सिंपल ब्लाउज पर खूब जचेंगे हैवी लटकन के ये डिजाइन्स

केवल लटकन से ही आप अपने सिंपल ब्लाउज को डिजाइनर लुक दे सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-09-08, 19:30 IST
heavy latkan designs for simple blouse

ब्लाउज के साथ लटकन का फैशन बेहद पुराना है। महिलाएं आज तक इस ट्रेंड को फॉलो कर रही हैं। हालांकि, पहले मार्केट में केवल कुछ ही प्रकार के लटकन मिलते थे, जिसे महिलाएं हर तरह के ब्लाउज या सूट के साथ लगवाती थीं। धीरे-धीरे मार्केट में लटकन के ढेरों डिजाइन आने लगे,जिससे अब वह अपनी ड्रेस के हिसाब से लटकन खरीद सकती हैं।

कई महिलाएं सिंपल ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में उनके दिमाग में सवाल आता है कि इसे सुंदर कैसे बनाया जाए? आप इसके लिए हैवी लटकन का ऑप्शन चुन सकती हैं। आज हम आपके लिए लटकन के बेहतरीन डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें देख हर कोई आपकी पसंद की तारीफ जरूर करेगा।

कस्टमाइज्ड लटकन

customized latkan design for simple blouseआजकल कस्टमाइज्ड लटकन का फैशन ट्रेंड में है। आप सिंपल ब्लाउज के साथ इस तरह का लटकन अटैच करवा सकती हैं। आप चाहें तो अपने पति का नाम भी लिखवा सकती हैं।

फोटो में नजर आ रहे लटकन में शैल्स लगे हैं, जिसके कारण यह बेहद सुंदर लग रहा है। आपको इसमें कोई भी कलर मिल जाएगा, जैसा की इस लटकन में बीच में गोल डिजाइन है, यह आपके ब्लाउज को अट्रैक्टिव लुक देगा। यह लटकन आपको पर्ल में भी मिल जाएगा।

मिरर वर्क लटकन

mirror work latkan designलटकन में मिरर वर्क सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। यह सिंपल ब्लाउज को अट्रैक्टिव बनाने के लिए बेहतरीन लटकन डिजाइन है। इसमें आपको सिंगल से लेकर ट्रिपल मिरर डिजाइन मिलेंगे। इसमें मिरर के साथ हैंगिंग्स होती हैं, जिससे लटकन बेहद सुंदर लगता है। इस तरह के लटकन के साथ बैकलेस वी नेक खूब जंचता है। इससे आपको साड़ी में मॉर्डन लुक मिलेगा। इस लटकन को आप भी किसी कलर के ब्लाउज के साथ अटैच करवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:सिंपल साड़ी के साथ लटकन वाले ब्लाउज के ये डिजाइन लगाएंगे आपकी खूबसूरती में चार चांद

स्टोन डिजाइन लटकन

stone latkan designयह लटकन डिजाइन आपके ब्लाउज को ट्रेडिशनल लुक देगा। इसमें ज्यादातर मोती लगे होते हैं। इसके लिए ब्लाउज में 2-3 डोरी लगवाएं। फिर तीनों डोरी पर लटकन लगवाने से ब्लाउज बेहद सुंदर और यूनिक लगेगा। (लेटेस्ट सूट डिजाइन)

इसे भी पढ़ें:ब्लाउज के ये लेटेस्ट हाफ स्लीव डिजाइन देंगे आपको स्टाइलिश लुक, इस तरह करें कैरी

ग्रीन टैशल लटकन

tassel latkan design

आपने इस तरह के ईयररिंग्स देखे होंगे। लटकन में भी यह डिजाइन बहुत पॉपुलर हो रहा है। हालांकि, यह लटकन बेहद सिंपल है। ब्लाउज के लिए एकदम बेस्ट है। मार्केट में आपको इसके डिफरेंट कलर और डिजाइन मिल जाएंगे।

इन बातों का रखें ध्यान

  • लटकन खरीदते वक्त उसकी क्वालिटी पर भी ध्यान दें। कई लटकन चुभने वाले होते हैं, जिससे एलर्जी हो सकती है।
  • कलरफुल लटकन खरीदें। यह आपके ज्यादातर ब्लाउज के साथ मैच करेगा।
  • आपको ब्लाउज डिजाइन पर भी खास ध्यान देना चाहिए। इसके हिसाब से भी लटकन खरीदें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP