दुल्हन बनना हर एक लड़की का सपना होता है। ऐसे में हर लड़की चाहती है कि वो अपनी शादी में सबसे सुंदर लगे। इसलिए जल्द बनने वाली दुल्हनें अपने लिए बेहतरीन ज्वेलरी चुनना पसंद करती हैं। मगर कई बार जरूरी नहीं कि हमें अपनी मनपसंद ज्वेलरी पसंद आ जाए। कुछ ऐसी ही परेशानी ब्राइड्स को कभी न कभी देखनी पड़ती है। इसी क्रम में अगर जल्द बनने वाली ब्राइड्स को हाथ फूल डिजाइन नहीं समझ आ रही है तो ये आर्टिकल आपके लिए है। तो आईए जानते हैं कि दुल्हन अपने लिए हाथ फूल डिजाइन कैसे पसंद कर सकती हैं।
अगर आप ये तय नहीं कर पा रही हैं कि आपको किस तरह का हाथ फूल लेना है तो आप मार्केट में मौजूद अनेकों विकल्प देख सकती हैं। आजकल मार्केट में गोल्ड से लेकर डायमंड तक के हाथ फूल बड़ी आसानी से मिल जाते हैं। इसलिए ये आपको देखना है कि आप किस तरह का हाथ फूल लेना पसंद करेंगी। यही नहीं, आप चाहिए तो हाथ फूल की डिज़ाइन को पहनकर भी पसंद कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनने की हैं शौकीन तो दिल्ली की ये मार्केट हैं बेस्ट ऑप्शन
अगर आपके पास कोई हाथ फूल है और उसमें थोड़ा सा इनोवेशन कराना चाहती हैं तो बिल्कुल भी झिजके नहीं। आप अपनी पसंद का हाथ भी बड़े आराम से री-डिज़ाइन करवा सकती हैं। यही नहीं, आप चाहिए तो इसमें किसी न किसी मदद भी ले सकती हैं क्योंकि कई बार दूसरे लोग अच्छे आईडिया दे देते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:आपका सोना कहीं नकली तो नहीं, ऐसे करें Check
जब भी कोई ज्वेलरी लेने मार्केट में जाएं तो अपना बजट जरूर तय करें। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार हमें महंगी चीजें भी पसंद आ सकती हैं, लेकिन इससे हमारा बजट बिगड़ जाता है। इसलिए बजट तय करके ही हाथ फूल पसंद करेंगी तो शादी के लिए बजट नहीं बिगड़ेगा। साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखें कि आप जिस बजट में हाथ फूल देख रही हैं क्या वो उस प्राइज के लिए फिट बैठ रहा है या नहीं। दरअसल, कई बार हम ऐसी चीजें पसंद कर लाते हैं जो अपनी कीमत को सही से जस्टिफाई नहीं कर पातीं।
अगर आपको हाथ फूल की डिज़ाइन देखकर और उसे री-क्रिएट करवाना है तो आपको मार्केट ट्रेंड्स को देखना पड़ेगा। आप मार्केट में जाकर देखिए कि किस तरह की वैरायटी मौजूद है। आप सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह के डिज़ाइन को देखती रहिये। यही नहीं, आप बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी फॉलो कर सकती हैं। इससे आपको अपने लिए एक बेहतरीन डिज़ाइन जरूर मिलेगी।
उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। हमें इसके बारे में बताना ना भूलें।
Image Credit: amazon, shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।