काफी तरह के डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे, लेकिन की-होल में आपको काफी स्टाइलिश लुक देखने को मिल जाएगा। इसे आप फ्रंट के अलावा ब्लाउज की बैक के लिए भी बनवा सकते हैं। चाहें तो इस तरह की नेक लाइन को फैंसी लुक देने के लिए बटन का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Kurti Neck Designs: मॉडर्न और फैंसी लुक देने में मदद करेंगे कुर्ती की नेक के ये लेटेस्ट डिजाइंस
वी-नेक डिजाइन गोटा-पट्टी नेकलाइन
आजकल सबसे ज्यादा वी-नेकलाइन को पसंद किया जाने लगा है। इसमें आप पतली लेस की जगह पर थोड़ाडीप तरह से नेकलाइनको डिजाइन कर सकते हैं। इसमें आप चौड़ी सिंपल लेस का इस्तेमाल करें। सिंपल सी लेस को डीप तरह से लगवाने से ही आपके सिंपल से कुर्ती और सूट लुक को एलेवेट करने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें:चौड़ी है गर्दन तो ये नेक डिजाइन आपके लिए रहेंगे बेस्ट
सिंगल शोल्डर नेकलाइन डिजाइन
सिंगल शोल्डर नेकलाइन देखने में बेहद मॉडर्न लुक देने का काम करती हैं। इस तरह की नेकलाइन खासकर प्लाजो सूट और बिना दुपट्टे वाले सूट के साथ में सबसे ज्यादा पहनना पसंद किया जाने लगा है। चाहें तो एक साइड की स्लीव्स के लिए आप कट वर्क या बेल स्टाइल स्लीव्स बनवा सकते हैं।
अगर आपको नेकलाइन की ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों