खूबसूरत दिखने के लिए गोल्डन बॉर्डर साड़ी के साथ स्टाइल करें ये इयररिंग्स

अगर आप गोल्डन बॉर्डर साड़ी पहन रही हैं तो इसको और यूनिक दिखाने के लिए यहां बताए गए इयररिंग्स डिजाइन को स्टाइल कर सकती हैं।

Golden border saree earring designs

कई बार ऐसा होता है कि, जब हम कोई आउटफिट खरीदते हैं तो ये नहीं सोचते ही जब इसे पहनेंगे तो किस तरह की ज्वेलरी इसके साथ स्टाइल हो सकती हैं। इस बात का पता हमें तब लगता है जब हम उसे स्टाइल करते हैं, तब दिमाग में आता है कि, कौन सी ज्वेलरी पहने जो दिखने में स्टाइलिश और यूनिक लुक क्रिएट करे।

गोल्डन बॉर्डर साड़ी को आप पहन रही हैं तो इसके साथ आपको इयरिंग्स को पेयर करना होगा, जो दिखने में सुंदर हो। ऐसे में आप यहां बताए गए डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। ये गोल्डन बॉर्डर साड़ी के साथ काफी अच्छे लगते हैं।

गोल्डन ड्रॉप इयररिंग्स

Golden drop earrings

गोल्डन कलर इयररिंग्स ज्यादातर हर आउटफिट के साथ अच्छे से पेयर हो जाते हैं। ऐसे में अगर आपकी साड़ी में गोल्डन बॉर्डर है तो इसके लिए आप गोल्डन कलर चूज कर सकती हैं। इसमें आप ड्रॉप इयररिंग्स के डिजाइन को पेयर कर सकती हैं। इसमें आप सिंपल गोल्डन पर्ल वाले ड्रॉप इयररिंग्स को स्टाइल करें। ये देखने में सिंपल होते हैं लेकिन पहनने के बाद हैवी लुक देते हैं। इसे आप लहंगे के साथ भी पेयर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Jewellery Tips : अपनी प्लेन साड़ी के साथ ट्राई करें ये ज्वेलरी डिजाइन, दिखेंगी लाजवाब

चांद बालियां

Chand baliyan

आजकल बालियों का ट्रेंड फिर से वापस आ गया है। खासकर चांद बालियों (चांद बालियों के डिजाइन) का ट्रेंड दोबारा आ गया हैं। ये दिखने में काफी खूबसूरत होती है। आप इसे गोल्डन या फिर ग्रीन पर्ल डिजाइन में खरीदकर पहन सकती हैं। गोल्डन बॉर्डर साड़ी के साथ ये काफी अच्छी लगेंगी। इस तरह के इयररिंग्स को आप शादी या फिर फेस्टिवल सीजन पर पहन सकती हैं।

टिप्स: इस डिजाइन के इयररिंग्स को आप सूट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

डोम शेप झूमके

Dome jhuma earrings

गोल्डन बॉर्डर साड़ी के साथ कुछ ही कलर हैं जो अच्छे से जाते हैं। ऐसे में आप झुमकी डिजाइन की इयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं। ये आपके ट्रेडिशनल लुक को सुंदर बनाते हैं साथ ही दिखने में काफी रॉयल लगते हैं। इसे आप ऑनलाइन और मार्केट से जाकर खरीद सकती हैं।

टिप्स: अगर आपका फेस लंबा है तो ऐसे में आप लॉन्ग इयररिंग्स डिजाइन को भी गोल्डन बॉर्डर साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: मोस्ट स्टाइलिश हूप ईयररिंग्स का फैशन है एवरग्रीन

गोल्डन बॉर्डर साड़ी के साथ आप अलग-अलग तरह के नेकलेस भी पेयर कर सकती हैं, और यूनिक लुक क्रिएट कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Myntra/ Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP