एक महिला को सही फुटवियर दे दिए जाएं तो वह दुनिया जीत सकती है! यह किसी को अच्छा महसूस कराने के लिए सिर्फ एक फ्रेज नहीं है, बल्कि सच है। अच्छी सैंडल्स, शूज, हील्स हो तो आप कॉन्फिडेंट फील करती हैं। अच्छे शूज आपको दूसरों से अलग दिखाते हैं।
फुटवियर खरीदते वक्त बस यही ध्यान रखना चाहिए कि वह आपके लिए कंफर्टेबल हो और जब आप किसी फुटवियर में कंफर्टेबल होती हैं तो वॉक से लेकर टॉक तक सब बढ़िया होता है। फिर आते हैं न्यूड शेड्स के शूज जो ज्यादातर स्किन टोन पर अच्छे लगते हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर आप अपने स्किन टोन के हिसाब से न्यूड शूज पहनते हैं, तो यह आपकी खूबसूरती को और भी एन्हांस कर सकता है।
स्किन टोन के हिसाब से सही न्यूज शूज कैसे चुनना है, आइए आज इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करें।
इसे भी पढ़ें : फुटवियर खरीदते समय हम सभी करते हैं यह गलतियां, जानिए
क्या है आपका अंडरटोन?
अगर आपको स्किन टोन पता है, तो यह जान लें कि यह अंडर टोन्स से अलग होता है। यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है और प्रमुख रूप से दो कैटेगरी हैं- वॉर्म और कूल अंडर टोन्स। अगर आपको अपना अंडर टोन नहीं पता तो इसके लिए व्हाइट रंग के आउटफिट को पहनकर देखें। अगर आपकी त्वचा चमकती है, तो कूल अंडरटोन है और अगर त्वचा सामान्य लगती है, तो वह वॉर्म अंडरटोन है। अंडर टोन्स पता लगाने का दूसरा तरीका यह है कि आप अपनी नसों पर गौर करें। कलाई पर अपनी नसों को देखें। अगर वह हरे रंग की हैं तो वॉर्म अंडरटोन है और ब्लू रंग की नसें कूल अंडरटोन की होती हैं।
लाइट या पेल स्किन के लिए ब्लश टोन में चुनें शूज
अगर आपकी लाइट स्किन या जिसे पेल स्किन कहते हैं, वो है और अंडरटोन थोड़ा पीला है तो फिर आपको न्यूड शूज चुनते वक्त खास ध्यान देना चाहिए। ऐसे स्किन टोन पर आपको ब्लश टोन के हील्स, सैंडल, शूज आदि ट्राई करने चाहिए। यह आपकी स्किन पर अलग नहीं दिखता है और आपके स्किन टोन को कॉम्प्लिमेंट भी करेगा।
इसे भी पढ़ें :फ्लैट सैंडल्स को अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करने के लिए यहां से लें आइडियाज
अगर लाइट स्किन और वॉर्म अंडरटोन के लिए बेज न्यूड शूज
वॉर्म अंडरटोन में पीच, येलो, गोल्डन का टच होता है। अपनी कलाई के अंदर की नसों पर एक नज़र डालें। क्या वे अधिक नीले या हरे दिखाई देते हैं? यदि आपकी नसें अधिक नीली दिखाई देती हैं, तो आप कूल-टोन्ड हैं, लेकिन यदि आपको अधिक हरा दिखाई देता है, तो आप वार्म-टोन्ड हैं। ऐसे अंडरटोन स्किन पर बेज या पिंकिश टिंट वाले न्यूड शूज शानदार लगते हैं।
वॉर्म और डार्क स्किन टोन के लिए ब्राउन न्यूड शूज
क्या आपकी स्किन का टोन थोड़ा डार्क है और वॉर्म स्किन टोन है, तो आपको शूज चुनते वक्त ध्यान जरूर रखना चाहिए। ऐसे स्किन टोन पर विशेष रूप से ब्राउन टिंट्स के शूज या हील्स शानदार लगते हैं। डर्टी पिंक रंग में न्यूड ऐसा दूसरा रंग है, जो डार्क स्किन टोन वाली महिलाओं को जरूर ट्राई करना चाहिए।
न्यूट्रल ऑप्शन में चुनें एनिमल प्रिंट्स
क्या आप अपनी स्किन का टोन या अंडर टोन नहीं समझ पा रही हैं? या आपको किसी विशेष रंग के फुटवियर नहीं पहनने हैं । अगर आप इसके लिए श्योर नहीं हैं, तो फिर आप एनिमल प्रिंट्स को ट्राई कर सकती हैं। ऐसे फुटवियर लेग-लेंथनिंग न्यूट्रल हो सकते हैं, अगर आपकी स्किन टोन वैरी करती रहती है तो भी यह अच्छा ऑप्शन है और आपके हर आउटफिट पर खूब जंचते भी हैं।
आपकी स्किन टोन क्या है, इसके हिसाब से आप भी अपने लिए अच्छे शेड्स में फुटवियर चुन सकती हैं और उन्हें कॉन्फिडेंटली फ्लॉन्ट करें।
हमें उम्मीद है कि इस जानकारी के बाद आप भी अपने लिए सही न्यूड शूज चुन सकेंगी। अगर यह लेख आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और फैशन से संबंधी आर्टिकल के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।
Recommended Video
Image Credit: google searches, freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों