herzindagi
how to design your old blouse pics

Style DIY: अपने पुराने ब्लाउज को 1 घंटे में दें नया लुक

अपने साधारण से दिखने वाले ब्‍लाउज को खुद ही डिजाइन करें और साड़ी के साथ कैरी करें। इस काम में आपका समय और पैसा दोनों ही कम लगेगा। 
Editorial
Updated:- 2023-11-09, 16:12 IST

साड़ी महंगी हो या फिर सस्‍ती उसका सारा ग्रेस ब्‍लाउज पर टिका होता है। कई बार ऐसे भी होता है कि साड़ी तो नई लगती रहती हैं, मगर ब्‍लाउज पुराना हो जाता है। ऐसे में साड़ी को नया लुक देने के लिए आप ब्‍लाउज के साथ कुछ एक्‍सपेरिमेंट कर सकती हैं। इसके लिए आपको ज्‍यादा पैसे और वक्‍त खर्च करने की जरूरत नहीं होती है। बस आपको इस बात का ध्‍यान रखना है कि पुराने ब्‍लाउज को नया लुक देते वक्‍त आप उसे इस तरह से तैयार करें कि वह साड़ी के ग्रेस को और भी ज्‍यादा बढ़ा दे। 

इसके लिए आपको ब्‍लाउज किसी डिजाइनर को देने की जरूरत नहीं हैं बल्कि आप खुद घर पर ही खुद से ब्‍लाउज को नया लुक दे सकती हैं। आज हम आपको इस आर्टिक में बताएंगे कि आप कैसे अपने पुराने ब्‍लाउज को नया लुक देने के लिए उसे डेकोरेट कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- गोल्डन कलर की साड़ी के साथ पहनें इन कलर्स के ब्लाउज, दिखेंगी स्टाइलिश

vintage saree blouse

गोटा पट्टी वर्क 

यदि आप सिल्‍क या रॉ सिल्‍क फैब्रिक के ब्‍लाउज को डेकोरेट करना चाहती हैं, तो आप उसमें गोट पट्टी वर्क कर सकती हैं। इसके लिए आपको रेडीमेड गोटा पट्टी वर्क वाली लेस मिल जाएगी या आप गोटे की कटिंग करके उसे फैब्रिक ग्‍लू की मदद से ब्‍लाउज के ऊपर चिपकाएं। 

ऐसा करने से पहले ही आप ब्‍लाउज में पेनसिल से डिजाइन बना लें और फिर उसी पर कटिंग को चिपकाएं। यह काम करने में आपको मुश्किल से 40 से 50 मिनट ही लगेंगे। फिर आप कुछ देर के लिए इसे सूखने दें और फिर आप ब्‍लाउज को साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- स्टेटमेंट लुक पाने के लिए खास हैं ब्लाउज के ये डिजाइंस, मिलेगा स्टाइलिश लुक

blouse style book

मोती वर्क 

ब्‍लाउज में मोती वर्क करके भी आप उसे पुराने से नया बना सकती हैं। आपको बाजार में मोती वर्क वाली लेस आदि मिल जाएंगी और आप लेस को ब्‍लाउज की नेकलाइन, स्‍लीव्‍ज और बैक साइड पर लगा सकती हैं। 

आप चाहें तो फैब्रिक ग्‍लू से भी इस लेस को चिपका सकती हैं। ब्‍लाउज पर अगर आप मोती वर्क कर रही हैं, तो उसके लिए आपके ब्‍लाउज का फैब्रिक मोटा होना चाहिए। आप रॉ सिल्‍क या फिर वेल्‍वेट फैब्रिक वाले ब्‍लाउज में यह काम कर सकती हैं। 

इस तरह के ब्‍लाउज में आपको पहले से ही कप्‍स लगा लेने चाहिए क्‍योंकि, इससे ब्‍लाउज में स्टिफनेस आती है और ब्‍लाउज की फिटिंग भी अच्‍छी होती है। 

स्‍टोन वर्क 

अगर आपकी साड़ी प्‍लेन है और आप उसके साथ हैवी वर्क वाला ब्‍लाउज पहनने मन बना रही हैं, तो किसी सिंपल लुक वाले ब्‍लाउज में आपको स्‍टोन वर्क करना चाहिए। बाजार में आपको स्‍टोन वर्क वाली लेस और पैच दोनों मिल जाएंगे। आप साटन, सिल्‍क और रॉसिल्‍क आदि फैब्रिक में यह वर्क कर सकती हैं। 

आपको बड़े और छोटे दोनों आकार के स्‍टोन बाजार में मिल जाएंगे। साथ ही आपको बाजार में कलरफुल स्‍टोन मिलेंगे, जो आप अपने ब्‍लाउज में ग्‍लू से भी लगा सकती हैं या फिर सुई धागे से उसे स्टिच भी कर सकती हैं। 

इस तरह के ब्‍लाउज थोड़े हैवी हो जाते हैं, इसलिए आपको इनके साथ प्‍लेन और लाइटवेट साड़ी पहननी चाहिए। 

how to design your old blouse quickly

हैंड पेंटिंग 

अगर आप पेंटिंग में माहिर हैं तो आप अपने ब्‍लाउज में पेंटिंग भी कर सकती हैं। इसके लिए आपके पास गफ कॉटन का ब्‍लाउज होना चाहिए, जिस पर आप फैब्रिक कलर्स से पेंट कर सकती हैं। इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको पहले पेंसिल की मदद से ब्‍लाउज में डिजाइन बना लेनी है और फिर पेंट ब्रश की मदद से पेंटिंग बनानी है। 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए आर्टिकल के ऊपर आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं कि आपको और किस तरह के फैशन टिप्‍स को जानने में रुचि है। हमसे जुड़े रहें पढ़ते रहें हरजिंदगी। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।