Hartalika Teej 2024 Chanderi Saree: हरतालिका तीज के मौके पर पहनें चंदेरी साड़ी की ये खूबसूरत डिजाइंस, पति की टिक जाएंगी आप पर निगाहें

साड़ी को स्टाइल करने के लिए आपको अपनी बॉडी टाइप का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड का खास ख्याल रखें।

chanderi saree

साड़ी रोजाना से लेकर हर शादी या तीज-त्योहार के मौके पर पहनीं जाती है। वहीं साड़ी की ड्रेपिंग से लेकर डिजाइन तक में कई चीजें देखने को मिल जाएंगी। बदलते फैशन के दौर में आजकल चंदेरी डिजाइन की साड़ियों को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

chanderi silk saree

हरतालिका तीज आने वाली है और इस मौके पर चंदेरी साड़ी देखने में फैंसी और पहनने में आरामदायक ऑप्शन साबित हो सकता है। तो आइये देखते हैं चंदेरी साड़ी के नए डिजाइंस, जिन्हें आप हरतालिका तीज के मौके पर पहन सकती हैं। साथ ही, बताएंगे इन बताएंगे इन साड़ी लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स-

लेस डिजाइन चंदेरी साड़ी

orange chanderi saree

लेस वाली साड़ी में आपको गोटा-पट्टी वर्क से लेकर सिंपल डिजाइन की सिल्वर कलर लेस वाली साड़ी को भी चुन सकती हैं। इस तरह की खूबसूरत साड़ी आपको मार्केट में 2,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। फैंसी लुक के लिए लेस में आपको बारीकी से किए हुए कढ़ाई वाले डिजाइंस देखने को भी मिल जाएंगे।

lace saree ()

HZ Tip: इस तरह की खूबसूरत साड़ी के साथ में आप डबल दुपट्टा लुक को स्टाइल किया जा सकता है।

फ्लोरल डिजाइन चंदेरी साड़ी

फ्लोरल साड़ी देखने में बेहद एलिगेंट लुक देने में मदद करता है। इस तरह की साड़ी में आपको ज्यादातर पेस्टल कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएंगे। पार्टी वियर लुक के लिए इस तरह की फैंसी साड़ी बेहद खूबसूरत लुक देने का काम करती हैं।

floral chanderi saree

HZ Tip: इस तरह की खूबसूरत साड़ी के साथ में आप बालों में गजरा स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Saree For 40 Plus: 40 की उम्र में दिखना है तो स्टाइलिश रानी मुखर्जी की तरह स्टाइल करें साड़ी

बॉर्डर डिजाइन चंदेरी साड़ी

border chanderi saree

बॉर्डर के डिजाइन वाली प्लेन साड़ियां आजकल काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इसमें आपको कलमकारी, प्रिंटेड, कढ़ाई वर्क जैसे कई तरह के डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में 1,500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह की खूबसूरत साड़ी के साथ आप हैवी नेकपीस को स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें:Cotton Saree for Office: ऑफिस के लिए बेस्ट हैं कॉटन की ये साड़ियां, देखें डिजाइंस की खूबसूरत तस्वीरें

अगर आपको साड़ी के ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: taneira, kalkifashion,

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP